{"_id":"697920281b018e4ee601b974","slug":"alleged-swami-arrested-for-raping-a-young-woman-rishikesh-news-c-5-1-drn1046-888657-2026-01-28","type":"story","status":"publish","title_hn":"Rishikesh News: युवती के साथ दुष्कर्म का आरोपी कथित स्वामी गिरफ्तार","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Rishikesh News: युवती के साथ दुष्कर्म का आरोपी कथित स्वामी गिरफ्तार
संवाद न्यूज एजेंसी, ऋषिकेश
Updated Wed, 28 Jan 2026 01:59 AM IST
विज्ञापन
विज्ञापन
स्वयं को आध्यात्मिक गुरु व प्राणायाम से बीमारियों को ठीक करने का दावा करने वाले दिल्ली निवासी एक तथाकथित स्वामी को कोतवाली पुलिस ने युवती से दुष्कर्म के आरोप में गिरफ्तार किया है। युवती ने कथित स्वामी पर नशीला पदार्थ खिलाकर दुष्कर्म करने का आरोप लगाया था।
पीड़ित युवती ने पुलिस को बताया कि यू ट्यूब पर उसने स्वामी राजविभू उर्फ राजीव रंजन निवासी सी 506, महालक्ष्मी अपार्टमेंट सेक्टर 2, द्वारिका नई दिल्ली के वीडियो देखे थे। वीडियो से प्रभावित होकर उसने स्वामी राजविभू का ऑनलाइन कोर्स ज्वाइन किया और राजविभू को गुरु मानकर उसे फॉलो करने लगी।
स्वामी के पहनावे और बातों से प्रभावित होकर उसने अपनी व्यक्तिगत समस्याएं साझा की तो राजविभू ने अपना मोबाइल नंबर देकर संपर्क करने को कहा। बीते 4 मार्च को राजविभू ने उसके शरीर में कुछ दोष बताकर कुछ दवाइयां खाने को दी, जिससे उसकी तबीयत खराब हो गई।
राजविभू उसे हरिद्वार रोड स्थित एक होटल में ले गया और उसके साथ दुष्कर्म किया। पीड़िता ने बताया कि तबीयत अत्यधिक खराब होने के कारण वह विरोध करने में असमर्थ थी। 5 मार्च को राजविभू ने उसे फिर फोन किया और भावुक होकर कहा कि हमारा पिछले दो जन्मों का रिश्ता है और विवाह का प्रस्ताव रखा।
6 मार्च को राजविभू ने उसे कॉल कर वीरभद्र स्थित एक मंदिर में बुला कर उसकी मांग भर दी। पीड़िता ने पुलिस को बताया कि इसके बाद कई बार मेरा शारीरिक शोषण किया। राजविभू ने उसे अपनी सीक्रेट पत्नी बनने को कहा। पीड़िता ने बताया कि अब राजविभू उसे जान से मारने की धमकी दे रहा है। कोतवाली के प्रभारी निरीक्षक केसी भट्ट ने बताया कि पीड़िता की शिकायत पर प्राथमिकी दर्ज कर आरोपी को दिल्ली से गिरफ्तार कर लिया गया है।
Trending Videos
पीड़ित युवती ने पुलिस को बताया कि यू ट्यूब पर उसने स्वामी राजविभू उर्फ राजीव रंजन निवासी सी 506, महालक्ष्मी अपार्टमेंट सेक्टर 2, द्वारिका नई दिल्ली के वीडियो देखे थे। वीडियो से प्रभावित होकर उसने स्वामी राजविभू का ऑनलाइन कोर्स ज्वाइन किया और राजविभू को गुरु मानकर उसे फॉलो करने लगी।
विज्ञापन
विज्ञापन
स्वामी के पहनावे और बातों से प्रभावित होकर उसने अपनी व्यक्तिगत समस्याएं साझा की तो राजविभू ने अपना मोबाइल नंबर देकर संपर्क करने को कहा। बीते 4 मार्च को राजविभू ने उसके शरीर में कुछ दोष बताकर कुछ दवाइयां खाने को दी, जिससे उसकी तबीयत खराब हो गई।
राजविभू उसे हरिद्वार रोड स्थित एक होटल में ले गया और उसके साथ दुष्कर्म किया। पीड़िता ने बताया कि तबीयत अत्यधिक खराब होने के कारण वह विरोध करने में असमर्थ थी। 5 मार्च को राजविभू ने उसे फिर फोन किया और भावुक होकर कहा कि हमारा पिछले दो जन्मों का रिश्ता है और विवाह का प्रस्ताव रखा।
6 मार्च को राजविभू ने उसे कॉल कर वीरभद्र स्थित एक मंदिर में बुला कर उसकी मांग भर दी। पीड़िता ने पुलिस को बताया कि इसके बाद कई बार मेरा शारीरिक शोषण किया। राजविभू ने उसे अपनी सीक्रेट पत्नी बनने को कहा। पीड़िता ने बताया कि अब राजविभू उसे जान से मारने की धमकी दे रहा है। कोतवाली के प्रभारी निरीक्षक केसी भट्ट ने बताया कि पीड़िता की शिकायत पर प्राथमिकी दर्ज कर आरोपी को दिल्ली से गिरफ्तार कर लिया गया है।

कमेंट
कमेंट X