{"_id":"69303d043a4335a6230d5f22","slug":"project-affected-people-are-being-paid-at-new-rates-dm-uttarkashi-news-c-50-1-sdrn1018-116053-2025-12-03","type":"story","status":"publish","title_hn":"परियोजना प्रभावितों को नई दरों पर किया जा रहा है भुगतान : डीएम","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
परियोजना प्रभावितों को नई दरों पर किया जा रहा है भुगतान : डीएम
संवाद न्यूज एजेंसी, उत्तर काशी
Updated Wed, 03 Dec 2025 07:07 PM IST
विज्ञापन
विज्ञापन
प्रभावित काश्तकारों के साथ की गई बैठक के बाद दी गई है अनुदान राशि
नई टिहरी। नैनबाग क्षेत्र में निर्माणाधीन लखवाड़ बांध परियोजना प्रभावितों को नई दरों पर भुगतान देने की प्राथमिकता तय की गई है। डीएम नितिका खंडेलवाल ने कहा कि परियोजना प्रभावित काश्तकारों के साथ की गई बैठक के बाद बांध प्रभावितों को अनुदान राशि दे दी गई है। बताया गया कि पूर्व में अर्जित भूमि के एवज में ग्राम कुणा के 27 काश्तकारों को अनुग्रह अनुदान राशि के रूप में करीब साढ़े आठ करोड़ रुपये का भुगतान नवंबर में वितरित किया गया है।
इसके अलावा ग्राम रणोगी, तिलमिलयाल, मरोड़, भटोली, बनोगी, बेल, सड़ब, सैंजी, कांडी मल्ली, मेलगढ़ और टटोर के प्रभावित काश्तकारों के अभिलेखों का सत्यापन किया जा रहा है। सत्यापन पूरा होने के बाद काश्तकारों को अनुग्रह अनुदान राशि के भुगतान की कार्यवाही जल्द की जाएगी। डीएम ने कहा कि प्रत्येक परिवार को आर्थिक राहत शीघ्र प्रदान की जाएगी।
शासनादेश के क्रम में सभी प्रभावित काश्तकारों को नई निर्धारित दरों पर भुगतान किया जा रहा है। भविष्य की सभी आवश्यक कार्यवाही पूरी प्रतिबद्धता, पारदर्शिता और त्वरित गति से संचालित किया जा रहा है। प्रशासन का उद्देश्य है कि प्रत्येक प्रभावित व्यक्ति को बिना देर किए हुए आर्थिक, सामाजिक और पुनर्वास संबंधी सभी लाभ उपलब्ध हो सके। डीएम ने कहा कि प्रशासन की ओर से लखवाड़ परियोजना हितधारकों के लिए राहत एवं पुनर्वास कार्यों को मिशन मोड में आगे बढ़ाया जा रहा है।
Trending Videos
नई टिहरी। नैनबाग क्षेत्र में निर्माणाधीन लखवाड़ बांध परियोजना प्रभावितों को नई दरों पर भुगतान देने की प्राथमिकता तय की गई है। डीएम नितिका खंडेलवाल ने कहा कि परियोजना प्रभावित काश्तकारों के साथ की गई बैठक के बाद बांध प्रभावितों को अनुदान राशि दे दी गई है। बताया गया कि पूर्व में अर्जित भूमि के एवज में ग्राम कुणा के 27 काश्तकारों को अनुग्रह अनुदान राशि के रूप में करीब साढ़े आठ करोड़ रुपये का भुगतान नवंबर में वितरित किया गया है।
इसके अलावा ग्राम रणोगी, तिलमिलयाल, मरोड़, भटोली, बनोगी, बेल, सड़ब, सैंजी, कांडी मल्ली, मेलगढ़ और टटोर के प्रभावित काश्तकारों के अभिलेखों का सत्यापन किया जा रहा है। सत्यापन पूरा होने के बाद काश्तकारों को अनुग्रह अनुदान राशि के भुगतान की कार्यवाही जल्द की जाएगी। डीएम ने कहा कि प्रत्येक परिवार को आर्थिक राहत शीघ्र प्रदान की जाएगी।
विज्ञापन
विज्ञापन
शासनादेश के क्रम में सभी प्रभावित काश्तकारों को नई निर्धारित दरों पर भुगतान किया जा रहा है। भविष्य की सभी आवश्यक कार्यवाही पूरी प्रतिबद्धता, पारदर्शिता और त्वरित गति से संचालित किया जा रहा है। प्रशासन का उद्देश्य है कि प्रत्येक प्रभावित व्यक्ति को बिना देर किए हुए आर्थिक, सामाजिक और पुनर्वास संबंधी सभी लाभ उपलब्ध हो सके। डीएम ने कहा कि प्रशासन की ओर से लखवाड़ परियोजना हितधारकों के लिए राहत एवं पुनर्वास कार्यों को मिशन मोड में आगे बढ़ाया जा रहा है।