{"_id":"697a6d05ae60dabdff017343","slug":"the-people-of-bairagarh-warned-of-a-hunger-strike-rishikesh-news-c-5-1-drn1046-889447-2026-01-29","type":"story","status":"publish","title_hn":"Rishikesh News: बैरागढ़ के लोगों ने दी भूख हड़ताल की चेतावनी","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Rishikesh News: बैरागढ़ के लोगों ने दी भूख हड़ताल की चेतावनी
संवाद न्यूज एजेंसी, ऋषिकेश
Updated Thu, 29 Jan 2026 01:39 AM IST
विज्ञापन
विज्ञापन
बैरागढ़ के ग्रामीणों ने शासन-प्रशासन को अल्टीमेटम देते हुए कुत्ता काटली गदेरे में खनन, सफाई और सुरक्षा दीवार निर्माण की मांग उठाई है। ग्रामीणों का कहना है कि यदि 10 अप्रैल तक इन समस्याओं का समाधान नहीं हुआ, तो वे 20 अप्रैल से लक्ष्मणझूला स्थित डीएम कैंप कार्यालय पर भूख हड़ताल शुरू कर देंगे।
यमकेश्वर ब्लॉक अंतर्गत ग्राम पंचायत सिंदुड़ी के पूर्व प्रधान अरुण जुगलान ने बताया कि वर्ष 2014-2015 से बैरागढ़ के ग्रामीण आपदा का दंश झेल रहे हैं। कुत्ता काटली गदेरा से लगातार आपदाएं और अत्यधिक मलबा आ रहा है। गदेरे में मलबा भरने के कारण सारा मलबा और पानी गांव की ओर मुड़ जाता है।
इससे किसानों की कृषि भूमि, आवासीय भवन आदि क्षतिग्रस्त हो जाते हैं। वर्ष 2022 में गांव में दोबारा आपदा आने के बाद तत्कालीन पौड़ी डीएम विजय कुमार जोगदंडे ने क्षेत्र का निरीक्षण कर ग्रामीणों की सुरक्षा के लिए यहां करीब 200 मीटर आरसीसी दीवार लगाने का आश्वासन दिया था।
वर्ष 2024-2025 की आपदा में तत्कालीन डीएम डॉ. आशीष चौहान ने भी सुरक्षा के लिए आरसीसी दीवार लगाने का आश्वासन दिया था। लेकिन आज भी ग्रामीणों के लिए कुत्ता काटली गदेरे की समस्या जस की तस बनी हुई है। ग्रामीणों ने विभागीय अधिकारियों से गदेरे के मलबे को करीब तीन से पांच मीटर गहराई तक खनन करने के बाद ग्राम पंचायत की सुरक्षा के लिए करीब 300 मीटर तक आरसीसी दीवार बनाने की मांग की है। इसके लिए ग्रामीणों ने पौड़ी डीएम व मुख्यमंत्री समेत विभिन्न विभागों को ज्ञापन भेजा है।
Trending Videos
यमकेश्वर ब्लॉक अंतर्गत ग्राम पंचायत सिंदुड़ी के पूर्व प्रधान अरुण जुगलान ने बताया कि वर्ष 2014-2015 से बैरागढ़ के ग्रामीण आपदा का दंश झेल रहे हैं। कुत्ता काटली गदेरा से लगातार आपदाएं और अत्यधिक मलबा आ रहा है। गदेरे में मलबा भरने के कारण सारा मलबा और पानी गांव की ओर मुड़ जाता है।
विज्ञापन
विज्ञापन
इससे किसानों की कृषि भूमि, आवासीय भवन आदि क्षतिग्रस्त हो जाते हैं। वर्ष 2022 में गांव में दोबारा आपदा आने के बाद तत्कालीन पौड़ी डीएम विजय कुमार जोगदंडे ने क्षेत्र का निरीक्षण कर ग्रामीणों की सुरक्षा के लिए यहां करीब 200 मीटर आरसीसी दीवार लगाने का आश्वासन दिया था।
वर्ष 2024-2025 की आपदा में तत्कालीन डीएम डॉ. आशीष चौहान ने भी सुरक्षा के लिए आरसीसी दीवार लगाने का आश्वासन दिया था। लेकिन आज भी ग्रामीणों के लिए कुत्ता काटली गदेरे की समस्या जस की तस बनी हुई है। ग्रामीणों ने विभागीय अधिकारियों से गदेरे के मलबे को करीब तीन से पांच मीटर गहराई तक खनन करने के बाद ग्राम पंचायत की सुरक्षा के लिए करीब 300 मीटर तक आरसीसी दीवार बनाने की मांग की है। इसके लिए ग्रामीणों ने पौड़ी डीएम व मुख्यमंत्री समेत विभिन्न विभागों को ज्ञापन भेजा है।

कमेंट
कमेंट X