{"_id":"69317b6a8f82aad6c40889ff","slug":"folk-singers-songs-stole-the-show-at-the-triveni-kauthig-cultural-evening-tehri-news-c-50-1-nth1001-116056-2025-12-04","type":"story","status":"publish","title_hn":"Tehri News: हाय ककड़ी झिलेमा... की प्रस्तुति पर थिरके दर्शक","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Tehri News: हाय ककड़ी झिलेमा... की प्रस्तुति पर थिरके दर्शक
संवाद न्यूज एजेंसी, टिहरी
Updated Thu, 04 Dec 2025 05:45 PM IST
विज्ञापन
विज्ञापन
त्रिवेणी कौथिग सांस्कृतिक संध्या में लोक गायकों के गीतों की रही धूम
संवाद न्यूज एजेंसी
नई टिहरी। नगर पालिका की पहल पर बौराड़ी स्टेडियम में आयोजित सात दिवसीय त्रिवेणी कौथिग की तीसरी सांस्कृतिक संध्या पर लोक गायक विरेंद्र राजपूत, धनराज शौर्य, गायिका बीना बोरा के नाम रही।
सांस्कृतिक संध्या का सीडीओ वरुणा अग्रवाल, बदरीनाथ-केदारनाथ समिति सदस्य दिनेश डोभाल, पालिका अध्यक्ष मोहन सिंह रावत ने शुभारंभ किया। गायिका बीना ने हाय ककड़ी झिलेमा, कुल्लू मनाली जाण रे साजना, लौंडा चंदना, मी बांद पहाड़ी गीतों की प्रस्तुति दी। गायक विरेंद्र ने मेरी स्याली विरोजनी, नौनी भावना, मेरी गैल्याणी सुनैना, कॉलेज की झोरी जरा बात सुण्याल तथा धनराज ने माया रौतेली, कमली बांद, नौरंगिया घाघरी, दिनेश की गोरी मुखड़ी मां लाई पौडर, कौशल्या भाग्यानी राणी तिलोगा सहित जौनपुरी और जौनसारी गीतों की सुंदर प्रस्तुति देकर देर रात तक दर्शकों को पांडाल में थिरकने पर मजबूर किया।
सीडीओ अग्रवाल ने त्रिवेणी कौथिग की सरहाना करते हुए कहा कि इस तरह के कार्यक्रमों से लोगों को अपनी संस्कृति को जानने और समझाने का मौका मिलता है। बदरीनाथ-केदारनाथ समिति सदस्य दिनेश डोभाल ने कहा कि नई टिहरी बांध विस्थापित शहर हैं। शहर संसाधनों का भारी अभाव है, इसके बाद भी नगर पालिका ने बड़े स्तर पर त्रिवेणी कौथिग की शुरूआत की है। आगे भी इसे बनाएं रखने का प्रयास किया जाना चाहिए। पालिका अध्यक्ष रावत ने कहा कि त्रिवेणी कौथिग की सांस्कृतिक संध्या पर लोक गायक-गायिकाओं, स्थानीय कलाकारों, छात्र-छात्राओं और खिलाड़ियों को मंच दिया जा रहा है। ताकि वह अपनी प्रतिभाग दिखा सके।
इस मौके पर डीडीओ मो़ असलम, कोषाधिकारी मनोज पांडेय, अंजली भरती, किशोरी लाल भट्ट, प्रशांत कुमार,कर्म सिंह तोपवाल, अब्दुल अतीक, सभासद विजय कठैत, ऋतु भूषण, मानवेंद्र रावत, मधु भट्ट, खेमराज रावत, सीमा नेगी, डॉ. प्रीति पोखरियाल मौजूद रहे।
Trending Videos
संवाद न्यूज एजेंसी
नई टिहरी। नगर पालिका की पहल पर बौराड़ी स्टेडियम में आयोजित सात दिवसीय त्रिवेणी कौथिग की तीसरी सांस्कृतिक संध्या पर लोक गायक विरेंद्र राजपूत, धनराज शौर्य, गायिका बीना बोरा के नाम रही।
सांस्कृतिक संध्या का सीडीओ वरुणा अग्रवाल, बदरीनाथ-केदारनाथ समिति सदस्य दिनेश डोभाल, पालिका अध्यक्ष मोहन सिंह रावत ने शुभारंभ किया। गायिका बीना ने हाय ककड़ी झिलेमा, कुल्लू मनाली जाण रे साजना, लौंडा चंदना, मी बांद पहाड़ी गीतों की प्रस्तुति दी। गायक विरेंद्र ने मेरी स्याली विरोजनी, नौनी भावना, मेरी गैल्याणी सुनैना, कॉलेज की झोरी जरा बात सुण्याल तथा धनराज ने माया रौतेली, कमली बांद, नौरंगिया घाघरी, दिनेश की गोरी मुखड़ी मां लाई पौडर, कौशल्या भाग्यानी राणी तिलोगा सहित जौनपुरी और जौनसारी गीतों की सुंदर प्रस्तुति देकर देर रात तक दर्शकों को पांडाल में थिरकने पर मजबूर किया।
विज्ञापन
विज्ञापन
सीडीओ अग्रवाल ने त्रिवेणी कौथिग की सरहाना करते हुए कहा कि इस तरह के कार्यक्रमों से लोगों को अपनी संस्कृति को जानने और समझाने का मौका मिलता है। बदरीनाथ-केदारनाथ समिति सदस्य दिनेश डोभाल ने कहा कि नई टिहरी बांध विस्थापित शहर हैं। शहर संसाधनों का भारी अभाव है, इसके बाद भी नगर पालिका ने बड़े स्तर पर त्रिवेणी कौथिग की शुरूआत की है। आगे भी इसे बनाएं रखने का प्रयास किया जाना चाहिए। पालिका अध्यक्ष रावत ने कहा कि त्रिवेणी कौथिग की सांस्कृतिक संध्या पर लोक गायक-गायिकाओं, स्थानीय कलाकारों, छात्र-छात्राओं और खिलाड़ियों को मंच दिया जा रहा है। ताकि वह अपनी प्रतिभाग दिखा सके।
इस मौके पर डीडीओ मो़ असलम, कोषाधिकारी मनोज पांडेय, अंजली भरती, किशोरी लाल भट्ट, प्रशांत कुमार,कर्म सिंह तोपवाल, अब्दुल अतीक, सभासद विजय कठैत, ऋतु भूषण, मानवेंद्र रावत, मधु भट्ट, खेमराज रावत, सीमा नेगी, डॉ. प्रीति पोखरियाल मौजूद रहे।