{"_id":"69303c455d173bff5e0eafc3","slug":"chairman-gave-suggestion-to-highway-construction-division-to-make-it-an-ideal-municipality-uttarkashi-news-c-54-uki1003-116407-2025-12-03","type":"story","status":"publish","title_hn":"Uttarkashi News: आदर्श पालिका बनाने के लिए अध्यक्ष ने राजमार्ग निमार्ण खंड दिया सुझाव","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Uttarkashi News: आदर्श पालिका बनाने के लिए अध्यक्ष ने राजमार्ग निमार्ण खंड दिया सुझाव
संवाद न्यूज एजेंसी, उत्तर काशी
Updated Wed, 03 Dec 2025 07:03 PM IST
विज्ञापन
विज्ञापन
एनएच के ईई ने सुझाव पत्र के लिए उच्चाधिकारियों से मांगे दिशा-निर्देश
बड़कोट। नगर पालिका को एक आदर्श नगर पालिका बनाए जाने की दिशा में एक और कदम बढ़ाते हुए अध्यक्ष विनोद डोभाल ने नगर क्षेत्र में चौड़ीकरण और सौंदर्यीकरण को लेकर राजमार्ग निर्माण खंड को सात सूत्री सुझाव पत्र लिखा है। वहीं, एनएच के ईई मनोज रावत ने पालिकाध्यक्ष के सुझाव पत्र को लेकर उच्चाधिकारियों से दिशा निर्देश मांगे हैं।
नगर पालिकाध्यक्ष ने यमुनोत्री हाईवे नगर पालिका क्षेत्र में चौड़ीकरण के दौरान डिवाइडर, चौराहे व तिराहे बनाए जाने के लिए दस फिट गोला आकार जगह, फुटपाथ, बैरेकेडिंग, एनएच और लोनिवि कार्यालय के पास पार्किंग, मुख्य मार्ग पर पालिका की दुकानों का उचित विस्थापन, दो हाईटेक शौचालय, स्वागत द्वारों का का पुनः पहाड़ी शैली में निर्माण, गढ़वाल मंडल विकास निगम के सामने वन भूमि को पार्किंग स्थल में विकसित करने के लिए पालिका को सौंपने का सुझाव पत्र लिखा है।
इधर एनएच के ईई मनोज रावत ने कहा कि उन्होंने अध्यक्ष के पत्र को लेकर मुख्य अभियंता को पत्र लिखकर सरुखेत से दुबाटा तक बड़कोट क्षेत्र की चौड़ीकरण की डीपीआर में शामिल करने को लेकर आवश्यक दिशा-निर्देश मांगे हैं।
Trending Videos
बड़कोट। नगर पालिका को एक आदर्श नगर पालिका बनाए जाने की दिशा में एक और कदम बढ़ाते हुए अध्यक्ष विनोद डोभाल ने नगर क्षेत्र में चौड़ीकरण और सौंदर्यीकरण को लेकर राजमार्ग निर्माण खंड को सात सूत्री सुझाव पत्र लिखा है। वहीं, एनएच के ईई मनोज रावत ने पालिकाध्यक्ष के सुझाव पत्र को लेकर उच्चाधिकारियों से दिशा निर्देश मांगे हैं।
नगर पालिकाध्यक्ष ने यमुनोत्री हाईवे नगर पालिका क्षेत्र में चौड़ीकरण के दौरान डिवाइडर, चौराहे व तिराहे बनाए जाने के लिए दस फिट गोला आकार जगह, फुटपाथ, बैरेकेडिंग, एनएच और लोनिवि कार्यालय के पास पार्किंग, मुख्य मार्ग पर पालिका की दुकानों का उचित विस्थापन, दो हाईटेक शौचालय, स्वागत द्वारों का का पुनः पहाड़ी शैली में निर्माण, गढ़वाल मंडल विकास निगम के सामने वन भूमि को पार्किंग स्थल में विकसित करने के लिए पालिका को सौंपने का सुझाव पत्र लिखा है।
विज्ञापन
विज्ञापन
इधर एनएच के ईई मनोज रावत ने कहा कि उन्होंने अध्यक्ष के पत्र को लेकर मुख्य अभियंता को पत्र लिखकर सरुखेत से दुबाटा तक बड़कोट क्षेत्र की चौड़ीकरण की डीपीआर में शामिल करने को लेकर आवश्यक दिशा-निर्देश मांगे हैं।