Hindi News
›
Video
›
Bihar
›
Tejashwi Yadav on Amit Shah: 'We are Biharis, will we be afraid..' Tejashwi Yadav's reply to Amit Shah. Bihar
{"_id":"68ff3b4771074f012706ae8a","slug":"tejashwi-yadav-on-amit-shah-we-are-biharis-will-we-be-afraid-tejashwi-yadav-s-reply-to-amit-shah-bihar-2025-10-27","type":"video","status":"publish","title_hn":"Tejashwi Yadav on Amit Shah: 'हम बिहारी हैं, डरेंगे क्या..' अमित शाह को तेजस्वी यादव का जवाब | Bihar Elections","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Tejashwi Yadav on Amit Shah: 'हम बिहारी हैं, डरेंगे क्या..' अमित शाह को तेजस्वी यादव का जवाब | Bihar Elections
Video Published by: ज्योति चौरसिया Updated Mon, 27 Oct 2025 02:58 PM IST
Link Copied
किशनगंज के कोचाधामन विधानसभा क्षेत्र के अलता हाट मैदान में आयोजित चुनावी जनसभा में तेजस्वी यादव ने भाजपा और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि बिहार चुनाव आते ही विरोधी सिर्फ लालू प्रसाद यादव और उन्हें गाली देने लगते हैं। शाह की उस टिप्पणी का जवाब देते हुए, जिसमें उन्होंने कहा था कि तेजस्वी को सबक सिखाया जाएगा, तेजस्वी ने जोश से कहा, “हम बिहारी हैं, डरेंगे क्या? एक बिहारी सब पर भारी।” उनके इस बयान ने भीड़ में जोश भर दिया और सभा के माहौल को पूरी तरह चुनावी तेवर में बदल दिया। किशनगंज के कोचाधामन में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव पहुंचे थे। जहां कोचाधामन विधानसभा क्षेत्र के अलता अंतर्गत खेल मैदान में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने एक बड़े जनसभा को संबोधित किया। इस सभा में उन्होंने भाजपा और एनडीए सरकार पर जमकर निशाना साधा। इस दौरान तेजस्वी यादव ने राजद प्रत्याशी मास्टर मुजाहिद आलम के पक्ष में वोट की अपील किए है। सभा में तेजस्वी यादव ने कहा कि लाल कृष्ण आडवाणी को उनके पिता लालू प्रसाद यादव ने गिरफ्तार किया था। उन्होंने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह की 'गीदड़ भभकी' से न डरने की बात कही। तेजस्वी ने जोर देकर कहा, जब मेरे पिता उनके आका से नहीं डरे तो "मैं उनका बेटा हूं, अमित शाह की गीदड़ भभकी से डरने वाला नहीं हूं। उन्होंने बताया कि लालू प्रसाद यादव वर्षों से भाजपा और आरएसएस से लड़ रहे हैं। तेजस्वी ने श्री राम मंदिर आंदोलन के दौरान लालू प्रसाद यादव द्वारा आडवाणी की गिरफ्तारी का जिक्र किया, जिसका उद्देश्य मुस्लिम वोट बैंक को गोलबंद करना था। तेजस्वी यादव ने मौजूदा एनडीए सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि बिहार की जनता अब बदलाव के मूड में है। उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के बिहार दौरे पर भी तंज कसते हुए कहा कि मोदी जी सिर्फ तेजस्वी और लालू जी को 'गाली' देते हैं। उन्होंने आरोप लगाया कि चुनाव आने पर फिर से केस और मुकदमे किए जा रहे हैं, लेकिन वे इन धमकियों से डरने वाले नहीं हैं।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।