भारतीय टीम को इसी महीने दक्षिण अफ्रीका के दौरे पर जाना है। 26 दिसंबर से तीन मैचों की टेस्ट सीरीज और 19 जनवरी से तीन मैचों की एकदिवसीय श्रृंखला खेलने जाना है लेकिन इस बीच विराट कोहली और रोहित शर्मा ने टीम और बीसीसीआई दोनों की पेशानी पर बल डाल दिया है।
वनडे टीम की कप्तानी से हटाए जा चुके विराट कोहली वनडे श्रृंखला का हिस्सा नहीं होंगे। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक कोहली पहले ही अपनी अनुपस्थिति के बारे में टीम को जानकारी दे चुके हैं क्योंकि वह अपनी बेटी वामिका का पहला जन्मदिन परिवार के साथ बनाना चाहते हैं। ऐसे में यह तो तय है कि विराट टीम का हिस्सा नहीं हैं। इधर रोहित शर्मा हैमस्ट्रिंग में खिंचाव के चलते 3 हफ्ते के लिए मैदान से दूर हैं और उनकी जगह गुजरात के बल्लेबाज प्रियांक पांचाल को शामिल किया गया है।
आपको बता दें कि दक्षिण अफ्रीका दौरे के लिए रोहित शर्मा को टेस्ट की उप कप्तानी और वनडे की कप्तानी दी गई थी। ऐसे में उम्मीद की जा रही थी कि विराट कोहली और रोहित शर्मा दोनों एक साथ मिलकर इस टीम का हिस्सा होंगे। लेकिन अब यह दोनों ही इस टीम में नहीं होंगे और टीम के साथ साथ बीसीसीआई की भी परेशानी बढ़ी हुई है।
Next Article
Followed