आज शुक्रवार को कबीरधाम पुलिस ने एक अंधे कत्ल का खुलासा कर दिया है। इसी माह 5 जनवरी को आपसी रंजिश के चलते युवक की हत्या कर शव को कुएं में फेंक दिया गया था। मामले में पुलिस ने 6 आरोपी को गिरफ्तार किया है,जिसमें तीन नाबालिग है। सहसपुर लोहारा थाना प्रभारी टीआई मनीष मिश्रा ने बताया कि ग्राम पैलपार में 27 जनवरी को खेत के कुएं में एक युवक की शव मिली थी। यह अंधे कत्ल प्रतीत हो रहा था। शव की पहचान किशन उर्फ पाव वर्मा उम्र 25 वर्ष, निवासी ग्राम ढेकापुर के रूप में हुई।
शव की स्थिति व बंधे हुए ईंट-कांक्रीट लगे पत्थर से प्रथम दृष्टया स्पष्ट हो गया कि हत्या कर साक्ष्य छुपाने के उद्देश्य से शव को कुएं में फेंका गया है। थाना लोहारा में धारा 103(1), 238(बी) बीएनएस दर्ज किया गया। पुलिस ने अलग-अलग टीम बनाकर जांच शुरू की। मृतक की गतिविधि, संपर्क व घटनाक्रम की कड़ियों को जोड़ते हुए प्रकाश धुर्वे पिता शत्रुहन धुर्वे उम्र 25 वर्ष, उमेश उर्फ लक्की राजपूत पिता विनोद उम्र 20 वर्ष, खेमलाल उर्फ ईशु निषाद पिता घनश्याम निषाद उम्र 20 वर्ष सभी निवासी वार्ड क्रमांक 9, थानखम्हरिया, जिला बेमेतरा व तीन अन्य नाबालिग से पूछताछ करने पर हत्या करना स्वीकार किया। आरोपियों व मृतक के बीच पुरानी रंजिश थी, जिसके कारण इस वारदात को अंजाम दिया गया।
इस तरह वारदात को दिया अंजाम
आरोपियों ने बताया कि 5 जनवरी को थान खम्हरिया स्थित शराब भट्ठी के पास चखना दुकान के समीप मृतक किशन वर्मा को अकेला देखकर हत्या की योजना बनाई गई। पहले उसी स्थान पर मारपीट की गई। फिर चाकू से वार किया गया,जिससे मृतक बेहोश होकर वहीं गिर पड़ा। इसके बाद उसे बाइक क्रमांक CG-07-BV-8064 में बैठाकर पैलपार मुक्तिधाम के पास ले जाया गया। मुक्तिधाम के समीप सुनसान स्थान पर लकड़ी के बत्ते से सभी आरोपी ने बारी-बारी से मृतक पर प्राणघातक हमला किया,जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। हत्या के बाद शव को सुमित जैन के खेत स्थित कुएं तक घसीटकर ले जाया गया,जहां ईंट-कांक्रीट लगे भारी पत्थर को रस्सी से बांधकर शव के साथ कुएं में फेंक दिया गया। ताकि पहचान न हो सके और अपराध छुपाया जा सके।
घटना का रिक्रिएशन कराया
पुलिस द्वारा आरोपियों को घटनास्थल पर ले जाकर पूरी घटना का रिक्रिएशन कराया गया, जहां यह स्पष्ट हुआ कि हत्या कहां की गई और शव को कहां व किस तरह कुएं में फेंका गया। पूछताछ के आधार पर घटना में प्रयुक्त लकड़ी का बत्ता, चाकू, बाइक व रस्सी जब्त की गई। आरोपियों ने यह भी स्वीकार किया कि घटना के समय पहने गए खून से सने कपड़ों को उन्होंने जला कर नष्ट कर दिया था। प्रकरण में तीन नाबालिग को किशोर न्याय बोर्ड में प्रस्तुत किया गया। वहीं, अन्य को कोर्ट में प्रस्तुत कर रिमांड पर भेज दिया गया है।