{"_id":"692c2ee4c02ac28bf005f6ed","slug":"gangotri-national-park-gates-closed-uttarkashi-news-c-54-1-uki1002-116330-2025-11-30","type":"story","status":"publish","title_hn":"Uttarakhand: शीतकाल के लिए गंगोत्री नेशनल पार्क के गेट बंद, 29,162 पर्यटक और पर्वतारोही पहुंचे","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Uttarakhand: शीतकाल के लिए गंगोत्री नेशनल पार्क के गेट बंद, 29,162 पर्यटक और पर्वतारोही पहुंचे
संवाद न्यूज एजेंसी, उत्तर काशी
Updated Sun, 30 Nov 2025 05:49 PM IST
सार
गंगोत्री नेशनल पार्क ने गरतांग गली और कनखू बैरियर के पास पार्क क्षेत्र के गेट बंद कर दिए हैं। अब अगले साल देश-विदेश के पर्यटक और पर्वतारोही नेशनल पार्क की सैर कर सकेंगे।
विज्ञापन
गंगोत्री नेशनल पार्क के गेट बंद
- फोटो : संवाद न्यूज एजेंसी
विज्ञापन
विस्तार
शीतकाल के लिए गंगोत्री नेशनल पार्क के गेट बंद कर दिए गए हैं। पार्क के गेट अब अगले वर्ष एक अप्रैल को खोले जाएंगे। वहीं इस वर्ष नेशनल पार्क प्रशासन ने 29,162 पर्यटकों और पर्वतारोहियों से 80 लाख रुपये ज्यादा का राजस्व प्राप्त किया।
Trending Videos
रविवार को गंगोत्री नेशनल पार्क ने गरतांग गली और कनखू बैरियर के पास पार्क क्षेत्र के गेट बंद कर दिए हैं। अब अगले साल देश-विदेश के पर्यटक और पर्वतारोही नेशनल पार्क की सैर कर सकेंगे।
विज्ञापन
विज्ञापन
गंगोत्री नेशनल पार्क के उप निदेशक हरीश नेगी ने बताया कि इस साल पार्क क्षेत्र में पड़ने वाले गोमुख, तपोवन, केदारताल, रुद्रगैरा, सुंदर वन, नंदन वन, बासुकी ताल, भैंरोघाटी, नेलांग, गर्तांगली व कालिंदी चौखम्बा पास बदरीनाथ ट्रैक की करीब 29162 पर्यटकों और पर्वतारोहियों ने सैर की।
Uttarakhand: पहाड़ के लिए खतरनाक बनते जा रहे आइसटोपी, वैज्ञानिकों ने चेताया, ये सामने आए सुझाव
पार्क प्रशासन ने करीब 80,96,750 रुपये का राजस्व प्राप्त किया। हालांकि धराली आपदा के कारण पर्यटकों और पर्वतारोहियों की आमद इस साल कुछ कम रही है जबकि पिछले साल पार्क क्षेत्र में 31586 पर्यटक और पर्वतारोही यहां पहुंच थे और पार्क प्रशासन ने 85,11,600 का राजस्व प्राप्त किया था।