{"_id":"6979253e3eca661c380b7e2c","slug":"crazy-tourism-fair-is-filled-with-colourful-programmes-rishikesh-news-c-5-1-drn1046-888664-2026-01-28","type":"story","status":"publish","title_hn":"Rishikesh News: रंगारंग कार्यक्रमों से महका क्रेजी पर्यटन मेला","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Rishikesh News: रंगारंग कार्यक्रमों से महका क्रेजी पर्यटन मेला
संवाद न्यूज एजेंसी, ऋषिकेश
Updated Wed, 28 Jan 2026 02:21 AM IST
विज्ञापन
क्रेजी पर्यटन एवं विकास मेले में प्रस्तुति देते छात्र- स्रोत-आयोजक
- फोटो : विश्वविद्यालय
विज्ञापन
क्रेजी पर्यटन एवं विकास मेले में चौथे दिन ओपन वॉलीबाल, समूह नृत्य, ओपन रंगोली, मेहंदी प्रतियोगिता में प्रतिभागियों ने बढ़-चढ़कर प्रतिभाग किया। लोकगायक विनोद सती, अन्नू रावत, अमन खरोला, धनराज शौर्य और सोनम सुरवंदिता के गीतों पर देर रात दर्शक झूमते रहे।
ढालवाला स्थित आरएमआई ग्राउंड में आयोजित सात दिवसीय क्रेजी पर्यटन एवं विकास मेला में चौथे दिन ओपन वॉलीबाल प्रतियोगिता आयोजित की गई। प्रतियोगिता का शुभारंभ पालिका अध्यक्ष नीलम बिजल्वाण, जिला पंचायत सदस्य हुकुम सिंह भंडारी, गजेंद्र राणा ने संयुक्त रूप से किया।
लोकगायक विनोद सती, अन्नू रावत, अमन खरोला, धनराज शौर्य और सोनम सुरवंदिता के गढ़वाली गीतों पर देर रात तक दर्शक झूमते रहे। मेला परिसर में विद्यालयों के छात्र-छात्राओं के साथ सामूहिक ध्वजारोहण किया गया।
इस अवसर पर पूर्व पालिकाध्यक्ष शिवमूर्ति कंडवाल, रमावल्लभ भट्ट, दिनेश व्यास, शीशपाल सजवाण, नगर पंचायत स्वर्गाश्रम जौंक की अध्यक्ष बिंदिया अग्रवाल, मीना खाती, गजेंद्र खाती, हिमांशु बिजल्वाण आदि उपस्थित रहे।
Trending Videos
ढालवाला स्थित आरएमआई ग्राउंड में आयोजित सात दिवसीय क्रेजी पर्यटन एवं विकास मेला में चौथे दिन ओपन वॉलीबाल प्रतियोगिता आयोजित की गई। प्रतियोगिता का शुभारंभ पालिका अध्यक्ष नीलम बिजल्वाण, जिला पंचायत सदस्य हुकुम सिंह भंडारी, गजेंद्र राणा ने संयुक्त रूप से किया।
विज्ञापन
विज्ञापन
लोकगायक विनोद सती, अन्नू रावत, अमन खरोला, धनराज शौर्य और सोनम सुरवंदिता के गढ़वाली गीतों पर देर रात तक दर्शक झूमते रहे। मेला परिसर में विद्यालयों के छात्र-छात्राओं के साथ सामूहिक ध्वजारोहण किया गया।
इस अवसर पर पूर्व पालिकाध्यक्ष शिवमूर्ति कंडवाल, रमावल्लभ भट्ट, दिनेश व्यास, शीशपाल सजवाण, नगर पंचायत स्वर्गाश्रम जौंक की अध्यक्ष बिंदिया अग्रवाल, मीना खाती, गजेंद्र खाती, हिमांशु बिजल्वाण आदि उपस्थित रहे।

कमेंट
कमेंट X