{"_id":"6978bb88198575414a0d028b","slug":"at-the-gate-meeting-employees-were-urged-to-come-together-on-a-single-platform-tehri-news-c-50-1-nth1001-117019-2026-01-27","type":"story","status":"publish","title_hn":"Tehri News: गेट मीटिंग में कर्मियों से एक मंच पर आने का किया आह्वान","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Tehri News: गेट मीटिंग में कर्मियों से एक मंच पर आने का किया आह्वान
संवाद न्यूज एजेंसी, टिहरी
Updated Tue, 27 Jan 2026 06:50 PM IST
विज्ञापन
विज्ञापन
नरेंद्रनगर श्रीदेव सुमन चिकित्सालय में संगठन पदाधिकारियों ने की गेट मीटिंग
नरेंद्रनगर (टिहरी)। राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद के जिला पदाधिकारियों ने श्रीदेव सुमन चिकित्सालय के कर्मियों के साथ 18 सूत्री मांगों को लेकर गेट मीटिंग की। संगठन के जिलाध्यक्ष भगवान सिंह राणा ने मांगों के निस्तारण को लेकर कर्मियों से एक मंच पर आने का आह्वान किया।
जिलाध्यक्ष राणा कहा कि राज्य कर्मियों की मांगें विगत कई वर्षों से लंबित है। कहा कि प्रांतीय कार्यकारिणी के आह्वान संगठन मांगों के निराकरण को लेकर प्रथम चरण में गत कई दिनों से गेट मीटिंग कर रहा है। मांगों में कर्मियों का वेतन विसंगति, केंद्र सरकार के कर्मियों की भांति किराया भत्ता, एनपीएस की जगह ओपीएस योजना लागू करने, गोल्डन कार्ड की खामियों को दूर करने के बारे में बताया।
इसके साथ पदोन्नति और पुनर्गठन के मामले का उचित समाधान, 8 वें वेतन आयोग में कर्मचारी प्रतिनिधियों के सुझाव शामिल करने, सेवानिवृत्त कर्मियों के चिकित्सा बलों का भुगतान, आउटसोर्स कर्मियों की सेवा सुरक्षा सुनिश्चित करने सहित 18 सूत्री मांगें शामिल हैं।
इस मौके पर जिलामंत्री जयवीर रांगड, सावित्री देवी, कैलाश थपलियाल,बीरू शाह, इंद्रा कोठारी, अर्चना नौटियाल, सरोजनी भट्ट, प्रीति नौटियाल, सुनीता तिवाड़ी, कांता कुडियाल, किरन नेगी, रेखा रावत, सुलोचना बोरा, उषा देवी, सुजाता बगियाल, सुदक्षणा, कुसुम, हरीश कोठियाल, अरविंद गोस्वामी, अजय मेहरा आदि मौजूद थे।
Trending Videos
नरेंद्रनगर (टिहरी)। राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद के जिला पदाधिकारियों ने श्रीदेव सुमन चिकित्सालय के कर्मियों के साथ 18 सूत्री मांगों को लेकर गेट मीटिंग की। संगठन के जिलाध्यक्ष भगवान सिंह राणा ने मांगों के निस्तारण को लेकर कर्मियों से एक मंच पर आने का आह्वान किया।
जिलाध्यक्ष राणा कहा कि राज्य कर्मियों की मांगें विगत कई वर्षों से लंबित है। कहा कि प्रांतीय कार्यकारिणी के आह्वान संगठन मांगों के निराकरण को लेकर प्रथम चरण में गत कई दिनों से गेट मीटिंग कर रहा है। मांगों में कर्मियों का वेतन विसंगति, केंद्र सरकार के कर्मियों की भांति किराया भत्ता, एनपीएस की जगह ओपीएस योजना लागू करने, गोल्डन कार्ड की खामियों को दूर करने के बारे में बताया।
विज्ञापन
विज्ञापन
इसके साथ पदोन्नति और पुनर्गठन के मामले का उचित समाधान, 8 वें वेतन आयोग में कर्मचारी प्रतिनिधियों के सुझाव शामिल करने, सेवानिवृत्त कर्मियों के चिकित्सा बलों का भुगतान, आउटसोर्स कर्मियों की सेवा सुरक्षा सुनिश्चित करने सहित 18 सूत्री मांगें शामिल हैं।
इस मौके पर जिलामंत्री जयवीर रांगड, सावित्री देवी, कैलाश थपलियाल,बीरू शाह, इंद्रा कोठारी, अर्चना नौटियाल, सरोजनी भट्ट, प्रीति नौटियाल, सुनीता तिवाड़ी, कांता कुडियाल, किरन नेगी, रेखा रावत, सुलोचना बोरा, उषा देवी, सुजाता बगियाल, सुदक्षणा, कुसुम, हरीश कोठियाल, अरविंद गोस्वामी, अजय मेहरा आदि मौजूद थे।

कमेंट
कमेंट X