{"_id":"697e5de8815ff4d8890758d7","slug":"board-exams-will-be-held-in-the-middle-of-annual-home-exams-rudrapur-news-c-242-1-rdp1026-136530-2026-02-01","type":"story","status":"publish","title_hn":"Udham Singh Nagar News: वार्षिक गृह परीक्षाओं के बीच में होंगी बोर्ड परीक्षा","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Udham Singh Nagar News: वार्षिक गृह परीक्षाओं के बीच में होंगी बोर्ड परीक्षा
संवाद न्यूज एजेंसी, ऊधम सिंह नगर
Updated Sun, 01 Feb 2026 01:24 AM IST
विज्ञापन
विज्ञापन
रुद्रपुर। विद्यालयों में कक्षा एक से नौ और कक्षा 11 के विद्यार्थियों की वार्षिक गृह परीक्षाएं 12 फरवरी से शुरू हाेंगी। इसी बीच 21 फरवरी से बोर्ड परीक्षाएं भी शुरू होंगी। इसके चलते विभाग की ओर से अब 20 मार्च के बाद गृह परीक्षाएं संपन्न कराई जाएंगी।
जिले में 986 प्रारंभिक और 156 माध्यमिक के विद्यालय संचालित हैं। इनमें पढ़ने वाले विद्यार्थियों को इस बार वार्षिक गृह परीक्षाएं देने के लिए लंबा इंतजार करना पड़ेगा। दो फरवरी से बोर्ड की प्रयोगात्मक परीक्षाएं भी शुरू होंगी और 21 फरवरी से 20 मार्च तक हाईस्कूल व इंटरमीडिएट की बोर्ड परीक्षाएं भी होनी है।
इसके चलते 12 फरवरी से शुरू होने वाली गृह परीक्षाओं को बीच में रोक दिया जाएगा। बोर्ड परीक्षाओं के संपन्न होने पर 20 मार्च के बाद ही शेष गृह परीक्षाएं हो सकेंगी।
शासन की ओर से इस बार नए सत्र की कक्षाओं का एक अप्रैल से विधिवत संचालन कराने का दबाव भी है। इसके लिए विभाग भी तैयारी कर चुका है। सभी जिलों के सीईओ को पूर्व में ही पत्र जारी कर अप्रैल तक निशुल्क किताबें वितरण कराने को कहा गया है जिसके चलते सभी विद्यालय मार्च तक गृह परीक्षाओं को संपन्न कराने के लिए प्रयासरत हैं।
कोट-
12 फरवरी से वार्षिक गृह परीक्षाएं शुरू होंगी। 21 फरवरी से बोर्ड परीक्षाओं के आरंभ होने से गृह परीक्षाओं को बीच में रोककर शेष गृह परीक्षाएं 20 मार्च के बाद कराएंगे। - ज्योति राज, प्रधानाचार्य, सनातन धर्म इंटर कॉलेज
कोट
- मार्च तक हर हाल में गृह परीक्षाओं को संपन्न कराना है। शासन स्तर से एक अप्रैल से नए सत्र की कक्षाओं को शुरू कराने के निर्देश दिए गए हैं। - केएस रावत, सीईओ
प्रयोगात्मक परीक्षा 4 व 7 फरवरी को
काशीपुर। पंडित गोविंद बल्लभ पंत इंटर कॉलेज के प्रभारी प्रधानाचार्य अमित नारंग ने बताया कि इंटरमीडिएट भौतिक विज्ञान की प्रयोगात्मक परीक्षा चार फरवरी सुबह नौ बजे से होगी। वहीं, रसायन विज्ञान प्रयोगात्मक परीक्षा सात फरवरी को सुबह करीब नौ बजे से होगी। संवाद
शहर के लेखकों को मिलेगा सम्मान
