Hindi News
›
Video
›
Bihar
›
Ravi Shankar Prasad on Tejashwi Yadav: Land was grabbed from poor people by promising them jobs-Ravishankara
{"_id":"68edf4b3664caede180f02da","slug":"ravi-shankar-prasad-on-tejashwi-yadav-land-was-grabbed-from-poor-people-by-promising-them-jobs-ravishankara-2025-10-14","type":"video","status":"publish","title_hn":"Ravi Shankar Prasad on Tejashwi Yadav:नौकरी का वादा करके गरीब लोगों से जमीन हड़पी है, बोले रविशंकर प्रसाद","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Ravi Shankar Prasad on Tejashwi Yadav:नौकरी का वादा करके गरीब लोगों से जमीन हड़पी है, बोले रविशंकर प्रसाद
Video Published by: ज्योति चौरसिया Updated Tue, 14 Oct 2025 12:29 PM IST
Link Copied
भाजपा ने सोमवार को राजद पर तीखा हमला बोलते हुए दावा किया कि घोटाले, सरकारी ठेकों में हेराफेरी और नौकरी का वादा करके लोगों की जमीन हड़पना ही राजद के शासन का मॉडल है। भाजपा की ओर से यह प्रतिक्रिया आईआरसीटीसी मामले में लालू यादव, तेजस्वी यादव और उनके परिवार के खिलाफ अदालत द्वारा आरोप तय किए जाने के बाद आई है। वरिष्ठ भाजपा नेता रविशंकर प्रसाद ने एक कहा, तेजस्वी यादव बिहार को बदलने जा रहे हैं, क्योंकि उनके खिलाफ एक सक्षम अदालत द्वारा धारा 420 (पूर्ववर्ती दंड संहिता की धारा 420, जिसमें धोखाधड़ी का उल्लेख है) का आरोप लगाया गया है। इस मामले में तेजस्वी और उनके परिवार के सदस्यों के खिलाफ लगाए गए आरोपों का हवाला देते हुए, प्रसाद ने कहा कि उन्होंने कथित तौर पर नौकरी का वादा करके गरीब लोगों से जमीन हड़पी है। उन्होंने पूछा कि क्या यही वह 'सामाजिक न्याय' है जिसकी तेजस्वी और उनके परिवार वाले बात करते हैं। उन्होंने आरोप लगाया, चारा खाना, कोलतार पीना, सरकारी ठेकों में हेराफेरी करना और नौकरी का वादा करके जमीन हड़पना लालू प्रसाद का शासन मॉडल था। भाजपा नेता ने लोगों से तेजस्वी के नौकरी के वादों के झांसे में न आने की अपील की। उन्होंने कहा, आपको नौकरी तो नहीं मिलेगी, लेकिन अपनी जमीन गंवानी पड़ेगी। राष्ट्रीय जनता दल (राजद) के नेता तेजस्वी यादव ने सोमवार को भाजपा पर तीखा हमला बोला और कहा कि जब तक दंगाई एवं संविधान विरोधी भारतीय जनता पार्टी सत्ता में है और मेरी उम्र है, उससे लड़ते रहेंगे। उन्होंने यह टिप्पणी भारतीय रेलवे खानपान एवं पर्यटन निगम (आईआरसीटीसी) होटल भ्रष्टाचार मामले में केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) की अदालत द्वारा पूर्व रेल मंत्री लालू प्रसाद यादव, बिहार की पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी और उनके (तेजस्वी) तथा कुछ अन्य के खिलाफ आरोप तय किए जाने के बाद की। तेजस्वी ने एक्स पर पोस्ट किया, तूफानों से लड़ने में मज़ा ही कुछ और है। हमने संघर्ष पथ चुना है। संघर्ष पथ पर चलते-चलते अच्छे मुसाफ़िर बन निश्चित ही मंज़िल प्राप्त करेंगे। पूर्व उप मुख्यमंत्री ने दावा किया कि एक महीने पहले बिहार आकर केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने उन्हें धमकी दी थी कि उन्हें चुनाव लड़ने लायक नहीं छोड़ा जाएगा। उन्होंने कहा, हम लड़ेंगे और जीतेंगे। हम बिहारी हैं, बिहारी बाहरी से नहीं डरते। जय बिहार, जय बिहारी। बिहार में दो चरणों में 6 और 11 नवंबर को विधानसभा चुनाव होंगे। नतीजे 14 नवंबर को घोषित किए जाएँगे।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।