{"_id":"692c99300ffaf17a4f0f11d5","slug":"congress-is-becoming-a-hurdle-in-development-works-bahuguna-khatima-news-c-236-1-ktm1001-112334-2025-12-01","type":"story","status":"publish","title_hn":"विकास कार्यों में रोड़ा बन रही है कांग्रेस: बहुगुणा","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
विकास कार्यों में रोड़ा बन रही है कांग्रेस: बहुगुणा
संवाद न्यूज एजेंसी, ऊधम सिंह नगर
Updated Mon, 01 Dec 2025 12:51 AM IST
विज्ञापन
शक्तिफार्म में कैबिनेट मंत्री सौरभ बहुगुणा और पूर्व मुख्यमंत्री विजय बहुगुणा का स्वागत करते भाज
विज्ञापन
शक्तिफार्म। प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में उच्चीकृत की स्वीकृति मिलने पर आभार रैली का आयोजन किया गया। इसमें कैबिनेट मंत्री सौरभ बहुगुणा का आभार व्यक्त किया गया।
रविवार को टैगोरनगर फुटबॉल मैदान में आयोजित कार्यक्रम में कैबिनेट मंत्री बहुगुणा ने कहा कि सीएचसी बनने के बाद यहां नौ विशेषज्ञ चिकित्सकों सहित 35 मेडिकल स्टाफ की तैनाती होगी। कहा कि कांग्रेस राजनगर में फैक्टरी व प्रहलाद पलसिया में एक्वापार्क का निर्माण रोकना चाहती है। पलसिया में 15 दिन धरना देने के बाद उसी बात पर सहमति बनी, जिसका वह दो साल पहले ऑफर दे चुके थे। सितारगंज में कुछ ठगों ने मिलकर एक ठगबंधन बनाया है जिसका काम लोगों को गुमराह करना है।
पूर्व मुख्यमंत्री विजय बहुगुणा ने कहा कि हरीश रावत ने उन्हें साजिश करके सीएम की कुर्सी से हटाया था। चुनाव आते ही कुछ मौसमी नेता होर्डिंग के रूप में खंभे में टंगे नजर आते हैं। कहा कि शेर, मोदी और भाजपा के सामने आना बहादुरी नहीं बेवकूफी है। क्षेत्र के विकास के लिए सौरभ बहुगुणा जैसे अच्छे नेता की आवश्यकता है। वहां पर भाजपा जिलाध्यक्ष कमल जिंदल, पूर्व चेयरमैन अजय जायसवाल, दायित्वधारी खतीब अहमद, मंडी समिति अध्यक्ष अमरजीत कटवाल, नगरपालिका अध्यक्ष सुखदेव सिंह, ब्लाॅक प्रमुख उपकार सिंह बल, संजय बाछड़, तारक मंडल सहित अनेक मौजूद रहे।
Trending Videos
रविवार को टैगोरनगर फुटबॉल मैदान में आयोजित कार्यक्रम में कैबिनेट मंत्री बहुगुणा ने कहा कि सीएचसी बनने के बाद यहां नौ विशेषज्ञ चिकित्सकों सहित 35 मेडिकल स्टाफ की तैनाती होगी। कहा कि कांग्रेस राजनगर में फैक्टरी व प्रहलाद पलसिया में एक्वापार्क का निर्माण रोकना चाहती है। पलसिया में 15 दिन धरना देने के बाद उसी बात पर सहमति बनी, जिसका वह दो साल पहले ऑफर दे चुके थे। सितारगंज में कुछ ठगों ने मिलकर एक ठगबंधन बनाया है जिसका काम लोगों को गुमराह करना है।
विज्ञापन
विज्ञापन
पूर्व मुख्यमंत्री विजय बहुगुणा ने कहा कि हरीश रावत ने उन्हें साजिश करके सीएम की कुर्सी से हटाया था। चुनाव आते ही कुछ मौसमी नेता होर्डिंग के रूप में खंभे में टंगे नजर आते हैं। कहा कि शेर, मोदी और भाजपा के सामने आना बहादुरी नहीं बेवकूफी है। क्षेत्र के विकास के लिए सौरभ बहुगुणा जैसे अच्छे नेता की आवश्यकता है। वहां पर भाजपा जिलाध्यक्ष कमल जिंदल, पूर्व चेयरमैन अजय जायसवाल, दायित्वधारी खतीब अहमद, मंडी समिति अध्यक्ष अमरजीत कटवाल, नगरपालिका अध्यक्ष सुखदेव सिंह, ब्लाॅक प्रमुख उपकार सिंह बल, संजय बाछड़, तारक मंडल सहित अनेक मौजूद रहे।