Hindi News
›
Video
›
Bihar
›
Satta Ka Sangram: Who will hold the key to power this time? A heated debate over tea | Bihar Election 2025
{"_id":"690453c4661e27719d0837fe","slug":"satta-ka-sangram-who-will-hold-the-key-to-power-this-time-a-heated-debate-over-tea-bihar-election-2025-2025-10-31","type":"video","status":"publish","title_hn":"Satta Ka Sangram: इस बार किसके हाथ लगेगी सत्ता की चाबी? चाय पर चर्चा में तीखी बहस | Bihar Election 2025","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Satta Ka Sangram: इस बार किसके हाथ लगेगी सत्ता की चाबी? चाय पर चर्चा में तीखी बहस | Bihar Election 2025
Video Published by: ज्योति चौरसिया Updated Fri, 31 Oct 2025 11:48 AM IST
Link Copied
पूर्णिया की धरती पर इन दिनों हवा कुछ खास है, जिसमें मिट्टी की महक के साथ राजनीति की गूंज भी घुली हुई है। खेतों में लहराती फसलें अब सिर्फ अन्न नहीं उगातीं, बल्कि उम्मीदों और बदलाव की कहानियां भी कहती हैं। चाय की दुकानों से लेकर गांव की चौपालों तक हर बातचीत का अंत अब एक ही सवाल पर ठहरता है, 'इस बार किसके हाथ लगेगी सत्ता की चाबी?' जब अमर उजाला का चुनावी रथ ‘सत्ता का संग्राम’ पूर्णिया पहुंचा, तो लगा जैसे लोकतंत्र की लहर पूरे इलाके में दौड़ गई हो, कहीं बहस की आवाज, कहीं उम्मीदों की आहट, और हर चेहरे पर भविष्य की चिंता और उत्साह का मेल नजर आया। स्थानीय निवासी विनोद सिन्हा ने कहा, “पूर्णिया में एनडीए की लहर है। इस बार फिर से बिहार में प्रचंड बहुमत के साथ एनडीए की सरकार बनने जा रही है। इसका कारण सिर्फ विकास है। लोग खुद देख रहे हैं कि विकास हुआ है।” रोजगार के सवाल पर उन्होंने कहा, “अगर सरकारी नौकरी को ही रोजगार मानते हैं तो ये अलग बात है। यहां के लोग प्रतिभाशाली हैं और सबसे ज्यादा सरकारी नौकरियां भी यहीं से मिली हैं। जिसके पास काबिलियत है, वो नौकरी पा ही लेता है।” मौजूदा हालात पर विनोद सिन्हा ने कहा, “यहां के लोग बहुत आगे हैं। कई बड़ी कंपनियों के शोरूम भी पूर्णिया में हैं, जिससे शहर तेजी से विकसित हो रहा है।” वहीं टुनटुन झा ने अलग राय रखते हुए कहा, “यहां रोजगार की समस्या है। कई लोगों ने दुकानें खोलीं, लेकिन कुछ समय बाद उन्हें बंद करना पड़ा।” सुमित ने कहा, “हम उन लोगों के साथ हैं जो विकास के साथ हैं। आरजेडी के पास यहां कोई बड़ा उम्मीदवार नहीं है, इसलिए मुकाबला एकतरफा दिख रहा है।” रोजगार के मुद्दे पर उन्होंने कहा, “महागठबंधन लगातार रोजगार देने की बात कर रहा है, लेकिन उनके वादे भरोसेमंद नहीं लगते। उन्होंने जिन बातों का वादा किया है, उनके लिए बजट भी नहीं है। यह सब मुंगेरी लाल के सपने जैसे लगते हैं।” स्थानीय निवासी रंजीत कुमार झा ने कहा, “इस बार यहां बदलाव देखने को मिलेगा। हम लोग बीएसपी (BSP) को लेकर आएंगे। इस बार बिहार में बीएसपी गेम चेंजर की भूमिका में नजर आएगी।”
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।