{"_id":"6973617c6519787f9b0f01ac","slug":"rain-causes-mud-in-the-markets-of-dargah-sabir-pak-roorkee-news-c-5-1-drn1027-885538-2026-01-23","type":"story","status":"publish","title_hn":"Roorkee News: बारिश से दरगाह साबिर पाक के बाजारों में कीचड़","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Roorkee News: बारिश से दरगाह साबिर पाक के बाजारों में कीचड़
विज्ञापन
विज्ञापन
बारिश के कारण दरगाह साबिर पाक के आसपास के बाजारों में जगह-जगह कीचड़ फैल गया। इससे जायरीनों, दुकानदारों और स्थानीय लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ा। नौचंदी जुमेरात के अवसर पर बड़ी संख्या में जायरीन पिरान कलियर पहुंचे थे लेकिन शुक्रवार सुबह हुई बारिश ने हालात और बिगाड़ दिए।
बारिश के कारण बाजारों में बने गड्ढों में पानी भर गया जिससे पैदल चलना भी मुश्किल हो गया। जुमे की नमाज अदा करने के बाद अधिकतर जायरीन बाजारों में खरीदारी करने के बजाय अपने घरों की ओर लौटते नजर आए। कीचड़ और बदहाल सड़कों के चलते जायरीनों ने बाजारों से दूरी बनाए रखी जिसका सीधा असर स्थानीय दुकानदारों के कारोबार पर पड़ा।
दरगाह क्षेत्र के पहाड़ी गेट, फव्वारा चौक सहित अन्य प्रमुख बाजारों की सड़कें पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो चुकी हैं। गहरे गड्ढे बारिश के दौरान और भी परेशानी का सबब बन गए। इसके बावजूद दरगाह प्रशासन की ओर से सड़कों की मरम्मत को लेकर अब तक कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया है।
स्थानीय दुकानदारों और जायरीनों ने दरगाह प्रशासन से मांग की कि जल्द से जल्द सड़कों की मरम्मत कराई जाए ताकि आने वाले दिनों में जायरीनों को इस तरह की परेशानियों का सामना न करना पड़े। इस संबंध में तहसीलदार एवं दरगाह प्रबंधक विकास अवस्थी ने बताया कि बाजारों में टूटी सड़कों को जल्द दुरुस्त कराया जाएगा। इसके लिए इस्टीमेट तैयार करने की प्रक्रिया चल रही है।
Trending Videos
बारिश के कारण बाजारों में बने गड्ढों में पानी भर गया जिससे पैदल चलना भी मुश्किल हो गया। जुमे की नमाज अदा करने के बाद अधिकतर जायरीन बाजारों में खरीदारी करने के बजाय अपने घरों की ओर लौटते नजर आए। कीचड़ और बदहाल सड़कों के चलते जायरीनों ने बाजारों से दूरी बनाए रखी जिसका सीधा असर स्थानीय दुकानदारों के कारोबार पर पड़ा।
विज्ञापन
विज्ञापन
दरगाह क्षेत्र के पहाड़ी गेट, फव्वारा चौक सहित अन्य प्रमुख बाजारों की सड़कें पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो चुकी हैं। गहरे गड्ढे बारिश के दौरान और भी परेशानी का सबब बन गए। इसके बावजूद दरगाह प्रशासन की ओर से सड़कों की मरम्मत को लेकर अब तक कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया है।
स्थानीय दुकानदारों और जायरीनों ने दरगाह प्रशासन से मांग की कि जल्द से जल्द सड़कों की मरम्मत कराई जाए ताकि आने वाले दिनों में जायरीनों को इस तरह की परेशानियों का सामना न करना पड़े। इस संबंध में तहसीलदार एवं दरगाह प्रबंधक विकास अवस्थी ने बताया कि बाजारों में टूटी सड़कों को जल्द दुरुस्त कराया जाएगा। इसके लिए इस्टीमेट तैयार करने की प्रक्रिया चल रही है।

कमेंट
कमेंट X