{"_id":"6966fc4f9f9489150d07e2c6","slug":"video-jhansi-lohri-celebrated-with-great-pomp-people-danced-to-the-joy-of-bhangra-2026-01-14","type":"video","status":"publish","title_hn":"झांसी: धूमधाम से मनाई गई लोहड़ी, भांगड़ा की मस्ती में झूमे लोग","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
झांसी: धूमधाम से मनाई गई लोहड़ी, भांगड़ा की मस्ती में झूमे लोग
झांसी ब्यूरो
Updated Wed, 14 Jan 2026 07:45 AM IST
Link Copied
महानगर के पंजाबी परिवारों में मंगलवार को लोहड़ी धूमधाम से मनाई गई। अग्नि की परिक्रमा कर तिल, रेवड़ी, गुड़, मूंगफली अर्पित की और पंजाबी लोकगीत गाये गए। ढोल की मधुर धुनों पर जमकर भांगड़ा किया गया।चमनगंज सीपरी में लोहड़ी का आयोजन हुआ। ढोल की थाप पर लोगों ने नृत्य किया। अग्नि जलाकर उसमें तिल, गुड़ और रेवड़ी अर्पित की गई। गुरजोत सिंह भुसारी एवं रबजोत कौर भुसारी के विवाह के पश्चात पहली लोहड़ी थी। कार्यक्रम देर रात तक चला। प्रतिपाल सिंह भुसारी, परमजीत सिंह, संजोत सिंह भुसारी, सोम प्रकाश खरे, पंकज खरे, माधुरी खरे आदि मौजूद रहीं। झोकनबाग में सरदार परमजीत सिंह मन्नी के निवास पर लोहड़ी में शमा कौर, रविंद्र कौर, रीना अरोरा, रितिका अरोरा आदि मौजूद रहीं। गणेश चौराहा निवासी सरदार कृष्ण पाल सिंह के पौत्र एवं सरदार रमन सिंह व अनुराधा कौर के पुत्र अभिराज सिंह की लोहड़ी धूमधाम से मनाई गई। सोनिया कौर, ज्योति कौर, कांता कौर, बलराम सिंह, मनीष सिह, गगन सिंह, सह कार्यवाह अनिल, सह प्रांत प्रचारक मुनीश, महानगर प्रचारक सक्षम आदि मौजूद रहे। हीरापुरा नगरा में कमलजीत सिंह के पौत्र एवं हरविंदर सिंह व हरदीप कौर के पुत्र जसराज सिंह की पहली लोहड़ी मनाई गई। हरदीप सिंह के पुत्र हरप्रीत व मनप्रीत कौर के विवाह के पश्चात पहली लोहड़ी मनाई गई।ज्ञानी हरविंदर सिंह भोगल के निवास पर लोहड़ी मनाई गई। गुरुचरण सिंह बेदी, इंदरपाल सिंह खनूजा, अमनदीप सिंह आदि मौजूद रहे। उत्तर प्रदेश जिला महिला व्यापार मंडल ने लोहड़ी धूमधाम से मनाया। अग्नि प्रज्ज्वलित कर तिल, रेवड़ी, गुड़ अर्पित कर खुशहाली की कामना की गई। अध्यक्षा शालिनी गुरबक्शानी, संरक्षिका रजनी वर्मा, मीनू चावला, विजय लक्ष्मी, शालिनी गुप्ता, दीप्ति सोनी आदि मौजूद रहीं। उद्योग महानगर महिला व्यापार मंडल ने लोहड़ी एवं संक्रांति का पर्व मनाया। पंजाबी थीम पर प्रतियोगिताएं हुईं, जिसमें मधु अग्रवाल, मीनू चावला, रचना सोनी विजयी रहीं। संयोजिका ममता अग्रवाल ने उपहार दिए। महानगर अध्यक्ष रजनी गुप्ता, सचिव निधि नगरिया, अलका मित्तल मौजूद रहीं।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
अमर उजाला प्रीमियम वीडियो सिर्फ सब्सक्राइबर्स के लिए उपलब्ध है
प्रीमियम वीडियो
सभी विशेष आलेख
फ्री इ-पेपर
सब्सक्राइब करें
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।