{"_id":"6935776a9f6291db0f040743","slug":"the-ambulance-is-rusting-away-in-the-nainbagh-hospital-premises-while-waiting-for-a-driver-tehri-news-c-50-1-nth1001-116110-2025-12-07","type":"story","status":"publish","title_hn":"Tehri News: चालक के इंतजार में नैनबाग अस्पताल परिसर में जंग खा रही एंबुलेंस","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Tehri News: चालक के इंतजार में नैनबाग अस्पताल परिसर में जंग खा रही एंबुलेंस
संवाद न्यूज एजेंसी, टिहरी
Updated Sun, 07 Dec 2025 06:17 PM IST
विज्ञापन
विज्ञापन
मरीजों को टैक्सी से ले जाना पड़ता है हायर सेंटर
नैनबाग (टिहरी)। नैनबाग प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में लंबे समय से चालक के इंतजार खड़ी एंबुलेंस मरीजों और उनके परिजनों को मुंह चिढ़ा रही हैं। मरीजों को हायर सेंटर जाने के लिए 108 एंबुलेंस और टैक्सी वाहनों का सहारा लेना पड़ता है। एंबुलेंस के अभाव में कई बार मरीजों और परिजनों को दिक्कतें हो जाती है।
पीएचसी नैनबाग में मरीजों को इधर-उधर ले जाने के लिए को विधायक प्रीतम सिंह पंवार ने विधायक निधि से वर्ष 2021-22 में एंबुलेंस वाहन उपलब्ध करवाया था। एंबुलेंस वाहन मिलने से मरीजों को हायर रेफर सेंटर जाने की सुविधा मिलने लगी थी। कुछ समय तक अस्पताल के स्टॉफ ने एंबुलेंस वाहन का संचालन किया।
पीएचसी में चालक का पद स्वीकृत न होने के कारण लंबे समय से लाखों का एंबुलेंस वाहन पीएचसी के परिसर में अब खड़े-खड़े जंग खा रहा है। ग्राम प्रधान प्रदीप कवि, गंभीर सिंह रावत ने कहा कि विभाग की लापरवाही के कारण लोगों को एंबुलेंस सेवा का लाभ नहीं मिल पा रहा है। विभागीय अधिकारी एंबुलेंस चालक के लिए धन के अभाव बात कह कर अपना पल्ला झाड़ देते हैं।
मरीजों की सुविधा के लिए क्षेत्र में एक 108 एंबुलेंस हैं, लेकिन कई बार 108 एंबुलेंस के अन्य मरीज ले जाने या तकनीकी खराबी आने के कारण मरीजों को टैक्सी वाहन से मसूरी, देहरादून, विकासनगर हायर सेंटर ले जाना पड़ता है। लंबे समय से पीएचसी में खड़ी एंबुलेंस चालक के अभाव में शो पीस बन कर रह गई है।
विभाग के पास जब वाहन चालक नहीं था तो लाखों की एंबुलेंस सेवा को अपने अधीन नहीं लेना चाहिए था। उन्होंने स्वास्थ्य विभाग से एंबुलेंस के लिए शीघ्र चालक की व्यवस्था करने की मांग है। चालक की व्यवस्था न होने पर वाहन को जरूरतमंद स्वास्थ्य केंद्र को स्थानांतरित करने की मांग उठाई है, ताकि वहां के लोगों को एंबुलेंस सेवा की सुविधा मिल सके।
एंबुलेंस सेवा संचालन के लिए चालक की नियुक्ति के लिए विभाग के उच्चाधिकारियों को पत्र भेजा गया है। चालक के अभाव में एंबुलेंस सेवा का संचालन नहीं हो पा रहा है। चालक की नियुक्ति होतेे ही एंबुलेंस का संचालन शुरू कर दिया जाएगा।
डॉ. देवाशीष चमोली, प्रभारी चिकित्साधिकारी पीएचसी नैनबाग।
Trending Videos
नैनबाग (टिहरी)। नैनबाग प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में लंबे समय से चालक के इंतजार खड़ी एंबुलेंस मरीजों और उनके परिजनों को मुंह चिढ़ा रही हैं। मरीजों को हायर सेंटर जाने के लिए 108 एंबुलेंस और टैक्सी वाहनों का सहारा लेना पड़ता है। एंबुलेंस के अभाव में कई बार मरीजों और परिजनों को दिक्कतें हो जाती है।
पीएचसी नैनबाग में मरीजों को इधर-उधर ले जाने के लिए को विधायक प्रीतम सिंह पंवार ने विधायक निधि से वर्ष 2021-22 में एंबुलेंस वाहन उपलब्ध करवाया था। एंबुलेंस वाहन मिलने से मरीजों को हायर रेफर सेंटर जाने की सुविधा मिलने लगी थी। कुछ समय तक अस्पताल के स्टॉफ ने एंबुलेंस वाहन का संचालन किया।
विज्ञापन
विज्ञापन
पीएचसी में चालक का पद स्वीकृत न होने के कारण लंबे समय से लाखों का एंबुलेंस वाहन पीएचसी के परिसर में अब खड़े-खड़े जंग खा रहा है। ग्राम प्रधान प्रदीप कवि, गंभीर सिंह रावत ने कहा कि विभाग की लापरवाही के कारण लोगों को एंबुलेंस सेवा का लाभ नहीं मिल पा रहा है। विभागीय अधिकारी एंबुलेंस चालक के लिए धन के अभाव बात कह कर अपना पल्ला झाड़ देते हैं।
मरीजों की सुविधा के लिए क्षेत्र में एक 108 एंबुलेंस हैं, लेकिन कई बार 108 एंबुलेंस के अन्य मरीज ले जाने या तकनीकी खराबी आने के कारण मरीजों को टैक्सी वाहन से मसूरी, देहरादून, विकासनगर हायर सेंटर ले जाना पड़ता है। लंबे समय से पीएचसी में खड़ी एंबुलेंस चालक के अभाव में शो पीस बन कर रह गई है।
विभाग के पास जब वाहन चालक नहीं था तो लाखों की एंबुलेंस सेवा को अपने अधीन नहीं लेना चाहिए था। उन्होंने स्वास्थ्य विभाग से एंबुलेंस के लिए शीघ्र चालक की व्यवस्था करने की मांग है। चालक की व्यवस्था न होने पर वाहन को जरूरतमंद स्वास्थ्य केंद्र को स्थानांतरित करने की मांग उठाई है, ताकि वहां के लोगों को एंबुलेंस सेवा की सुविधा मिल सके।
एंबुलेंस सेवा संचालन के लिए चालक की नियुक्ति के लिए विभाग के उच्चाधिकारियों को पत्र भेजा गया है। चालक के अभाव में एंबुलेंस सेवा का संचालन नहीं हो पा रहा है। चालक की नियुक्ति होतेे ही एंबुलेंस का संचालन शुरू कर दिया जाएगा।
डॉ. देवाशीष चमोली, प्रभारी चिकित्साधिकारी पीएचसी नैनबाग।