{"_id":"6947ea8f947d47fa3d02f2f7","slug":"a-fire-broke-out-in-a-two-story-residential-building-in-basrali-village-uttarkashi-news-c-54-1-uki1002-116782-2025-12-21","type":"story","status":"publish","title_hn":"Uttarkashi News: बसराली गांव में दो मंजिले आवासीय मकान में लगी आग","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Uttarkashi News: बसराली गांव में दो मंजिले आवासीय मकान में लगी आग
संवाद न्यूज एजेंसी, उत्तर काशी
Updated Sun, 21 Dec 2025 06:09 PM IST
विज्ञापन
विज्ञापन
बड़कोट। तहसील बड़कोट के अंतर्गत बसराली गांव में शनिवार को देर रात एक दो मंजिले आवासीय मकान में अचानक आग लगने से घर में रखा पूरा सामान जलकर राख हो गया। गनीमत रही की मकान में आग लगने से किसी प्रकार की जन व पशु हानि नहीं हुई।
शनिवार को देर रात बसराली गांव निवासी मदन सिंह राणा के दो मंजिले मकान में अचानक आग लग गई। देखते ही देखते आज इतनी विकराल हुई की मकान सहित घर में रखा सारा सामान जल गया। ग्रामीणों की मदद से काफी मशक्कत के बाद आग को बुझाया गया। पीड़ित परिवार ने बड़कोट तहसील प्रशासन को आग की सूचना दी और प्रशासन से आर्थिक सहायता व आग से हुए नुकसान के उचित मुआवजे की मांग की। एसडीएम बड़कोट बृजेश कुमार तिवारी ने कहा कि राजस्व टीम को मौके पर आग लगने से हुए नुकसान के आंकलन को लेकर भेज दिया गया है। संवाद
Trending Videos
शनिवार को देर रात बसराली गांव निवासी मदन सिंह राणा के दो मंजिले मकान में अचानक आग लग गई। देखते ही देखते आज इतनी विकराल हुई की मकान सहित घर में रखा सारा सामान जल गया। ग्रामीणों की मदद से काफी मशक्कत के बाद आग को बुझाया गया। पीड़ित परिवार ने बड़कोट तहसील प्रशासन को आग की सूचना दी और प्रशासन से आर्थिक सहायता व आग से हुए नुकसान के उचित मुआवजे की मांग की। एसडीएम बड़कोट बृजेश कुमार तिवारी ने कहा कि राजस्व टीम को मौके पर आग लगने से हुए नुकसान के आंकलन को लेकर भेज दिया गया है। संवाद
विज्ञापन
विज्ञापन

कमेंट
कमेंट X