सुपौल जिले के किशनपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत थरबिट्टा बाजार में तीन स्वर्ण आभूषण केंद्रों में हुई चोरी मामले का पुलिस ने खुलासा किया है। मामले में दो लोगों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। एसपी शरथ आरएस ने गुरुवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस कर इसकी जानकारी दी।
खास बात यह है कि गिरफ्तार चोर राज्यसभा सांसद संजय कुमार झा के चाचा मधुबनी जिले के अड़रिया संग्राम निवासी विरेंद्र कुमार झा के घर भी चोरी मामले में संलिप्त था। विरेंद्र के घर बीते 10 जनवरी की रात 06 भरी सोना, 05 चांदी के सिक्के और 13500 रुपये नकदी की चोरी हुई थी, जिसको लेकर अड़रिया संग्राम थाना कांड संख्या 01/26 दर्ज है।
एसपी ने बताया कि बीते 26 जनवरी को किशनपुर के थरबिट्टा में हुई चोरी की घटना के बाद किशनपुर थाना कांड संख्या 25/26 दर्ज करते हुए सदर एसडीपीओ के नेतृत्व में विशेष टीम गठित की गई। टीम ने गुप्त सूचना और वैज्ञानिक अनुसंधान के आधार पर छापामारी कर घटना में संलिप्त चोर थरबिट्टा वार्ड 13 निवासी मो. मेहदी आलम को गिरफ्तार किया।
वहीं, उसकी निशानदेही पर महाराष्ट्र के सांगली जिला अंतर्गत अटपरी थाना क्षेत्र के कालेबारी निवासी संजय दगरू काले को गिरफ्तार किया गया। साथ ही चोरी किया गया 33.30 ग्राम सोना और 2.639 किलो चांदी बरामद की गई।
एसपी ने बताया कि संजय चोरी किए गए सोना-चांदी की खरीद करता था और उसे गला कर खुले बाजार में अवैध तरीके से बिक्री करता था। वह बीते कुछ महीनों से सुपौल में ही रह कर कारोबार करता था। दोनों सुपौल थाना कांड संख्या 325/24 और राघोपुर थाना कांड संख्या 184/24 में भी संलिप्त थे।
किशनपुर के दो बड़े स्वर्ण कारोबारियों की गिरफ्तारी तय
इधर, सूत्रों की मानें तो गिरफ्तारी के बाद चोर मेहदी आलम ने पुलिस के समक्ष किशनपुर के ही दो बड़े स्वर्ण कारोबारियों का नाम लिया है, जिसे वह चोरी किया हुआ सोना-चांदी बड़ी तादाद में बेच चुका है। उसने पुलिस को यह भी बताया कि इन स्वर्ण कारोबारियों ने ही संजय दगरू काले से उसकी मुलाकात कराई थी। सामान्य तौर पर संजय स्वर्णकार के माध्यम से ही चोरी किया हुआ सोना-चांदी खरीदता था।
संजय का काम केवल उसे गलाने का था। हालांकि, चोरी के सामान की आधी से भी कम कीमत मेहदी को मिलती थी। बावजूद, उसने इस धंधे से करोड़ों की कमाई की। बहरहाल, पूछताछ में मिली जानकारी के बाद पुलिस अब उन दोनों कारोबारियों की गिरफ्तारी में जुटी है। संभावना जताई जा रही है कि इसके अतिरिक्त भी अन्य कुछ स्वर्ण कारोबारियों की मामले में गिरफ्तारी हो सकती है।
पढ़ें- Bihar News: महिला दारोगा के लव ट्रायंगल में उलझी गुमशुदा शिक्षक की गुत्थी, CBI की कार्रवाई से खुले ऐसे राज
आधुनिक सुविधाओं से लैस है मेहदी आलम का घर
घटना के बाद पुलिस टीम ने जांच के क्रम में जब मेहदी आलम के घर छापामारी की तो वहां की आधुनिक सुविधाओं को देख कुछ देर के लिए हैरान रह गई। मेहदी के घर के दरवाजे में सेंसर लगा हुआ था। वहीं, अंदर कमरे में भी प्रवेश के साथ ही लाइट जल रही थी। कमरे में ऐशोआराम में तमाम संसाधन मौजूद थे। वहीं महंगी लाइट और म्यूजिक सिस्टम भी कमरे में लगे थे।
बहरहाल, मेहदी की गिरफ्तारी के बाद उसकी निशानदेही पर पुलिस ने जिला मुख्यालय स्थित गुदरी बाजार के समीप स्थित संजय दगरू काले की दुकान में बुधवार की शाम छापामारी की। इस दौरान उसकी दुकान से चोरी के सामान बरामद किए गए।