{"_id":"697920ecb5cc311948011d48","slug":"silent-procession-and-grand-rally-on-february-2-rishikesh-news-c-5-1-drn1046-888659-2026-01-28","type":"story","status":"publish","title_hn":"Rishikesh News: 2 फरवरी को मौन जुलूस और महारैली","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Rishikesh News: 2 फरवरी को मौन जुलूस और महारैली
संवाद न्यूज एजेंसी, ऋषिकेश
Updated Wed, 28 Jan 2026 02:02 AM IST
विज्ञापन
बापूग्राम में उमड़ी स्थानीय लोगों की भीड़। स्रोत जागरूक पाठक।
विज्ञापन
बापूग्राम स्थित भूमियाल देवता मंदिर के समीप आयोजित जनसभा में बापूग्राम बचाओ संघर्ष समिति के पदाधिकारी और क्षेत्रीय लोगों ने 2 फरवरी को विशाल मौन जुलूस और महारैली का आह्वान किया है। रैली सुबह 10 बजे आईडीपीएल हॉकी मैदान से शुरू होकर तहसील परिसर में समाप्त होगी। क्षेत्रीय लोग एसडीएम के माध्यम से देश के प्रधानमंत्री को एक पत्र भेजेंगे।
समिति के पदाधिकारियों ने कहा कि इस पत्र और आंदोलन का मुख्य उद्देश्य है कि सभी पीड़ित परिवारों को अपनी जमीन और मकान का मालिकाना हक मिले। क्षेत्र को विधिवत राजस्व ग्राम घोषित किया जाए और खाता खतौनी की प्रक्रिया पूरी कर इसे वन विभाग के डर से हमेशा के लिए मुक्त किया जाए। यह लड़ाई सिर्फ एक घर की नहीं, बल्कि हजारों परिवारों के भविष्य की है। यह प्रदर्शन पूरी तरह से शांतिपूर्ण और अनुशासित रहेगा। यह एक मौन जुलूस होगा। हमें अपनी संख्या और एकजुटता से प्रशासन को जगाना है, न कि कानून व्यवस्था को बिगाड़ना है।
Trending Videos
समिति के पदाधिकारियों ने कहा कि इस पत्र और आंदोलन का मुख्य उद्देश्य है कि सभी पीड़ित परिवारों को अपनी जमीन और मकान का मालिकाना हक मिले। क्षेत्र को विधिवत राजस्व ग्राम घोषित किया जाए और खाता खतौनी की प्रक्रिया पूरी कर इसे वन विभाग के डर से हमेशा के लिए मुक्त किया जाए। यह लड़ाई सिर्फ एक घर की नहीं, बल्कि हजारों परिवारों के भविष्य की है। यह प्रदर्शन पूरी तरह से शांतिपूर्ण और अनुशासित रहेगा। यह एक मौन जुलूस होगा। हमें अपनी संख्या और एकजुटता से प्रशासन को जगाना है, न कि कानून व्यवस्था को बिगाड़ना है।
विज्ञापन
विज्ञापन

कमेंट
कमेंट X