काशीपुर। शहर के लेखकों को पहचान, सम्मान और प्रोत्साहन प्रदान करने के उद्देश्य से साहित्य कुंभ एवं पुस्तक मेला-काशीपुर 2026 आयोजित किया जाएगा। इसके तहत सभी लेखकों को उनके साहित्यिक योगदान के लिए सम्मानित किया जाएगा। समारोह में पुस्तक स्टॉल एवं प्रदर्शनी भी लगाई जाएगी जिसमें लेखकों की प्रकाशित पुस्तकें, शोधपत्र, थीसिस, पाठ्य पुस्तकें, पत्रिकाएं एवं अन्य साहित्यिक सामग्री प्रदर्शित की जाएंगी। इस साहित्यिक आयोजन के संयोजक डॉ. रजनीश कुमार शर्मा ने बताया कि आयोजन की तिथि, समय एवं स्थान की घोषणा शीघ्र की जाएगी।
Trending Videos
जिले में 986 प्रारंभिक और 156 माध्यमिक के विद्यालय संचालित हैं। इनमें पढ़ने वाले विद्यार्थियों को इस बार वार्षिक गृह परीक्षाएं देने के लिए लंबा इंतजार करना पड़ेगा। दो फरवरी से बोर्ड की प्रयोगात्मक परीक्षाएं भी शुरू होंगी और 21 फरवरी से 20 मार्च तक हाईस्कूल व इंटरमीडिएट की बोर्ड परीक्षाएं भी होनी है।
विज्ञापन
विज्ञापन
इसके चलते 12 फरवरी से शुरू होने वाली गृह परीक्षाओं को बीच में रोक दिया जाएगा। बोर्ड परीक्षाओं के संपन्न होने पर 20 मार्च के बाद ही शेष गृह परीक्षाएं हो सकेंगी।
शासन की ओर से इस बार नए सत्र की कक्षाओं का एक अप्रैल से विधिवत संचालन कराने का दबाव भी है। इसके लिए विभाग भी तैयारी कर चुका है। सभी जिलों के सीईओ को पूर्व में ही पत्र जारी कर अप्रैल तक निशुल्क किताबें वितरण कराने को कहा गया है जिसके चलते सभी विद्यालय मार्च तक गृह परीक्षाओं को संपन्न कराने के लिए प्रयासरत हैं।
कोट-
12 फरवरी से वार्षिक गृह परीक्षाएं शुरू होंगी। 21 फरवरी से बोर्ड परीक्षाओं के आरंभ होने से गृह परीक्षाओं को बीच में रोककर शेष गृह परीक्षाएं 20 मार्च के बाद कराएंगे। - ज्योति राज, प्रधानाचार्य, सनातन धर्म इंटर कॉलेज
कोट
- मार्च तक हर हाल में गृह परीक्षाओं को संपन्न कराना है। शासन स्तर से एक अप्रैल से नए सत्र की कक्षाओं को शुरू कराने के निर्देश दिए गए हैं। - केएस रावत, सीईओ
प्रयोगात्मक परीक्षा 4 व 7 फरवरी को
काशीपुर। पंडित गोविंद बल्लभ पंत इंटर कॉलेज के प्रभारी प्रधानाचार्य अमित नारंग ने बताया कि इंटरमीडिएट भौतिक विज्ञान की प्रयोगात्मक परीक्षा चार फरवरी सुबह नौ बजे से होगी। वहीं, रसायन विज्ञान प्रयोगात्मक परीक्षा सात फरवरी को सुबह करीब नौ बजे से होगी। संवाद
शहर के लेखकों को मिलेगा सम्मान
काशीपुर। शहर के लेखकों को पहचान, सम्मान और प्रोत्साहन प्रदान करने के उद्देश्य से साहित्य कुंभ एवं पुस्तक मेला-काशीपुर 2026 आयोजित किया जाएगा। इसके तहत सभी लेखकों को उनके साहित्यिक योगदान के लिए सम्मानित किया जाएगा। समारोह में पुस्तक स्टॉल एवं प्रदर्शनी भी लगाई जाएगी जिसमें लेखकों की प्रकाशित पुस्तकें, शोधपत्र, थीसिस, पाठ्य पुस्तकें, पत्रिकाएं एवं अन्य साहित्यिक सामग्री प्रदर्शित की जाएंगी। इस साहित्यिक आयोजन के संयोजक डॉ. रजनीश कुमार शर्मा ने बताया कि आयोजन की तिथि, समय एवं स्थान की घोषणा शीघ्र की जाएगी।
