{"_id":"697921a1471a9ef45e016f78","slug":"the-cms-convoy-passed-over-the-broken-wall-rishikesh-news-c-5-1-drn1046-888660-2026-01-28","type":"story","status":"publish","title_hn":"Rishikesh News: टूटे पुश्ते के ऊपर से गुजर गया सीएम का काफिला","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Rishikesh News: टूटे पुश्ते के ऊपर से गुजर गया सीएम का काफिला
संवाद न्यूज एजेंसी, ऋषिकेश
Updated Wed, 28 Jan 2026 02:05 AM IST
विज्ञापन
रविवार को सात मोड़ पर इस टूटे पुश्ते के ऊपर से गुजर गया सीएम का काफिला- संवाद
विज्ञापन
छह माह बीत गए, लेकिन लोक निर्माण विभाग ऋषिकेश सात मोड़ के पास टूटा पुश्ता नहीं लगा पाया। यहां पर लोनिवि ऋषिकेश ने टूटे पुश्ते के ऊपर टिनशेड लगा रखा है। हर दिन इस मोड़ पर अनहोनी की आशंका बनी रहती है। रविवार की रात को इस टूटे पुश्ते के ऊपर से सीएम का काफिला गुजर गया।
बरसात में (अगस्त) ऋषिकेश-देहरादून रोड पर बड़कोट बैंड से पहले सात मोड़ पर एक पुश्ता टूट गया था। इस मोड़ पर लोनिवि अभी तक पुश्ता निर्माण नहीं कर पाया है। जबकि इस व्यस्ततम रोड पर स्थानीय लोगों के साथ ही विभागीय इंजीनियर, विभागीय सचिव, जिलाें के डीएम भी आवाजाही करते हैं।
स्थानीय लोग भी इस पुश्ते के निर्माण की मांग कर रहे हैं, लेकिन पुश्ता नहीं लगा। रविवार की रात को मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी इसी रास्ते श्री भरत मंदिर समिति की ओर से आयोजित वसंतोत्सव की भजन संध्या में शामिल हुए। मुख्यमंत्री रात को आठ बजे ऋषिकेश स्थित कार्यक्रम स्थल पर पहुंचे। करीब नौ बजे सात मोड़ पर इस टूटे हुए पुश्ते के ऊपर से उनका काफिला गुजर गया।
-- -
सड़क हुई ऊंची, पैराफिट नीचे
ऋषिकेश से बड़कोट बैंड 10 किलोमीटर का सफर जोखिम भरा है। इस क्षेत्र में सड़क ऊंची है और पैराफिट नीचे हैं। रोड के किनारे से साइनबोर्ड गायब है। डिवाइडरों के मध्य जो रिफ्लेक्टर पोल लगे हैं वह फीके पड़ चुके हैं।-- --
कोट-
लोनिवि की ओर से सात मोड़ पर पुश्ता लगाने के लिए शासन को प्रस्ताव भेजा गया था, लेकिन बजट उपलब्ध न होने के कारण पुश्ता नहीं लग पाया। इस रोड को एनएचएआई के हैंडओवर करने की प्रक्रिया गतिमान हैं, इसलिए भी टूटे पुश्ते नहीं लग पा रहे हैं। - बीएन द्विवेदी, ईई, लोनिवि ऋषिकेश
Trending Videos
बरसात में (अगस्त) ऋषिकेश-देहरादून रोड पर बड़कोट बैंड से पहले सात मोड़ पर एक पुश्ता टूट गया था। इस मोड़ पर लोनिवि अभी तक पुश्ता निर्माण नहीं कर पाया है। जबकि इस व्यस्ततम रोड पर स्थानीय लोगों के साथ ही विभागीय इंजीनियर, विभागीय सचिव, जिलाें के डीएम भी आवाजाही करते हैं।
विज्ञापन
विज्ञापन
स्थानीय लोग भी इस पुश्ते के निर्माण की मांग कर रहे हैं, लेकिन पुश्ता नहीं लगा। रविवार की रात को मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी इसी रास्ते श्री भरत मंदिर समिति की ओर से आयोजित वसंतोत्सव की भजन संध्या में शामिल हुए। मुख्यमंत्री रात को आठ बजे ऋषिकेश स्थित कार्यक्रम स्थल पर पहुंचे। करीब नौ बजे सात मोड़ पर इस टूटे हुए पुश्ते के ऊपर से उनका काफिला गुजर गया।
सड़क हुई ऊंची, पैराफिट नीचे
ऋषिकेश से बड़कोट बैंड 10 किलोमीटर का सफर जोखिम भरा है। इस क्षेत्र में सड़क ऊंची है और पैराफिट नीचे हैं। रोड के किनारे से साइनबोर्ड गायब है। डिवाइडरों के मध्य जो रिफ्लेक्टर पोल लगे हैं वह फीके पड़ चुके हैं।
कोट-
लोनिवि की ओर से सात मोड़ पर पुश्ता लगाने के लिए शासन को प्रस्ताव भेजा गया था, लेकिन बजट उपलब्ध न होने के कारण पुश्ता नहीं लग पाया। इस रोड को एनएचएआई के हैंडओवर करने की प्रक्रिया गतिमान हैं, इसलिए भी टूटे पुश्ते नहीं लग पा रहे हैं। - बीएन द्विवेदी, ईई, लोनिवि ऋषिकेश

कमेंट
कमेंट X