{"_id":"693032ac1139c6d2a2096143","slug":"dm-inspected-the-arrangements-at-gic-mustikasaud-uttarkashi-news-c-54-1-uki1003-116396-2025-12-03","type":"story","status":"publish","title_hn":"Uttarkashi News: डीएम ने देखी जीआईसी मुस्टिकसौड़ की व्यवस्थाएं","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Uttarkashi News: डीएम ने देखी जीआईसी मुस्टिकसौड़ की व्यवस्थाएं
संवाद न्यूज एजेंसी, उत्तर काशी
Updated Wed, 03 Dec 2025 06:23 PM IST
विज्ञापन
विज्ञापन
पेयजल की समस्या और सुरक्षा दीवार निर्माण नहीं होने की मिली शिकायतउत्तरकाशी। राजकीय इंटर कॉलेज मुस्टिकसौड़ में लंबे समय से पेयजल की समस्या और सुरक्षा दीवार निर्माण नहीं होने से छात्र-छात्राओं और शिक्षकों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। इसकी शिकायत मिलने पर जिलाधिकारी प्रशांत आर्य ने मुख्य शिक्षा अधिकारी को जल्द ही इन सुविधाओं को दुरुस्त करने के निर्देश दिए।
जिलाधिकारी ने बुधवार को भटवाड़ी ब्लॉक के राजकीय इंटर कॉलेज मुस्टिकसौड़ का औचक निरीक्षण कर शैक्षणिक एवं प्रशासनिक व्यवस्था का मूल्यांकन किया। उन्होंने छात्र-छात्राओं और शिक्षकों की उपस्थिति, अनुशासन और विद्यालय में संचालित गतिविधियों की जानकारी ली। साथ ही कक्षाओं में पहुंचकर विद्यार्थियों से पढ़ाई की स्थिति व पाठ्यक्रम की प्रगति संबंधित शिक्षण कार्यों के बारे में पूछा।
इस दौरान डीएम ने कुछ छात्रों से पाठ्य सामग्री से संबंधित प्रश्न भी पूछे। उन्होंने विद्यार्थियों को मेहनत और अनुशासन के साथ अध्ययन करने की प्रेरणा देते हुए कहा कि अपनी रीडिंग स्किल को बेहतर बनाए। निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने विद्यालय की साफ-सफाई, पेयजल व्यवस्था, शौचालयों की स्थिति, प्रयोगशालाओं की कार्यशीलता और पुस्तकालय की उपलब्धता की भी समीक्षा की।
निरीक्षण में जिलाधिकारी ने शिक्षकों के साथ वार्ता कर विद्यालय में शैक्षणिक गतिविधियों को और बेहतर बनाने के सुझाव दिए। उन्होंने कहा कि शिक्षा की गुणवत्ता में सुधार लाना हमारी सर्वोच्च प्राथमिकता है और स्कूलों में नियमित रूप से निरीक्षण कर कमियों को दूर किया जाएगा। इस दौरान जिला शिक्षा अधिकारी शैलेन्द्र अमोली उपस्थित रहे।
Trending Videos
जिलाधिकारी ने बुधवार को भटवाड़ी ब्लॉक के राजकीय इंटर कॉलेज मुस्टिकसौड़ का औचक निरीक्षण कर शैक्षणिक एवं प्रशासनिक व्यवस्था का मूल्यांकन किया। उन्होंने छात्र-छात्राओं और शिक्षकों की उपस्थिति, अनुशासन और विद्यालय में संचालित गतिविधियों की जानकारी ली। साथ ही कक्षाओं में पहुंचकर विद्यार्थियों से पढ़ाई की स्थिति व पाठ्यक्रम की प्रगति संबंधित शिक्षण कार्यों के बारे में पूछा।
विज्ञापन
विज्ञापन
इस दौरान डीएम ने कुछ छात्रों से पाठ्य सामग्री से संबंधित प्रश्न भी पूछे। उन्होंने विद्यार्थियों को मेहनत और अनुशासन के साथ अध्ययन करने की प्रेरणा देते हुए कहा कि अपनी रीडिंग स्किल को बेहतर बनाए। निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने विद्यालय की साफ-सफाई, पेयजल व्यवस्था, शौचालयों की स्थिति, प्रयोगशालाओं की कार्यशीलता और पुस्तकालय की उपलब्धता की भी समीक्षा की।
निरीक्षण में जिलाधिकारी ने शिक्षकों के साथ वार्ता कर विद्यालय में शैक्षणिक गतिविधियों को और बेहतर बनाने के सुझाव दिए। उन्होंने कहा कि शिक्षा की गुणवत्ता में सुधार लाना हमारी सर्वोच्च प्राथमिकता है और स्कूलों में नियमित रूप से निरीक्षण कर कमियों को दूर किया जाएगा। इस दौरान जिला शिक्षा अधिकारी शैलेन्द्र अमोली उपस्थित रहे।