Hindi News
›
Video
›
Uttarakhand
›
Udham Singh Nagar News
›
Agriculture Minister arrived in Kashipur and visited the home of the deceased farmer, Sukhwant Singh, to meet with his family members
{"_id":"696773683ab394724d0bca84","slug":"video-agriculture-minister-arrived-in-kashipur-and-visited-the-home-of-the-deceased-farmer-sukhwant-singh-to-meet-with-his-family-members-2026-01-14","type":"video","status":"publish","title_hn":"VIDEO: काशीपुर में पहुंचे कृषि मंत्री, मृतक किसान सुखवंत सिंह के घर पहुंचकर परिजनों से की मुलाकात","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
VIDEO: काशीपुर में पहुंचे कृषि मंत्री, मृतक किसान सुखवंत सिंह के घर पहुंचकर परिजनों से की मुलाकात
गायत्री जोशी
Updated Wed, 14 Jan 2026 04:13 PM IST
Link Copied
काशीपुर में कृषि मंत्री गणेश जोशी ने देर शाम मृतक किसान सुखवंत सिंह के घर पहुंचकर परिजनों से मुलाकात की और उन्हें इस दुख की घड़ी में ढांढस बंधाया। उन्होंने कहा जो भी इस घटनाक्रम में दोषी होंगे उनको बख्शा नहीं जाएगा। वहीं कांग्रेस के बयान पर उन्होंने कहा कि ऐसे घटनाक्रमों रोटी सेंकना ही कांग्रेस का काम है। ग्राम पैगा निवासी मृतक किसान सुखवंत सिंह के घर मंगलवार की देर शाम कृषि मंत्री गणेश जोशी ने पहुंचकर मृतक किसान के पिता तेजा सिंह, भाई परविंदर सिंह व अन्य परिजनों से मुलाकात कर कहा कि यह घटना अत्यंत दुखद और हृदयविदारक है। हमारे बीच से एक किसान कुछ प्रॉपर्टी डीलरों के हाथों में फंस गया और वह इतना परेशान हो गया कि उसने खुद को खत्म कर लिया। उसने अपने जीवनभर की कमाई एक जमीन खरीदने में लगा दी। उसको न तो जमीन मिली और न ही उसके दिए गए चार करोड़ रुपये। वहीं दूसरा पक्ष हमारे किसान के विरुद्ध कोर्ट में चला गया। अब मृतक किसान और उसके परिवार को न्याय दिलाना हमारा काम है। इस मामले में दो पुलिस अधिकारियों को निलंबित और दस को लाइन हाजिर कर दिया गया है। साथ ही, 26 लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज हो चुकी है। मामले की निष्पक्ष रूप से जांच चल रही है, इस मामले में जो भी दोषी होंगे किसी को बख्शा नहीं जाएगा। कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष व नेता प्रतिपक्ष का यह कहना कि यदि 15 जनवरी तक एसएसपी को निलंबित नहीं किया और प्राथमिकी दर्ज नहीं हुई तो आंदोलन किया जाएगा। कृषि मंत्री जोशी ने कहा कि कांग्रेस का काम तो ऐसे मौके पर अपनी राजनीति रोटियां सेंकना रहता है। वह यहां आए और परिवार से शोक संवेदना व्यक्त की एक अच्छी बात है, लेकिन इस घटनाक्रम को लेकर अपनी राजनीतिक जमीन तलाशना वह न्याय संगत नहीं है। यह सीधा-सीधा जमीन खरीद-फरोख्त में चार करोड़ की धोखाधड़ी का मामला है और इस मामले में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी गंभीरता से संज्ञान लेकर कार्रवाई करवा रहे हैं। वहीं जब उनसे पूछा कि जिले के एसएसपी जिनका नाम मृतक किसान ने मरने से पहले जारी वीडियो में लिया है। उनके खिलाफ अब तक कार्रवाई न होना आखिर क्या कारण है। उन्होंने कहा इंतजार करें जांच चल रही है जो भी दोषी होगा बख्शा नहीं जाएगा। चाहे वह कोई भी हो। यहां पर विधायक त्रिलोक सिंह चीमा, रवि पाल आदि मौजूद रहे।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
अमर उजाला प्रीमियम वीडियो सिर्फ सब्सक्राइबर्स के लिए उपलब्ध है
प्रीमियम वीडियो
सभी विशेष आलेख
फ्री इ-पेपर
सब्सक्राइब करें
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।