{"_id":"697e5e17256fbac4600bbbc6","slug":"maurya-and-aminity-academy-won-the-super-league-match-rudrapur-news-c-242-1-rdp1022-136556-2026-02-01","type":"story","status":"publish","title_hn":"Udham Singh Nagar News: सुपर लीग मुकाबले में मौर्य और एमिनिटी अकादमी ने जीते मैच","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Udham Singh Nagar News: सुपर लीग मुकाबले में मौर्य और एमिनिटी अकादमी ने जीते मैच
संवाद न्यूज एजेंसी, ऊधम सिंह नगर
Updated Sun, 01 Feb 2026 01:25 AM IST
विज्ञापन
विज्ञापन
रुद्रपुर। अंडर 19 जिला क्रिकेट लीग में शनिवार को सुपर मुकाबले हुए। इसमें मौर्य और एमिनिटी अकादमी ने अपने-अपने मैच जीतकर अगले चरण में प्रवेश किया।
शनिवार को क्रिकेट एसोसिएशन ऑफ ऊधमसिंह नगर की ओर से बागवाला क्रिकेट ग्राउंड पर प्रतियोगिता का पहला सुपर लीग मुकाबला मौर्य क्रिकेट अकादमी और कर्मा क्रिकेट अकादमी के बीच हुआ। मौर्य अकादमी ने पहले खेलते हुए नौ विकेट पर 225 रन बनाए।
इसमें मोहम्मद कैफ ने 55, नमन रावत ने 33 रनों का योगदान दिया। कर्मा अकादमी के अंकित कुमार ने चार और आदित्य कुमार व आयुष पंत ने दो-दो विकेट लिए। जवाब में कर्मा अकादमी 203 रनों पर सिमट गई। अंकित कुमार गेंदबाजी के बाद शानदार बल्लेबाजी करते हुए 85 रनों की पारी खेली।
एमेनिटी स्पोर्ट्स ग्राउंड पर दूसरा मैच एमिनिटी स्पोर्ट्स अकादमी व किंग्सफोर्ड क्रिकेट अकादमी के बीच हुआ। किंग्सफोर्ड ने 45 ओवरों में 109 रन बनाए। जवाब में एमिनिटी अकादमी ने एक विकेट पर 112 रन बनाकर मैच जीत लिया। आदित्य साह ने नाबाद 50 रन की पारी खेली।
Trending Videos
शनिवार को क्रिकेट एसोसिएशन ऑफ ऊधमसिंह नगर की ओर से बागवाला क्रिकेट ग्राउंड पर प्रतियोगिता का पहला सुपर लीग मुकाबला मौर्य क्रिकेट अकादमी और कर्मा क्रिकेट अकादमी के बीच हुआ। मौर्य अकादमी ने पहले खेलते हुए नौ विकेट पर 225 रन बनाए।
इसमें मोहम्मद कैफ ने 55, नमन रावत ने 33 रनों का योगदान दिया। कर्मा अकादमी के अंकित कुमार ने चार और आदित्य कुमार व आयुष पंत ने दो-दो विकेट लिए। जवाब में कर्मा अकादमी 203 रनों पर सिमट गई। अंकित कुमार गेंदबाजी के बाद शानदार बल्लेबाजी करते हुए 85 रनों की पारी खेली।
विज्ञापन
विज्ञापन
एमेनिटी स्पोर्ट्स ग्राउंड पर दूसरा मैच एमिनिटी स्पोर्ट्स अकादमी व किंग्सफोर्ड क्रिकेट अकादमी के बीच हुआ। किंग्सफोर्ड ने 45 ओवरों में 109 रन बनाए। जवाब में एमिनिटी अकादमी ने एक विकेट पर 112 रन बनाकर मैच जीत लिया। आदित्य साह ने नाबाद 50 रन की पारी खेली।
