{"_id":"6923045e8df03458d30794ef","slug":"the-wedding-party-was-stuck-in-traffic-jam-for-an-hour-rudraprayag-news-c-52-1-rpg1007-115819-2025-11-23","type":"story","status":"publish","title_hn":"Rudraprayag News: एक घंटे तक जाम में फंसे रहे बराती","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Rudraprayag News: एक घंटे तक जाम में फंसे रहे बराती
संवाद न्यूज एजेंसी, रुद्र प्रयाग
Updated Sun, 23 Nov 2025 06:25 PM IST
विज्ञापन
विज्ञापन
रुद्रप्रयाग। मुख्य बाजार में लगातार लग रहे जाम ने रविवार को लोगों की परेशानी और बढ़ा दी। विवाह समारोह के कारण सड़क पर वाहनों का दबाव बढ़ा तो स्थिति और बिगड़ गई। बराती एक घंटे तक जाम में फंसे रहे और कई जगह तो लोगों को खुद वाहन से उतरकर जाम खुलवाना पड़ा।
रुद्रप्रयाग बाईपास की खस्ताहाल स्थिति के कारण अधिकतर वाहन मुख्य बाजार से ही गुजरते हैं जिससे यहां हर दिन जाम की लगता है। अगस्त्यमुनि और कर्णप्रयाग की ओर जाने वाले वाहनों के कारण मकड़ी बाजार तिराहे पर जाम लगा रहा। स्थानीय अजीत सिंह ने कहा कि उन्हें कर्णप्रयाग बरात में जाना था लेकिन जाम के कारण फंसे रहे। कहा कि बरसात के कारण जवाड़ी बाईपास भूस्खलन जोन बना हुआ है। वहीं भू-धंसाव के कारण मार्ग पर दरारें पड़ने से चौपहिया वाहन चालकों को भी आवाजाही में दिक्कतें आ रही हैं। संवाद
Trending Videos
रुद्रप्रयाग बाईपास की खस्ताहाल स्थिति के कारण अधिकतर वाहन मुख्य बाजार से ही गुजरते हैं जिससे यहां हर दिन जाम की लगता है। अगस्त्यमुनि और कर्णप्रयाग की ओर जाने वाले वाहनों के कारण मकड़ी बाजार तिराहे पर जाम लगा रहा। स्थानीय अजीत सिंह ने कहा कि उन्हें कर्णप्रयाग बरात में जाना था लेकिन जाम के कारण फंसे रहे। कहा कि बरसात के कारण जवाड़ी बाईपास भूस्खलन जोन बना हुआ है। वहीं भू-धंसाव के कारण मार्ग पर दरारें पड़ने से चौपहिया वाहन चालकों को भी आवाजाही में दिक्कतें आ रही हैं। संवाद
विज्ञापन
विज्ञापन