{"_id":"6931ec7256f26b92a904b2ff","slug":"two-elephants-entered-nangal-jwalapur-village-rishikesh-news-c-5-1-drn1046-849687-2025-12-05","type":"story","status":"publish","title_hn":"Rishikesh News: देर रात दो हाथी नांगल ज्वालापुर गांव में घुस आए","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Rishikesh News: देर रात दो हाथी नांगल ज्वालापुर गांव में घुस आए
संवाद न्यूज एजेंसी, ऋषिकेश
Updated Fri, 05 Dec 2025 01:47 AM IST
विज्ञापन
विज्ञापन
Trending Videos
देर रात दूधली क्षेत्र में हाथी आबादी में आ धमके। लच्छीवाला वन रेंज के समीपवर्ती गांव नांगल ज्वालापुर, बडोवाला, सिमलास ग्रांट आदि में आए दिन हाथी आ रहा है।
देर रात दो हाथी नांगल ज्वालापुर गांव में घुस आए, जिनकी गतिविधियां सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है। आबादी में आए हाथियों ने कोई नुकसान तो नहीं किया लेकिन उनकी आवाजाही से ग्रामीणों में भय व्याप्त हो गया है। सिमलास ग्रांट के पूर्व प्रधान उमेद वोरा ने बताया कि पखवाड़े भर से डोईवाला के विभिन्न क्षेत्रों में हाथियों से जान माल का भय लोगों को सता रहा है। विभाग की ओर से उचित कार्रवाई की जानी चाहिए।
ब्लाॅक प्रमुख गौरव सिंह ने कहा कि समस्या को उच्चाधिकारियों के संज्ञान में लाया जा रहा है। वन क्षेत्राधिकारी लच्छीवाला मेधावी कीर्ति ने बताया कि वन सीमाओं के किनारे झाड़ियों का कटान कराया जा रहा है। संबंधित क्षेत्रों में अतिरिक्त गश्त की व्यवस्था बनाई गई है।
देर रात दो हाथी नांगल ज्वालापुर गांव में घुस आए, जिनकी गतिविधियां सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है। आबादी में आए हाथियों ने कोई नुकसान तो नहीं किया लेकिन उनकी आवाजाही से ग्रामीणों में भय व्याप्त हो गया है। सिमलास ग्रांट के पूर्व प्रधान उमेद वोरा ने बताया कि पखवाड़े भर से डोईवाला के विभिन्न क्षेत्रों में हाथियों से जान माल का भय लोगों को सता रहा है। विभाग की ओर से उचित कार्रवाई की जानी चाहिए।
विज्ञापन
विज्ञापन
ब्लाॅक प्रमुख गौरव सिंह ने कहा कि समस्या को उच्चाधिकारियों के संज्ञान में लाया जा रहा है। वन क्षेत्राधिकारी लच्छीवाला मेधावी कीर्ति ने बताया कि वन सीमाओं के किनारे झाड़ियों का कटान कराया जा रहा है। संबंधित क्षेत्रों में अतिरिक्त गश्त की व्यवस्था बनाई गई है।