सुखवंत आत्महत्या मामला : सीएम ने परिजनों से की बात, न्याय का दिलाया भरोसा
मेयर ने मृतक के भाई परविंदर सिंह की सीएम धामी से फोन पर बात कराई। मुख्यमंत्री ने सबसे पहले घटना को लेकर शोक संवेदना व्यक्त की।
विस्तार
काशीपुर के पैगा गांव के किसान सुखवंत सिंह की जमीन खरीद-फरोख्त में हुई धोखाधड़ी और पुलिस की कार्यप्रणाली से परेशान होकर आत्महत्या के मामले में प्रशासनिक व राजनीतिक हलचल तेज हो गई है। मेयर ने शोक संतप्त परिजनों से उनके घर पहुंचकर मुलाकात की और मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से फोन पर बात कराई। सीएम ने भरोसा दिया कि दोषियों को किसी भी सूरत में बख्शा नहीं जाएगा। जो लोग इसके जिम्मेदार होंगे उनको सख्त सजा मिलेगी।
मेयर दीपक बाली ने घर पहुंचकर मंगलवार सुबह मृतक सुखवंत सिंह के पिता तेजा सिंह, भाई परविंदर सिंह, पत्नी प्रदीप कौर और बेटे गुरसहज को ढांढस बंधाया। उन्होंने कहा यह घटना अत्यंत दुखद और हृदयविदारक है। मेयर ने उन्हें बताया कि इस मामले में सीएम ने मजिस्ट्रेटी जांच के आदेश दे दिए हैं। कुमाऊं कमिश्नर को जांच सौंपी गई है। डीजीपी और गृह सचिव भी पूरे प्रकरण पर नजर रखे हुए हैं।
मेयर ने मृतक के भाई परविंदर सिंह की सीएम धामी से फोन पर बात कराई। मुख्यमंत्री ने सबसे पहले घटना को लेकर शोक संवेदना व्यक्त की। सुखवंत के पिता और भाई ने मुख्यमंत्री से उन्हें न्याय दिलाने की बात कही। तब सीएम ने भरोसा दिलाया कि सरकार इस मामले को लेकर गंभीर है और निष्पक्ष कार्रवाई कर रही है। उन्होंने सुखवंत सिंह के बेटे गुरसहज के भविष्य को ध्यान में रखने की बात कही।
मेयर बाली ने कहा कि पूरे मामले का जल्द ही पर्दाफाश किया जाएगा। जिन 26 लोगों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज की गई है। इनके अलावा भी यदि कोई परदे के पीछे से इस मामले में दोषी नजर आया तो उसे भी नहीं छोड़ा जाएगा। इसके बाद मेयर बाली ने पुलिस व प्रशासनिक अधिकारियों के साथ बैठक की।
इस मौके पर एसडीएम अभय प्रताप सिंह, एसपी स्वप्न किशोर सिंह, सीओ दीपक कुमार, तहसीलदार पंकज चंदोला, भाकियू युवा विंग के प्रदेश अध्यक्ष जितेंद्र कुमार जीतू, मुकेश चावला, पार्षद संदीप मोनू, जगजीत सिंह हैप्पी, जसपाल सिंह जस्सी, जगता सिंह बाजवा, राजू छीना आदि मौजूद रहे।
घटना के दौरान मैं शहर से बाहर था। जब घटनाक्रम की जानकारी हुई तो सीएम से दोषियों के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई के संबंध में बात की। काशीपुर में माफिया और गुंडों को पनपने नहीं दिया जाएगा। मुख्यमंत्री के निर्देश पर लापरवाह पुलिस अधिकारियों पर कार्रवाई की गई है। जमीन और रुपयों से जुड़े धोखाधड़ी के मामलों की जांच के लिए पुलिस टीमें गठित की गई हैं।-दीपक बाली, मेयर, काशीपुर
जिम्मेदार पुलिस अधिकारियों व कर्मियों के खिलाफ कार्रवाई हो चुकी है। इस मामले में जो भी दोषी होगा चाहे वह कितना भी प्रभावशाली क्यों न हो उसे किसी भी कीमत पर बख्शा नहीं जाएगा और कानून के तहत सख्त सजा दी जाएगी।-पुष्कर सिंह धामी, सीएम