{"_id":"696e9b584e9fd0f4a100eb55","slug":"travel-to-nine-pilgrimage-sites-with-the-bharat-gaurav-train-rishikesh-news-c-5-1-drn1046-883095-2026-01-20","type":"story","status":"publish","title_hn":"Rishikesh News: भारत गौरव ट्रेन के साथ करें नौ पावन तीर्थों की यात्रा","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Rishikesh News: भारत गौरव ट्रेन के साथ करें नौ पावन तीर्थों की यात्रा
संवाद न्यूज एजेंसी, ऋषिकेश
Updated Tue, 20 Jan 2026 02:30 AM IST
विज्ञापन
विज्ञापन
योगनगरी ऋषिकेश रेलवे स्टेशन से 18 फरवरी से 27 फरवरी तक भारत गौरव ट्रेन का संचालन होगा। यह ट्रेन नौ रात और 10 दिन में यात्रियों को गया, जगन्नाथ पुरी, कोणार्क मंदिर, कोलकाता, गंगासागर, बैजनाथ धाम, वाराणसी, अयोध्या की यात्रा कराएगी।
इंडियन रेलवे कैटरिंग एंड टूरिज्म कॉर्पोरेशन लिमिटेड (आईआरसीटीसी) के उत्तर क्षेत्र लखनऊ के मुख्य क्षेत्रीय प्रबंधक अजीत कुमार सिन्हा ने बताया कि आईआरसीटीसी की ओर से 18 फरवरी से योगनगरी ऋषिकेश रेलवे स्टेशन से भारत गौरव पर्यटक ट्रेन का संचालन किया जाएगा।
इस ट्रेन में योगनगरी ऋषिकेश, हरिद्वार, मुरादाबाद, बरेली, शाहजहांपुर, हरदोई, लखनऊ अयोध्या कैंट, काशी/बनारस से यात्री बैठ सकेंगे। इस ट्रेन से यात्री विष्णुपद मंदिर (गया), जगन्नाथ पुरी मंदिर, कोणार्क मंदिर (उड़ीसा), कोलकाता, गंगासागर, बैजनाथ धाम, काशी विश्वनाथ मंदिर (वाराणसी), राम मंदिर, हनुमानगढ़ी सरयू आरती (अयोध्या) की यात्रा कर सकेंगे।
ट्रेन में कुल 767 बर्थ हैं, जिसमें 02 एसी (कुल 49 सीटें), 03एसी (कुल 70 सीटें) और स्लीपर क्लास की कुल 648 सीटें उपलब्ध हैं। यात्रा के दौरान यात्रियों को नाश्ता, दोपहर और रात का शाकाहारी भोजन दिया जाएगा। एसी/ नॉन एसी बसों से स्थानीय स्तर पर भ्रमण कराया जाएगा।
इसमें इकोनॉमी श्रेणी (स्लीपर क्लास) में पैकेज प्रति व्यक्ति 19110 है। स्टैंडर्ड श्रेणी (3एसी क्लास) में पैकेज 31720 प्रति व्यक्ति और कंफर्ट श्रेणी (2एसी क्लास) में पैकेज 41980 प्रति व्यक्ति है। पैकेज की बुकिंग पहले आओ पहले पाओ के आधार पर की जाएगी। यात्रा की बुकिंग आईआरसीटीसी की वेबसाइट से की जा सकती है।
Trending Videos
इंडियन रेलवे कैटरिंग एंड टूरिज्म कॉर्पोरेशन लिमिटेड (आईआरसीटीसी) के उत्तर क्षेत्र लखनऊ के मुख्य क्षेत्रीय प्रबंधक अजीत कुमार सिन्हा ने बताया कि आईआरसीटीसी की ओर से 18 फरवरी से योगनगरी ऋषिकेश रेलवे स्टेशन से भारत गौरव पर्यटक ट्रेन का संचालन किया जाएगा।
विज्ञापन
विज्ञापन
इस ट्रेन में योगनगरी ऋषिकेश, हरिद्वार, मुरादाबाद, बरेली, शाहजहांपुर, हरदोई, लखनऊ अयोध्या कैंट, काशी/बनारस से यात्री बैठ सकेंगे। इस ट्रेन से यात्री विष्णुपद मंदिर (गया), जगन्नाथ पुरी मंदिर, कोणार्क मंदिर (उड़ीसा), कोलकाता, गंगासागर, बैजनाथ धाम, काशी विश्वनाथ मंदिर (वाराणसी), राम मंदिर, हनुमानगढ़ी सरयू आरती (अयोध्या) की यात्रा कर सकेंगे।
ट्रेन में कुल 767 बर्थ हैं, जिसमें 02 एसी (कुल 49 सीटें), 03एसी (कुल 70 सीटें) और स्लीपर क्लास की कुल 648 सीटें उपलब्ध हैं। यात्रा के दौरान यात्रियों को नाश्ता, दोपहर और रात का शाकाहारी भोजन दिया जाएगा। एसी/ नॉन एसी बसों से स्थानीय स्तर पर भ्रमण कराया जाएगा।
इसमें इकोनॉमी श्रेणी (स्लीपर क्लास) में पैकेज प्रति व्यक्ति 19110 है। स्टैंडर्ड श्रेणी (3एसी क्लास) में पैकेज 31720 प्रति व्यक्ति और कंफर्ट श्रेणी (2एसी क्लास) में पैकेज 41980 प्रति व्यक्ति है। पैकेज की बुकिंग पहले आओ पहले पाओ के आधार पर की जाएगी। यात्रा की बुकिंग आईआरसीटीसी की वेबसाइट से की जा सकती है।

कमेंट
कमेंट X