{"_id":"6921a171bb4bddcb0f0fa83f","slug":"madmaheshwar-fair-concludes-with-prize-distribution-rudraprayag-news-c-52-1-rpg1007-115813-2025-11-22","type":"story","status":"publish","title_hn":"Rudraprayag News: मद्महेश्वर मेले का पुरस्कार वितरण के साथ समापन","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Rudraprayag News: मद्महेश्वर मेले का पुरस्कार वितरण के साथ समापन
संवाद न्यूज एजेंसी, रुद्र प्रयाग
Updated Sat, 22 Nov 2025 06:00 PM IST
विज्ञापन
मद्महेश्वर मेले के आखिरी दिन पुरुस्कार देते मेला समिति के लोग - संवाद
विज्ञापन
ऊखीमठ। भगवान मद्महेश्वर की चल विग्रह उत्सव डोली के ऊखीमठ आगमन पर आयोजित मद्महेश्वर मेला शनिवार को रंगारंग कार्यक्रमों और पुरस्कार वितरण के साथ संपन्न हो गया। मेले में महिला मंगल दलों, विद्यालयों तथा क्षेत्रीय कलाकारों ने सांस्कृतिक प्रस्तुतियां दीं। मद्महेश्वर मंदिर के प्रधान पुजारी शिवशंकर लिंग ने लोगों को शीतकालीन यात्रा का आमंत्रण दिया। इस दौरान कार्यक्रमों के प्रतिभागियों को सम्मानित भी किया गया। कार्यक्रम में पूर्व छात्रसंघ अध्यक्ष विराट सौरभ भट्ट मुख्य अतिथि रहे। कांग्रेस व्यापार प्रकोष्ठ के प्रदेश महामंत्री आनंद सिंह रावत ने कहा कि संस्कृति के संरक्षण के लिए सभी को आगे आने की जरूरत है। इस मौके पर मेला अध्यक्ष एवं नगर पंचायत अध्यक्ष कुब्जा धर्म्वाण, व्यापार संघ अध्यक्ष राजीव भट्ट, मेला महामंत्री संदीप पुष्पवाण, सचिव प्रकाश रावत, कोषाध्यक्ष कैलाश पुष्पवाण, पूर्व छात्रसंघ अध्यक्ष आशीष कप्रवाण, आकाश कप्रवाण, सभासद पूजा देवी आदि मौजूद रहे। संवाद
मेला खत्म, सामान खरीदने के लिए पहुंच रहे लोग
गौचर। मेला समापन के दो दिन बाद भी गौचर मेला मैदान में लोगों की खूब भीड़ उमड़ रही है। बीते बृहस्पतिवार को सात दिवसीय मेले का समापन हो गया था। कई सरकारी स्टाल हट गए हैं लेकिन कई दुकानें अभी तक लगी हैं। इन दुकानदारों से लोग सामान खरीदने लिए अब भी पहुंच रहे हैं। कर्णप्रयाग के युवक कृष्णा ने बताया कि मेले में सामान सस्ता मिला और खूब खरीदारी की। संवाद
Trending Videos
मेला खत्म, सामान खरीदने के लिए पहुंच रहे लोग
गौचर। मेला समापन के दो दिन बाद भी गौचर मेला मैदान में लोगों की खूब भीड़ उमड़ रही है। बीते बृहस्पतिवार को सात दिवसीय मेले का समापन हो गया था। कई सरकारी स्टाल हट गए हैं लेकिन कई दुकानें अभी तक लगी हैं। इन दुकानदारों से लोग सामान खरीदने लिए अब भी पहुंच रहे हैं। कर्णप्रयाग के युवक कृष्णा ने बताया कि मेले में सामान सस्ता मिला और खूब खरीदारी की। संवाद

मद्महेश्वर मेले के आखिरी दिन पुरुस्कार देते मेला समिति के लोग - संवाद
विज्ञापन
विज्ञापन