{"_id":"69303d783fe3e8b5090facf0","slug":"cleanliness-drive-carried-out-in-srt-premises-under-the-leadership-of-dm-uttarkashi-news-c-50-1-nth1001-116052-2025-12-03","type":"story","status":"publish","title_hn":"Uttarkashi News: डीएम के नेतृत्व में एसआरटी परिसर में चला सफाई अभियान","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Uttarkashi News: डीएम के नेतृत्व में एसआरटी परिसर में चला सफाई अभियान
संवाद न्यूज एजेंसी, उत्तर काशी
Updated Wed, 03 Dec 2025 07:09 PM IST
विज्ञापन
विज्ञापन
चंबा (टिहरी)। जिलाधिकारी नितिका खंडेलवाल की नेतृत्व में चंबा नगर पालिका के वार्ड 9 के अंतर्गत एसआरटी परिसर बादशाहीथौल में वृहद स्तर पर सफाई अभियान चलाया। डीएम ने छात्र-छात्राओं और शिक्षकों को परिसर स्वच्छ रखने को कहा।
जिले के नगर पालिका क्षेत्रों में प्रत्येक बुधवार को डीएम की अध्यक्षता में सफाई अभियान चलाया है। इसी क्रम में एसआरटी परिसर बादशाहीथौल में सफाई अभियान के दौरान परिसर में पड़ी प्लास्टिक की खाली बोतले, रैपर के साथ बिखरा कूड़ा एकत्रित कर नगर पालिका चंबा के कूड़ा वाहन को सौंपा गया। डीएम ने परिसर की कॉलोनियों में रहने वाले कर्मियों को गीला और सूखा कूड़ा अलग-अलग रखने के लिए दो-दो कूड़ादान वितरित किए।
चंबा पालिकाध्यक्ष शोभनी धनोला ने वार्ड के लोगों को सूखा और गीला कूड़ा अलग-अलग रखने की अपील करते हुए लोगों से सफाई व्यवस्था में पालिका का सहयोग करने को कहा। इस मौके पर परिसर निदेशक एए बौड़ाई, डीडीओ मौ़ असलम, ईओ प्रशांत कुमार, सभासद दीपक गुनसोला,शक्ति प्रसाद जोशी आदि मौजूद थे। संवाद
Trending Videos
जिले के नगर पालिका क्षेत्रों में प्रत्येक बुधवार को डीएम की अध्यक्षता में सफाई अभियान चलाया है। इसी क्रम में एसआरटी परिसर बादशाहीथौल में सफाई अभियान के दौरान परिसर में पड़ी प्लास्टिक की खाली बोतले, रैपर के साथ बिखरा कूड़ा एकत्रित कर नगर पालिका चंबा के कूड़ा वाहन को सौंपा गया। डीएम ने परिसर की कॉलोनियों में रहने वाले कर्मियों को गीला और सूखा कूड़ा अलग-अलग रखने के लिए दो-दो कूड़ादान वितरित किए।
विज्ञापन
विज्ञापन
चंबा पालिकाध्यक्ष शोभनी धनोला ने वार्ड के लोगों को सूखा और गीला कूड़ा अलग-अलग रखने की अपील करते हुए लोगों से सफाई व्यवस्था में पालिका का सहयोग करने को कहा। इस मौके पर परिसर निदेशक एए बौड़ाई, डीडीओ मौ़ असलम, ईओ प्रशांत कुमार, सभासद दीपक गुनसोला,शक्ति प्रसाद जोशी आदि मौजूद थे। संवाद