{"_id":"691f0c38566533fde702aff1","slug":"opposition-to-shifting-of-food-grain-warehouse-to-barkot-uttarkashi-news-c-54-1-uki1002-116137-2025-11-20","type":"story","status":"publish","title_hn":"Uttarkashi News: खाद्यान्न गोदाम बड़कोट स्थानांतरित करने का विरोध","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Uttarkashi News: खाद्यान्न गोदाम बड़कोट स्थानांतरित करने का विरोध
संवाद न्यूज एजेंसी, उत्तर काशी
Updated Thu, 20 Nov 2025 06:10 PM IST
विज्ञापन
विज्ञापन
नौगांव (उत्तरकाशी)। डामटा से संचालित खाद्यान्न गोदाम को पूर्व की भांति बड़कोट स्थानांतरित करने के लिए स्थानीय जनप्रतिनिधियों ने जिलापूर्ति अधिकारी को ज्ञापन भेजा है। ग्रामीणों ने कहा कि इससे कई गांवों के लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।
जिला पंचायत सदस्य विजय बंधानी ने बताया कि तीन साल पहले खाद्यान्न गोदाम को बड़कोट से डामटा स्थानांतरित करने से मुंगरा, मुराड़ी, नौगांव, देवलसारी, धारी, मुलाना, कवाड़ी, बिंगसी, मटियाली, नैणी, किम्मी, कंडाऊ, भंकोली, थली, छमरोटा, मंजियाली, सुनारा, कोटियालगांव, कंसोला, पलेठा, खांन्सी डेढ़ दर्जन गांव के लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।
राशन कार्ड धारकों को बंद पड़े कार्डों को खुलवाने और नई यूनिट चढ़वाने के लिए 28 किमी दूर डामटा दौड़ना पड़ रहा है जबकि इससे पहले दस किमी दूर बड़कोट से आसानी से कार्य हो रहे थे। डामटा की दौड़ लगाने से उपभोक्ताओं के ऊपर आर्थिक बोझ पड़ रहा है। नौगांव से बड़कोट का टैक्सी का किराया 30 रुपये है जबकि डामटा का किराया 70 रुपये है। डीलरों को भी राशन उठाने के लिए डामटा तक 18 किमी की अतिरिक्त दूरी तय कर परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। जिला पंचायत सदस्य विजय बंधानी का कहना है कि सकारात्मक कार्यवाही नहीं होती है तो आंदोलन किया जाएगा। संवाद
Trending Videos
जिला पंचायत सदस्य विजय बंधानी ने बताया कि तीन साल पहले खाद्यान्न गोदाम को बड़कोट से डामटा स्थानांतरित करने से मुंगरा, मुराड़ी, नौगांव, देवलसारी, धारी, मुलाना, कवाड़ी, बिंगसी, मटियाली, नैणी, किम्मी, कंडाऊ, भंकोली, थली, छमरोटा, मंजियाली, सुनारा, कोटियालगांव, कंसोला, पलेठा, खांन्सी डेढ़ दर्जन गांव के लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।
विज्ञापन
विज्ञापन
राशन कार्ड धारकों को बंद पड़े कार्डों को खुलवाने और नई यूनिट चढ़वाने के लिए 28 किमी दूर डामटा दौड़ना पड़ रहा है जबकि इससे पहले दस किमी दूर बड़कोट से आसानी से कार्य हो रहे थे। डामटा की दौड़ लगाने से उपभोक्ताओं के ऊपर आर्थिक बोझ पड़ रहा है। नौगांव से बड़कोट का टैक्सी का किराया 30 रुपये है जबकि डामटा का किराया 70 रुपये है। डीलरों को भी राशन उठाने के लिए डामटा तक 18 किमी की अतिरिक्त दूरी तय कर परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। जिला पंचायत सदस्य विजय बंधानी का कहना है कि सकारात्मक कार्यवाही नहीं होती है तो आंदोलन किया जाएगा। संवाद