{"_id":"693576eb3e27f052610f87bf","slug":"padma-and-ravis-jugalbandi-enthralled-the-audience-at-triveni-kauthag-tehri-news-c-50-1-sdrn1016-116111-2025-12-07","type":"story","status":"publish","title_hn":"Tehri News: पदम और रवि की जुगलबंदी ने बांधा त्रिवेणी कौथिग में समां","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Tehri News: पदम और रवि की जुगलबंदी ने बांधा त्रिवेणी कौथिग में समां
संवाद न्यूज एजेंसी, टिहरी
Updated Sun, 07 Dec 2025 06:15 PM IST
विज्ञापन
विज्ञापन
ढोल-दमाऊ की थाप से उत्तम दास ने किया मंत्रमुग्ध और संदीप ने सबको किया लोटपोट
नई टिहरी। नगर पालिका की पहल पर आयोजित त्रिवेणी कौथिग की छठी सांस्कृतिक संध्या मेें लोक गायक पदम गुसाईं और रवि गुसाईं की शानदार जुगलबंदी ने दर्शकों को जमकर झूमाया। प्रसिद्ध ढोलवादक उत्तम दास ने एक साथ ढोल-दमाऊं की थाप सुनकर दर्शक मंत्रमुग्ध हुए। हास्य कलाकार संदीप छिलबट ने अपने चुटीले चुटकुलों से दर्शकों को हंसी से लोटपोट किया।
मुख्य अतिथि जिला पंचायत सदस्य दर्शनी रावत, सुषमा उनियाल ने कार्यक्रम का शुभारंभ किया। उन्होंने कहा कि सांस्कृतिक गतिविधियों को नियमित अंतराल पर आयोजित करने से स्थानीय कलाकारों को मंच मिलता है। युवाओं को अपनी जड़ों से जुड़े रहने का अवसर मिलता है। नगर पालिकाध्यक्ष मोहन सिंह रावत ने कहा कि त्रिवेणी कौथिग को पहली बार नगर पालिका ने नए स्वरूप में प्रस्तुत किया है। लोगों के उत्साह और कलाकारों की भागीदारी ने साबित कर दिया कि आगामी वर्षों में इसे राज्य स्तरीय आयोजन के रूप में विकसित किया जा सकता है।
सांस्कृतिक संध्या में पदम गुसाईं और रवि गुसाईं ने मां सुरकंडा वंदना, ‘तामा की तमोली’, ‘हे भेना रमोला मैं जगा दियाल’, ‘मेरी भाग्यानी बौ’, ‘काफलू का बण’, ‘ओटू व बेलाण’, ‘टिहरी डुबेगी’ गीतों की प्रस्तुति देकर दर्शकों का जमकर मनोरंजन किया। ढोल-दमाऊ वादक उत्तम दास का एक साथ दोनों वाद्य यंत्रों पर प्रस्तुति देना कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण रहा।
इस मौके पर सभासद ऋतु भूषण, मधु भट्ट, खेमराज रावत, मानवेंद्र रावत, सीमा नेगी, उर्मिला राणा, विनीत उनियाल, प्रीति पोखरियाल, विजय कठैत, नवीन सेमवाल, प्रवेश चौहान, ईओ वासुदेव डंगवाल, शिव सिंह सजवाण, अरविंद जोशी, दिव्यांशु रावत, प्रकाश रावत, दौलत रावत, विद्या नेगी, चिंरजी तिवारी, मीना सेमवाल आदि उपस्थित रहे।
Trending Videos
नई टिहरी। नगर पालिका की पहल पर आयोजित त्रिवेणी कौथिग की छठी सांस्कृतिक संध्या मेें लोक गायक पदम गुसाईं और रवि गुसाईं की शानदार जुगलबंदी ने दर्शकों को जमकर झूमाया। प्रसिद्ध ढोलवादक उत्तम दास ने एक साथ ढोल-दमाऊं की थाप सुनकर दर्शक मंत्रमुग्ध हुए। हास्य कलाकार संदीप छिलबट ने अपने चुटीले चुटकुलों से दर्शकों को हंसी से लोटपोट किया।
मुख्य अतिथि जिला पंचायत सदस्य दर्शनी रावत, सुषमा उनियाल ने कार्यक्रम का शुभारंभ किया। उन्होंने कहा कि सांस्कृतिक गतिविधियों को नियमित अंतराल पर आयोजित करने से स्थानीय कलाकारों को मंच मिलता है। युवाओं को अपनी जड़ों से जुड़े रहने का अवसर मिलता है। नगर पालिकाध्यक्ष मोहन सिंह रावत ने कहा कि त्रिवेणी कौथिग को पहली बार नगर पालिका ने नए स्वरूप में प्रस्तुत किया है। लोगों के उत्साह और कलाकारों की भागीदारी ने साबित कर दिया कि आगामी वर्षों में इसे राज्य स्तरीय आयोजन के रूप में विकसित किया जा सकता है।
विज्ञापन
विज्ञापन
सांस्कृतिक संध्या में पदम गुसाईं और रवि गुसाईं ने मां सुरकंडा वंदना, ‘तामा की तमोली’, ‘हे भेना रमोला मैं जगा दियाल’, ‘मेरी भाग्यानी बौ’, ‘काफलू का बण’, ‘ओटू व बेलाण’, ‘टिहरी डुबेगी’ गीतों की प्रस्तुति देकर दर्शकों का जमकर मनोरंजन किया। ढोल-दमाऊ वादक उत्तम दास का एक साथ दोनों वाद्य यंत्रों पर प्रस्तुति देना कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण रहा।
इस मौके पर सभासद ऋतु भूषण, मधु भट्ट, खेमराज रावत, मानवेंद्र रावत, सीमा नेगी, उर्मिला राणा, विनीत उनियाल, प्रीति पोखरियाल, विजय कठैत, नवीन सेमवाल, प्रवेश चौहान, ईओ वासुदेव डंगवाल, शिव सिंह सजवाण, अरविंद जोशी, दिव्यांशु रावत, प्रकाश रावत, दौलत रावत, विद्या नेगी, चिंरजी तिवारी, मीना सेमवाल आदि उपस्थित रहे।