{"_id":"6932d6b0b8b160cbc804359c","slug":"sheffield-school-holds-career-fair-expo-roorkee-news-c-5-1-drn1027-849760-2025-12-05","type":"story","status":"publish","title_hn":"Roorkee News: शेफील्ड स्कूल में कॅरिअर फेयर एक्सपो संपन्न","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Roorkee News: शेफील्ड स्कूल में कॅरिअर फेयर एक्सपो संपन्न
विज्ञापन
विज्ञापन
शेफील्ड स्कूल रुड़की में आयोजित दो दिवसीय कॅरिअर फेयर एक्सपो का समापन शुक्रवार को हुआ। कार्यक्रम में देश-विदेश के प्रतिष्ठित कॅरिअर विशेषज्ञों ने छात्रों को विभिन्न कॅरिअर विकल्पों के बारे में विस्तृत जानकारी प्रदान की।
पहले दिन कक्षा 11 और 12 के छात्रों ने विशेषज्ञों से संवाद कर अपनी शंकाओं का समाधान प्राप्त किया। दूसरे दिन कॅरिअर बडी क्लब देहरादून की 35 सदस्यीय टीम ने कक्षा 9 से 12 तक के छात्रों को वन-टू-वन काउंसलिंग के माध्यम से कॅरिअर मार्गदर्शन दिया।
स्कूल के चेयरमैन डॉ. राहुल विश्नोई ने कॅरिअर बडी क्लब की टीम का आभार व्यक्त किया। स्कूल निदेशक डीके. शर्मा ने कहा कि इस फेयर ने छात्रों को सही दिशा प्रदान की है जिससे वे अपने भविष्य से जुड़े निर्णय अधिक समझदारी से ले सकेंगे। प्रधानाचार्या डॉ. रुचि रावत ने इसे छात्रों के लिए कॅरिअर लक्ष्य निर्धारण का सुनहरा अवसर बताया।
फेयर मेंडॉ. एस. दुरैवेल (गुरु नानक कॉलेज, देहरादून), सुनील कुमार मलिक (वाइस प्रेसिडेंट, कॅरिअर बडी क्लब), डॉ. नेहा पंवार (कंसल्टेंट, ऑब्सटेट्रिक्स एंड गायनेकोलॉजी), नीति शर्मा (हेड, करियर एंड एकेडमिक सपोर्ट), एडवोकेट वेदांत कुच्छल (एके. कुच्छल एंड एसोसिएट्स), रिक्की पोरवाल (साइकोलॉजिस्ट), निशिमा शर्मा (सीनियर एचआर मैनेजर) शामिल रहे।
Trending Videos
पहले दिन कक्षा 11 और 12 के छात्रों ने विशेषज्ञों से संवाद कर अपनी शंकाओं का समाधान प्राप्त किया। दूसरे दिन कॅरिअर बडी क्लब देहरादून की 35 सदस्यीय टीम ने कक्षा 9 से 12 तक के छात्रों को वन-टू-वन काउंसलिंग के माध्यम से कॅरिअर मार्गदर्शन दिया।
विज्ञापन
विज्ञापन
स्कूल के चेयरमैन डॉ. राहुल विश्नोई ने कॅरिअर बडी क्लब की टीम का आभार व्यक्त किया। स्कूल निदेशक डीके. शर्मा ने कहा कि इस फेयर ने छात्रों को सही दिशा प्रदान की है जिससे वे अपने भविष्य से जुड़े निर्णय अधिक समझदारी से ले सकेंगे। प्रधानाचार्या डॉ. रुचि रावत ने इसे छात्रों के लिए कॅरिअर लक्ष्य निर्धारण का सुनहरा अवसर बताया।
फेयर मेंडॉ. एस. दुरैवेल (गुरु नानक कॉलेज, देहरादून), सुनील कुमार मलिक (वाइस प्रेसिडेंट, कॅरिअर बडी क्लब), डॉ. नेहा पंवार (कंसल्टेंट, ऑब्सटेट्रिक्स एंड गायनेकोलॉजी), नीति शर्मा (हेड, करियर एंड एकेडमिक सपोर्ट), एडवोकेट वेदांत कुच्छल (एके. कुच्छल एंड एसोसिएट्स), रिक्की पोरवाल (साइकोलॉजिस्ट), निशिमा शर्मा (सीनियर एचआर मैनेजर) शामिल रहे।