{"_id":"697b369811521984bc063fa5","slug":"janjgir-champa-janjgir-champa-news-c-1-1-noi1489-3891385-2026-01-29","type":"video","status":"publish","title_hn":"जांजगीर-चांपा: खुले में राखड डंपिंग से फूटा ग्रामीणों का गुस्सा; चक्काजाम कर जताया विरोध","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
जांजगीर-चांपा: खुले में राखड डंपिंग से फूटा ग्रामीणों का गुस्सा; चक्काजाम कर जताया विरोध
अमर उजाला नेटवर्क, जांजगीर-चांपा Published by: अमर उजाला ब्यूरो Updated Thu, 29 Jan 2026 04:20 PM IST
Link Copied
जांजगीर चांपा जिले के ग्राम मोहतरा के ग्रामीणों ने शिवरीनारायण - बिर्रा मुख्यमार्ग पर चक्काजाम किया है। जिसे बड़ी वाहनों की लंबी कतार लगी है, प्लांट से निकलने वाली राखड को खुले जगहों में डाला जा रहा जिसे लेकर कई बार शिकायत करने पर कार्यवाही नहीं होने पर ग्रामीणों में आक्रोश व्याप्त करते हुए 5 सूत्री मांगों को लेकर यह चक्काजाम किया गया है।
ग्राम मोहतरा के ग्रामीणों का आरोप है कि प्लांट से निकलने वाली राखड को बड़ी वाहनों में भरकर गांव के स्कूल के बाउंड्री की दीवाल के पास खुले में डंप किया जा रहा है। जिससे स्कूल के बच्चों के स्वास्थ्य पर असर पड़ रहा है। यही नहीं पास में तालाब भी है जिसमें हवा के कारण राखड़ उड़ कर तालाब में जा रही है जोकि निस्तारी की तालाब है जिससे पानी भी प्रदुषित हो रही है। बरसात के दिनों में समस्याओं का सामना करना पड़ता है क्योंकि कई ऐसे जानवर है जोकि उस राखड के दलदल में फंस कर मौत हो चुकी है। खुले में डंप राखड़ से तेज हवाओ के साथ घरों में भी आ रही है जिससे स्वास्थ्य पर भी इसका असर पड़ रहा है।
शिवरीनारायण- बिर्रा मार्ग पर सुबह 9 बजे से गांव के ग्रामीण सड़क पर पोस्टर लेकर उतरे है जिसमें लिखा है कि किसान मरेगा नहीं लड़ेगा,,सुनो शासन सुनो प्रशासन की तख्ती को लेकर सड़क पर जोरदार नारे बाजी करते हुए चक्का जाम किया जा रहा है इस चक्का जाम से बड़ी संख्या में भारी वाहनों का आवागमन और आम नागरिकों का आवागमन भी बंद पड़ा हुआ है।
ग्रामीणों का कहना है कि पिछले वर्ष भी इस तरह से राखड को खुले में छोड़ा गया था जिसकी शिकायत उच्च अधिकारयों से करने के बाद भी कोई कार्यवाही नहीं हुई है। चक्काजाम की सूचना मिलने पर तहसीलदार और पुलिस बल की टीम पहुंची है जहां चक्का जाम कर रहे ग्रामीणों को समझाइए दी जा रही है। ग्रामीण अपनी 6 सूत्री मांगों पर अड़े से जबतक मांग पूरी नहीं होती यह चक्का जाम नहीं खुलेगा।
ग्रामीणों की 6 सूत्री मांग
राखड़ डंपिंग करने वाले भरी वाहनों पर रोक लगाया जाए। राखड़ को बाढ़ ग्रस्त क्षेत्र एवं वाटर रिचार्ज स्थान से तुरंत हटाकर संबंधित कंपनी परिसर में ले जाया जाए। स्कूल के प्लेग्राउंड को पूर्व की स्थिति में बहाल किया जाए तथा स्कूल की सीमा दीवार सहित प्रभावित सभी संरचनाओं को पुनः निर्माण कराया जाए। ग्रामीण विकास योजना के अंतर्गत निर्मित तालाब सड़क एवं फूलों की हुई क्षति का पूर्ण रूप से पुनः निर्माण कराया जाए। मुख्य सड़क से गांव को जोड़ने वाली सड़क पर भारी वाहनों की आवाजाही के कारण हुई छाती को शीघ्र मरम्मत कर पुनः सुधार कराया जाए। खेल के मैदान चारागाह तथा प्राकृतिक नाला क्षेत्र में किए गए राखड़ डंपिंग को तत्काल हटाकर पूर्व की स्थिति में बहाल किया जाए।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
अमर उजाला प्रीमियम वीडियो सिर्फ सब्सक्राइबर्स के लिए उपलब्ध है
प्रीमियम वीडियो
सभी विशेष आलेख
फ्री इ-पेपर
सब्सक्राइब करें
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।