{"_id":"691f0d8b6a9e46d07800cf1e","slug":"officers-should-ensure-quality-and-timeliness-of-work-uttarkashi-news-c-54-1-uki1002-116139-2025-11-20","type":"story","status":"publish","title_hn":"Uttarkashi News: अधिकारी कार्यों की गुणवत्ता व समय बद्धता करें सुनिश्चित","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Uttarkashi News: अधिकारी कार्यों की गुणवत्ता व समय बद्धता करें सुनिश्चित
संवाद न्यूज एजेंसी, उत्तर काशी
Updated Thu, 20 Nov 2025 06:16 PM IST
विज्ञापन
विज्ञापन
एडीएम ने दिए निर्देश, प्रस्तावित विभिन्न विकास योजनाओं का किया स्थलीय निरीक्षण
पुरोला। अपर जिलाधिकारी मुक्ता मिश्रा ने पुरोला क्षेत्र में चल रही प्रस्तावित विभिन्न विकास योजनाओं का स्थलीय निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने कई विभागों के कार्याें की प्रगति को परखा और अधिकारियों को गुणवत्ता एवं समय बद्धता सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।
बृहस्पतिवार को एडीएम ने दणमाण में प्रस्तावित पंपिंग योजना का निरीक्षण किया। उन्होंने क्षेत्र में समस्याओं को देखते हुए योजना की तकनीकी जरूरतों, पाइप लाइन मार्ग, पंपिंग क्षमता और संभावित लाभान्वित आबादी के बारे में जानकारी ली। उन्होंने संबंधित अधिकारियों को जलापूर्ति व्यवस्था आमजन की जरूरतों को पूरा करने योग्य होनी चाहिए।
कार्यों में किसी भी प्रकार की देरी बर्दाश्त नहीं करने के निर्देश दिए। साथ ही कंडियाल गांव पहुंचने पर प्रस्तावित खेल मैदान का स्थलीय निरीक्षण किया। उन्होंने मैदान की उपलब्ध भूमि, समतलीकरण, निकास व्यवस्था, सुरक्षा दीवार और खिलाड़ियों के उपयोग की दृष्टि से संभावित आवश्यकताओं का बारीकी से आकलन किया।
एडीएम ने कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों में युवाओं के लिए खेल सुविधाएं उपलब्ध कराना सरकार की प्राथमिकता है। इसलिए खेल मैदान के निर्माण में उच्च गुणवत्ता और समय पर कार्य निष्पादन सुनिश्चित किया जाए। निरीक्षण के दौरान उन्होंने कंडियाल गांव स्थित कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय का भी दौरा किया। विद्यालय में छात्राओं की आवासीय व्यवस्था, भोजनालय, कक्षाओं की स्थिति, स्वच्छता, सुरक्षा व्यवस्थाओं व शिक्षण संसाधनों का विस्तृत मूल्यांकन किया। एडीएम ने अधिकारियों को निर्देशित किया कि बालिकाओं की सुरक्षा, स्वास्थ्य और शिक्षा से जुड़ी सभी व्यवस्थाएं मानकों के अनुरूप हों और किसी भी कमी को तत्काल दूर किया जाए।
Trending Videos
पुरोला। अपर जिलाधिकारी मुक्ता मिश्रा ने पुरोला क्षेत्र में चल रही प्रस्तावित विभिन्न विकास योजनाओं का स्थलीय निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने कई विभागों के कार्याें की प्रगति को परखा और अधिकारियों को गुणवत्ता एवं समय बद्धता सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।
बृहस्पतिवार को एडीएम ने दणमाण में प्रस्तावित पंपिंग योजना का निरीक्षण किया। उन्होंने क्षेत्र में समस्याओं को देखते हुए योजना की तकनीकी जरूरतों, पाइप लाइन मार्ग, पंपिंग क्षमता और संभावित लाभान्वित आबादी के बारे में जानकारी ली। उन्होंने संबंधित अधिकारियों को जलापूर्ति व्यवस्था आमजन की जरूरतों को पूरा करने योग्य होनी चाहिए।
विज्ञापन
विज्ञापन
कार्यों में किसी भी प्रकार की देरी बर्दाश्त नहीं करने के निर्देश दिए। साथ ही कंडियाल गांव पहुंचने पर प्रस्तावित खेल मैदान का स्थलीय निरीक्षण किया। उन्होंने मैदान की उपलब्ध भूमि, समतलीकरण, निकास व्यवस्था, सुरक्षा दीवार और खिलाड़ियों के उपयोग की दृष्टि से संभावित आवश्यकताओं का बारीकी से आकलन किया।
एडीएम ने कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों में युवाओं के लिए खेल सुविधाएं उपलब्ध कराना सरकार की प्राथमिकता है। इसलिए खेल मैदान के निर्माण में उच्च गुणवत्ता और समय पर कार्य निष्पादन सुनिश्चित किया जाए। निरीक्षण के दौरान उन्होंने कंडियाल गांव स्थित कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय का भी दौरा किया। विद्यालय में छात्राओं की आवासीय व्यवस्था, भोजनालय, कक्षाओं की स्थिति, स्वच्छता, सुरक्षा व्यवस्थाओं व शिक्षण संसाधनों का विस्तृत मूल्यांकन किया। एडीएम ने अधिकारियों को निर्देशित किया कि बालिकाओं की सुरक्षा, स्वास्थ्य और शिक्षा से जुड़ी सभी व्यवस्थाएं मानकों के अनुरूप हों और किसी भी कमी को तत्काल दूर किया जाए।