{"_id":"6927009da2d26b213b0c5fd2","slug":"people-queued-for-six-hours-at-the-aadhaar-center-roorkee-news-c-37-1-rrk1008-147556-2025-11-26","type":"story","status":"publish","title_hn":"Roorkee News: आधार केंद्र में छह घंटे लगी रही लोगों की लाइन","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Roorkee News: आधार केंद्र में छह घंटे लगी रही लोगों की लाइन
संवाद न्यूज एजेंसी, रुड़की
Updated Wed, 26 Nov 2025 06:59 PM IST
विज्ञापन
विज्ञापन
सिविल लाइंस के डाकघर में आधार कार्ड से जुड़े हो रहे काम
आधार केंद्र में छह घंटे लगी रही लोगों की लाइन
संवाद न्यूज एजेंसी
रुड़की। आधार कार्ड से जुड़े कार्यों के संबंध में बुधवार को डाकघर में लोगों की भीड़ रही। लोग करीब छह घंटे लाइन में खड़े रहे।
रोजाना केंद्र पर नए आधार कार्ड बनवाने और नवीनीकरण कराने के लिए लोरों को घंटों केंद्र के बाहर लाइन में लगना पड़ रहा है। सरकार के विशेष गहन पुनरीक्षण के बाद लोग अपने आधार कार्ड में नाम और पता सही करा रहे हैं। सरकारी और अर्द्धसरकारी कामों को कराने में आधार कार्ड अनिवार्य है जबकि सरकार के कुछ नए बदलावों की वजह से भी लोग नये आधार कार्ड बनवाने के लिए डाकघर पहुंच रहे हैं। बुधवार को करीब छह घंटे तक परिसर में लोगों की लाइन लग रही है। पोस्टमास्टर रुड़की विनय शर्मा ने बताया कि लोगों को किसी तरह की कोई असुविधा न हो इसका खास ख्याल रखा जा रहा है। दो कर्मचारी नियमित लोगों के नए आधार कार्ड और नवीनीकरण से जुड़े काम कर रहे हैं। केंद्र से कोई भी व्यक्ति मायूस होकर नहीं लौट रहा है।
Trending Videos
आधार केंद्र में छह घंटे लगी रही लोगों की लाइन
संवाद न्यूज एजेंसी
रुड़की। आधार कार्ड से जुड़े कार्यों के संबंध में बुधवार को डाकघर में लोगों की भीड़ रही। लोग करीब छह घंटे लाइन में खड़े रहे।
रोजाना केंद्र पर नए आधार कार्ड बनवाने और नवीनीकरण कराने के लिए लोरों को घंटों केंद्र के बाहर लाइन में लगना पड़ रहा है। सरकार के विशेष गहन पुनरीक्षण के बाद लोग अपने आधार कार्ड में नाम और पता सही करा रहे हैं। सरकारी और अर्द्धसरकारी कामों को कराने में आधार कार्ड अनिवार्य है जबकि सरकार के कुछ नए बदलावों की वजह से भी लोग नये आधार कार्ड बनवाने के लिए डाकघर पहुंच रहे हैं। बुधवार को करीब छह घंटे तक परिसर में लोगों की लाइन लग रही है। पोस्टमास्टर रुड़की विनय शर्मा ने बताया कि लोगों को किसी तरह की कोई असुविधा न हो इसका खास ख्याल रखा जा रहा है। दो कर्मचारी नियमित लोगों के नए आधार कार्ड और नवीनीकरण से जुड़े काम कर रहे हैं। केंद्र से कोई भी व्यक्ति मायूस होकर नहीं लौट रहा है।