{"_id":"692362ca8bca9b10ac0d6208","slug":"despite-the-high-courts-ban-two-cattle-were-slaughtered-kashipur-news-c-235-1-ksp1002-135380-2025-11-24","type":"story","status":"publish","title_hn":"Udham Singh Nagar News: हाईकोर्ट के प्रतिबंध के बाद भी दो मवेशियों का किया कत्ल","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Udham Singh Nagar News: हाईकोर्ट के प्रतिबंध के बाद भी दो मवेशियों का किया कत्ल
संवाद न्यूज एजेंसी, ऊधम सिंह नगर
Updated Mon, 24 Nov 2025 01:08 AM IST
विज्ञापन
विज्ञापन
केलाखेड़ा। पुलिस ने दो मवेशियों का करीब तीन क्विंटल मांस बरामद किया और एक जीवित मवेशी को कब्जे में लिया। पुलिस को देखकर तस्कर भाग गए। पुलिस ने इस मामले में प्राथमिकी दर्ज कर दी है। बीते कई वर्ष पूर्व से उच्च न्यायालय के आदेश पर नगर का स्लाटर हाउस बंद है। इसके बाद भी मवेशियों को काटने का धंधा चल रहा है। पूर्व में भी नगर में दो बार कई मवेशियों का मांस पुलिस ने बरामद किया था।
नगर के मोहल्ला मंसूर नगर में दिनदहाड़े मवेशियों को काटने की सूचना पर एसआई हरीश मेहर व एएसआई मोहित कुमार पुलिसकर्मियों के साथ पहुंचे। इस दौरान मौके पर दो कटे हुए मवेशियों का मांस बरामद किया और एक जीवित मवेशी को कब्जे ले लिया।
मौके से मवेशी के कटे हुए आठ पैर, एक सिर, दो कान, दो सींग, एक पूंछ, दो खाल सहित चार छुरी, तीन चापड़ और दो रेती भी बरामद हुई हैं। पुलिस को देख मांस तस्कर मौके से भाग गए। पुलिस ने बरामद मांस और जिंदा मवेशी को अपने कब्जे में ले लिया है। सूचना पर पहुंचे पशु चिकित्साधिकारी बाजपुर के डॉ. कोमल सिंह पवार व उनकी टीम ने बरामद मांस के सैंपल लिए।
Trending Videos
नगर के मोहल्ला मंसूर नगर में दिनदहाड़े मवेशियों को काटने की सूचना पर एसआई हरीश मेहर व एएसआई मोहित कुमार पुलिसकर्मियों के साथ पहुंचे। इस दौरान मौके पर दो कटे हुए मवेशियों का मांस बरामद किया और एक जीवित मवेशी को कब्जे ले लिया।
विज्ञापन
विज्ञापन
मौके से मवेशी के कटे हुए आठ पैर, एक सिर, दो कान, दो सींग, एक पूंछ, दो खाल सहित चार छुरी, तीन चापड़ और दो रेती भी बरामद हुई हैं। पुलिस को देख मांस तस्कर मौके से भाग गए। पुलिस ने बरामद मांस और जिंदा मवेशी को अपने कब्जे में ले लिया है। सूचना पर पहुंचे पशु चिकित्साधिकारी बाजपुर के डॉ. कोमल सिंह पवार व उनकी टीम ने बरामद मांस के सैंपल लिए।