{"_id":"687a1b1bdfc95130000a35f7","slug":"video-questions-are-being-raised-on-the-electricity-system-in-korba-2025-07-18","type":"video","status":"publish","title_hn":"कोरबा में बिजली व्यवस्था पर उठ रहे सवाल, वहीं बिजली दरों में बढ़ोत्तरी को लेकर कांग्रेस का प्रदर्शन","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
कोरबा में बिजली व्यवस्था पर उठ रहे सवाल, वहीं बिजली दरों में बढ़ोत्तरी को लेकर कांग्रेस का प्रदर्शन
कोरबा ब्यूरो
Updated Fri, 18 Jul 2025 03:29 PM IST
कोरबा बिजली की दरों में बढ़ोतरी के विरोध में "बिजली न्याय यात्रा" कार्यक्रम के तहत कांग्रेस ग्रामीण जिला अध्यक्ष मनोज चौहान के नेतृत्व में लगभग 40 की संख्या विद्युत विभाग कार्यालय पाली पहुंचकर विरोध प्रदर्शन किया गया धरना प्रदर्शन में प्रमुख रूप से कांग्रेस ग्रामीण जिला अध्यक्ष मनोज चौहान, ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष यशवंत लाल, जिला पंचायत सदस्य कौशल नेटी आदि उपस्थित रहे।
कांग्रेस ग्रामीण जिला अध्यक्ष मनोज चौहान मनोज चौहान ने बताया कि बिजली न्याय यात्रा के तहत वह सरकार को जगाना चाहते हैं कि आज वर्तमान में जो बिजली दरों की वृद्धि हुई उसमें सभी वर्गों को काफी नुकसान है खासकर इसमें किसान अधिक प्रभावित हो रहे हैं। पहले से बिजली की दर बढ़ी हुई है और बढ़ने से कहीं ना कहीं आर्थिक नुकसान जरूर होगा इसका कांग्रेस पार्टी विरोध करती है। खेती किसानी और घरों में बिजली दर बढ़ोतरी से काफी असर पड़ेगा इस पर सरकार को ध्यान आकर्षित करने की जरूरत है इसे लेकर आज बिजली विभाग में पदयात्रा रैली निकाल कर ज्ञापन सौंपा गया है। कांग्रेस ग्रामीण जिला अध्यक्ष मनोज चौहान ने ये भी बताया कि ग्रामीण क्षेत्र में बिजली व्यवस्था बद से बदतर हो चली है जहां आय विद्युत व्यवस्था ठप रहती है जिससे लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है कई बार ऐसी स्थिति होती है कि एक-एक सप्ताह तक इस क्षेत्र में बिजली नहीं रहती वही हल्की बारिश और आंधी तूफान आने पर बिजली बंद कर दिया जाता है वहीं विद्युत व्यवस्था बन्द होने के बाद सूचना देने के बाद भी संबंधित विभाग के आधिकारिक कर्मचारी नहीं पहुंचते हैं इन सब बातों को लेकर पहले भी संबंधित विभाग से शिकायत की जा चुकी है लेकिन अब तक उनकी हरकतों में कोई सुधार नहीं आया है।
कुछ दिनों पहले बिजली व्यवस्था को लेकर कटघोरा न मुख्य मार्ग पर कुछ ग्रामीणों ने सड़क पर चक्का जाम कर दिया था जहां मौके पर संबंधित विभाग के अधिकारी कर्मचारी और पुलिसकर्मी पहुंचे और लोगों को समझाइस दी तब जाकर मामला शांत हुआ था। ग्रामीण क्षेत्र ही नहीं शहरी क्षेत्र भी बिजली व्यवस्था से काफी परेशान है जिसे लेकर कई बार लोग आपत्ति दर्ज कर चुके हैं। शहर की कई ऐसे इलाके हैं जहां हल्की बारिश में ही बिजली बंद हो जाती है वहीं बार-बार विद्युत व्यवस्था ठप हो रही है। कोरबा मुख्य मुड़ापार बुधवारी मुख्य मार्ग पर परिसर के काम्प्लेक्स में ट्रांसफार्मर अचानक धुआं उठने लगा और धीरे-धीरे बढ़ने लगा जहां समय रहते स्थानीय लोगों के द्वारा आग पर काबू पाया गया जहां इसकी सूचना संबंधित विभाग को दी गई। वहीं दूसरी घटना कोरबा मुख्य मार्ग शहर के बीच घटी जहा पर बिजली के खंभे में बॉक्स पर शॉर्ट सर्किट के चलते आगजनी की घटना सामने आई। खंबे पर देखते ही देखते आग बढ़ने लगी जहां लोग तमस बिन बनकर देख रहे थे कुछ लोगों ने इसका वीडियो मोबाइल पर बनाकर सोशल मीडिया में वायरल भी किया है। कोरबा के टीपी नगर में कांप्लेक्स में एक बड़ी घटना सामने आई थी जहां दुकान के बाहर इलेक्ट्रिक बॉक्स में आग लगने के बाद पूरे परिसर में आज जाने की घटना सामने आई थी जिसमें तीन लोगों की मौत हुई थी।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।