{"_id":"69317d339c5935868f048225","slug":"folk-songs-dance-and-drama-presentation-enthralled-the-mind-tehri-news-c-50-1-sdrn1016-116059-2025-12-04","type":"story","status":"publish","title_hn":"Tehri News: लोकगीतों, नृत्य और नाट्य प्रस्तुति ने मोहा मन","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Tehri News: लोकगीतों, नृत्य और नाट्य प्रस्तुति ने मोहा मन
संवाद न्यूज एजेंसी, टिहरी
Updated Thu, 04 Dec 2025 05:53 PM IST
विज्ञापन
विज्ञापन
हाइड्रोपावर इंजीनियरिंग कॉलेज भागीरथीपुरम में सिएजिक-25 उत्सव शुरू
तकनीकी शिक्षा के साथ सांस्कृतिक सहभागिता जरूरी : विधायक
नई टिहरी। टीएचडीसी इंस्टीट्यूट ऑफ हाइड्रोपावर इंजीनियरिंग कॉलेज भागीरथीपुरम में तीन दिवसीय सिएजिक-25 उत्सव का शुभारंभ हुआ। कार्यक्रम की शुरुआत सरस्वती वंदना के साथ हुई। इसके बाद छात्र-छात्राओं ने लोक गीत, नृत्य, देशभक्ति गीतों और नाटकों का मंचन किया जिसने दर्शकों का मन मोहा।
उद्घाटन समारोह में मुख्य अतिथि विधायक किशोर उपाध्याय, विशिष्ट अतिथि जिला पंचायत अध्यक्ष ईशिता सजवाण, डीडीओ मोहम्मद असलम, जिला सेवा योजन अधिकारी लक्ष्मी यादव और संस्थान के निदेशक डॉ. शरद प्रधान ने शामिल रहे।
विधायक उपाध्याय ने कहा कि ऐसे आयोजनों से छात्रों की रचनात्मकता को दिशा मिलती है। उन्होंने युवाओं को राष्ट्र निर्माण में अहम भागीदार बताते हुए कहा कि नई तकनीकी जानकारी हासिल कर समाज और देश की प्रगति में महत्वपूर्ण योगदान दे सकते हैं। जिला पंचायत अध्यक्ष सजवाण ने छात्र-छात्राओं से तकनीकी ज्ञान के साथ सांस्कृतिक और सामाजिक गतिविधियों में भी सक्रिय रहने की अपील की।
संस्थान के निदेशक डॉ. शरद प्रधान ने कहा कि संस्थान का प्रयास है कि छात्र केवल पुस्तकों तक सीमित न रहे बल्कि तकनीकी रूप से सक्षम और सामाजिक रूप से जिम्मेदार नागरिक बने। इस अवसर पर शिक्षक संजय रावत, हिमांशु नौटियाल, रमना त्रिपाठी, मनदीप गुलेरिया, गौरव सेमवाल आदि मौजूद रहे।
Trending Videos
तकनीकी शिक्षा के साथ सांस्कृतिक सहभागिता जरूरी : विधायक
नई टिहरी। टीएचडीसी इंस्टीट्यूट ऑफ हाइड्रोपावर इंजीनियरिंग कॉलेज भागीरथीपुरम में तीन दिवसीय सिएजिक-25 उत्सव का शुभारंभ हुआ। कार्यक्रम की शुरुआत सरस्वती वंदना के साथ हुई। इसके बाद छात्र-छात्राओं ने लोक गीत, नृत्य, देशभक्ति गीतों और नाटकों का मंचन किया जिसने दर्शकों का मन मोहा।
उद्घाटन समारोह में मुख्य अतिथि विधायक किशोर उपाध्याय, विशिष्ट अतिथि जिला पंचायत अध्यक्ष ईशिता सजवाण, डीडीओ मोहम्मद असलम, जिला सेवा योजन अधिकारी लक्ष्मी यादव और संस्थान के निदेशक डॉ. शरद प्रधान ने शामिल रहे।
विज्ञापन
विज्ञापन
विधायक उपाध्याय ने कहा कि ऐसे आयोजनों से छात्रों की रचनात्मकता को दिशा मिलती है। उन्होंने युवाओं को राष्ट्र निर्माण में अहम भागीदार बताते हुए कहा कि नई तकनीकी जानकारी हासिल कर समाज और देश की प्रगति में महत्वपूर्ण योगदान दे सकते हैं। जिला पंचायत अध्यक्ष सजवाण ने छात्र-छात्राओं से तकनीकी ज्ञान के साथ सांस्कृतिक और सामाजिक गतिविधियों में भी सक्रिय रहने की अपील की।
संस्थान के निदेशक डॉ. शरद प्रधान ने कहा कि संस्थान का प्रयास है कि छात्र केवल पुस्तकों तक सीमित न रहे बल्कि तकनीकी रूप से सक्षम और सामाजिक रूप से जिम्मेदार नागरिक बने। इस अवसर पर शिक्षक संजय रावत, हिमांशु नौटियाल, रमना त्रिपाठी, मनदीप गुलेरिया, गौरव सेमवाल आदि मौजूद रहे।