{"_id":"68810c4c7de1b7994d0fc576","slug":"video-eight-bangladeshis-living-illegally-in-gurugram-identified-2025-07-23","type":"video","status":"publish","title_hn":"गुरुग्राम में अवैध रूप से रह रहे आठ बांग्लादेशियों की हुई पहचान","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
गुरुग्राम में अवैध रूप से रह रहे आठ बांग्लादेशियों की हुई पहचान
गुरुग्राम साइबर सिटी में अवैध रूप से रह रहे लोगों की पहचान के लिए दस्तावेज की जांच की जा रही है। पुलिस ने जिले में चार स्थानों पर दस्तावेज की जांच के लिए केंद्र बनाए हैं। इनमें डिटेन किए गए लोगों को रखा गया है। परिवार वालों की ओर से वैध दस्तावेज उपलब्ध कराने और सत्यापन किए जाने के बाद उन्हें छोड़ा जा रहा है। इस क्रम में पुलिस ने गुरुग्राम में रह रहे आठ बांग्लादेशियों की पहचान भी की है। पुलिस ने सेक्टर-40 स्थित सामुदायिक केंद्र में 40, सेक्टर-10 स्थित सामुदायिक केंद्र में 47, बादशाहपुर स्थित सामुदायिक केंद्र में 100 और मानेसर स्थित सामुदायिक केंद्र में 30 लोगों को डिटेन करके रखा है। पुलिस शहर की झुग्गी-झोपड़ियों, निर्माणाधीन साइटों, घरों में काम करने वाली महिलाओं व पुरुषों, रेहड़ी लगाने वालों और किराए पर रहने वालों की पहचान करा रही है। इन लोगों से उनके स्थायी निवास स्थान के बारे में जानकारी लेकर सत्यापन किया जा रहा है कि वे किस राज्य से आए हैं। संबंधित राज्य के स्थायी निवासी हैं या पहले भी किसी अन्य स्थान से आए हैं। इस कार्रवाई में काफी लोग बांग्लादेश के मिले हैं, जो अवैध रूप से गुरुग्राम में रह रहे हैं। गुरुग्राम में कब से रह रहे हैं, क्या-क्या दस्तावेज बनाए हैं सहित अन्य जानकारी संबंधी रिपोर्ट बनाई जा रही है। कई मामलों में सामने आया है कि काफी बांग्लादेशियों और रोहिंग्याओं ने गुरुग्राम का पता देकर अपने आधार कार्ड बनवा लिए हैं। इसमें उन्होंने यहां किराये पर कमरे लेकर स्थानीय पता दर्शाया है और गुरुग्राम के दस्तावेज तैयार करवा लिए। ऐसे में पुलिस विभाग ने मकान मालिकों को भी पूरी जांच के बाद ही कमरे किराए पर देने की बात कही है। वहीं, किराएदार का पुलिस सत्यापन करवाने के लिए भी निर्देश जारी किए हुए हैं।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।