{"_id":"14-61098","slug":"Rudraprayag-61098-14","type":"story","status":"publish","title_hn":"शराबियों का अड्डा बना निर्माणाधीन भवन","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
शराबियों का अड्डा बना निर्माणाधीन भवन
Rudraprayag
Updated Sun, 31 Mar 2013 05:30 AM IST
विज्ञापन
विज्ञापन
रुद्रप्रयाग। ग्राम पंचायत बर्सू के बिलौटा तोक में निर्माणाधीन जीजीआईसी का निर्माण कार्य अटकना सबके लिए मुसीबत बना हुआ है। यहां शाम होते ही शराबियाें का जमावड़ा लग जाता है। वहीं भवन निर्माण समय पर नहीं होने की वजह से छात्राएं टीन शेड में पढ़ाई करने को मजबूर हैं।
वर्ष 2005-06 में जीजीआईसी के भवन निर्माण हेतु 83.85 लाख रुपये स्वीकृत हुए, लेकिन इसमें भी इंटरमीडिएट के बजाय सिर्फ हाईस्कूल के मुख्य भवन निर्माण हेतु प्रस्ताव रखा गया। शासन से मिली धनराशि से नगर क्षेत्र के समीप बिलौटा में काम शुरू हुआ, लेकिन इसके बाद कार्यदायी संस्था यूपी निर्माण निगम ने पुनरीक्षित आगणन देते हुए 32.98 लाख रुपये की मांग की। यह आगणन शासन स्तर पर लंबित है। धन नहीं मिलने पर दो साल से निर्माण कार्य ठप है और बने हुए कमरों में शराबियों के हुड़दंग मचा रहता है। ऐसे में उक्त स्थान से लोगों को गुजरना मुश्किल हो गया है। कांग्रेस नेता सूरज नेगी बताते हैं शाम होते ही असामाजिक तत्व यहां डेरा जमा लेते हैं। रात 10-11 बजे तक उनका हुड़दंग चलता रहता है।
निर्माणाधीन भवन में हत्या की आशंका
रुद्रप्रयाग। मंगलवार को निर्माणाधीन स्कूल से करीब 50 मीटर दूर रस्सी से बंधा एक शव बरामद हुआ था। ऐसे भी शंका जताई जा रही है कि शराबियों में झगड़ा हो गया होगा और उन्होंने हत्या कर शव यहां फेंका हो।
पुनरीक्षित आगणन को स्वीकृति नहीं मिली है। जीजीआईसी में स्थान की कमी को देखते हुए निर्माण निगम से कार्य पूर्ण करने का अनुरोध किया गया था, लेकिन निगम नहीं माना। -हरी शंकर वर्मा, सीईओ रुद्रप्रयाग
Trending Videos
वर्ष 2005-06 में जीजीआईसी के भवन निर्माण हेतु 83.85 लाख रुपये स्वीकृत हुए, लेकिन इसमें भी इंटरमीडिएट के बजाय सिर्फ हाईस्कूल के मुख्य भवन निर्माण हेतु प्रस्ताव रखा गया। शासन से मिली धनराशि से नगर क्षेत्र के समीप बिलौटा में काम शुरू हुआ, लेकिन इसके बाद कार्यदायी संस्था यूपी निर्माण निगम ने पुनरीक्षित आगणन देते हुए 32.98 लाख रुपये की मांग की। यह आगणन शासन स्तर पर लंबित है। धन नहीं मिलने पर दो साल से निर्माण कार्य ठप है और बने हुए कमरों में शराबियों के हुड़दंग मचा रहता है। ऐसे में उक्त स्थान से लोगों को गुजरना मुश्किल हो गया है। कांग्रेस नेता सूरज नेगी बताते हैं शाम होते ही असामाजिक तत्व यहां डेरा जमा लेते हैं। रात 10-11 बजे तक उनका हुड़दंग चलता रहता है।
विज्ञापन
विज्ञापन
निर्माणाधीन भवन में हत्या की आशंका
रुद्रप्रयाग। मंगलवार को निर्माणाधीन स्कूल से करीब 50 मीटर दूर रस्सी से बंधा एक शव बरामद हुआ था। ऐसे भी शंका जताई जा रही है कि शराबियों में झगड़ा हो गया होगा और उन्होंने हत्या कर शव यहां फेंका हो।
पुनरीक्षित आगणन को स्वीकृति नहीं मिली है। जीजीआईसी में स्थान की कमी को देखते हुए निर्माण निगम से कार्य पूर्ण करने का अनुरोध किया गया था, लेकिन निगम नहीं माना। -हरी शंकर वर्मा, सीईओ रुद्रप्रयाग