सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Uttarakhand ›   Udham Singh Nagar News ›   the occasion of Uttarayani, the CM filled Khatima's coffers with gifts, and inaugurated a high-tech bus ter

Khatima News: उत्तरायणी पर सीएम ने सौगातों से भरी खटीमा की झोली, हाईटेक बस अड्डे का लोकार्पण

संवाद न्यूज एजेंसी Published by: गायत्री जोशी Updated Wed, 14 Jan 2026 03:27 PM IST
विज्ञापन
सार

खटीमा में मुख्यमंत्री ने मकर संक्रांति पर नवनिर्मित हाईटेक बस स्टेशन का 11.27 करोड़ रुपये की लागत से लोकार्पण किया। साथ ही कई विकास परियोजनाओं का शिलान्यास  किया।

the occasion of Uttarayani, the CM filled Khatima's coffers with gifts, and inaugurated a high-tech bus ter
खटीमा में कार्यक्रम को संबोधित करते मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी। - फोटो : संवाद
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

खटीमा में मुख्यमंत्री ने बुधवार को मकर संक्रांति के दिन खटीमा में जिला विकास प्राधिकरण की ओर से 11 करोड़ 27 लाख 50 हजार की धनराशि से नवनिर्मित हाईटेक महाराणा प्रताप बस स्टेशन पर लोकार्पण किया। 

Trending Videos


मुख्यमंत्री ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि मकर संक्रांति और घुघुतिया पर्व के पावन अवसर आप सभी के सानिध्य में 11 करोड़ रुपये से अधिक की लागत से निर्मित इस हाईटेक बस स्टैंड का शुभारंभ करने का सौभाग्य प्राप्त हो रहा है।  खटीमा से विधायक रहते हुए इस बस स्टैंड की स्थापना के लिए हर संभव प्रयास किए थे और इसकी घोषणा भी की थी। 
विज्ञापन
विज्ञापन


मुख्यमंत्री ने कहा कि नवनिर्मित बस स्टैंड न केवल क्षेत्र की परिवहन व्यवस्था को और अधिक सुगम और सुव्यवस्थित बनाएगा, बल्कि स्थानीय व्यापार, पर्यटन और रोजगार के नए अवसर सृजित कर क्षेत्र के विकास को भी गति प्रदान करेगा। इसके साथ ही नगर पालिका के वार्ड नंबर सात व आठ में 48.45 लाख की धनराशि से निर्मित पेयजल नलकूप, ओवर हेड टेंक, पाईप लाईन कार्यों, विधानसभा क्षेत्र नानकमत्ता के अंतर्गत 490.21 लाख की धनराशि से राजस्व निरीक्षक व उपनिरीक्षक के आवासीय भवनों व 359.91 लाख की लागत से उपनिरीक्षकों के कार्यालय भवनों, खटीमा में ग्राम मझोला में झील से लेकर पॉलीगंज की ओर 225.62 लाख की लागत से नाला निर्माण कार्यों का लोकार्पण व खटीमा क्षेत्र में 499.65 लाख की लागत से 300 नग हेंडपम्प स्थापना कार्य और 95 लाख की लागत से थारू इंटर कॉलेज खटीमा का पुनर्निर्माण कार्य का शिलान्यास किया।

वहां पर जिला पंचायत अध्यक्ष अजय मौर्य, रुद्रपुर विधायक शिव अरोरा,नगर पालिका अध्यक्ष खटीमा रमेश चंद्र जोशी,नगर पंचायत अध्यक्ष नानकमत्ता प्रेम सिंह टूरना , अनिल कपूर डब्बू,फरजाना बेगम,मंजीत सिंह, कमल जिन्दल, नंदन सिंह खड़ायत, दान सिंह रावत,डीएम नितिन सिंह भदौरिया, एसएसपी मणिकांत मिश्रा, अपर सचिव परिवहन रीना जोशी,वीसी जय किशन,  सीडीओ दिवेश शासनी, सचिव विकास प्राधिकरण पंकज उपाध्याय, अपर पुलिस अधीक्षक डॉ उत्तम सिंह नेगी,सीएमओ ड. केके अग्रवाल आदि थे। 

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed