सोसाइटी के आसपास जब से नालियां बनी हैं तब से एक बार भी सफाई नहीं हुई है। सोसाइटी के बाहर नोएडा प्राधिकरण की ओर से झाड़ू नहीं लगाई जाती है। जब कोई सफाईकर्मी नहीं आता है तो मजबूरी में सोसाइटी की अपार्टमेंट ऑनर्स एसोसिएशन (एओए) को ट्वीट करना पड़ता है तब सफाई होती है। सोसाइटी के आसपास रेहड़ी पट्टी वालों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है और नोएडा प्राधिकरण कोई संज्ञान नहीं ले रहा है।
यही नहीं, रोजाना सोसाइटी के बाहर भैंसों और गाय का जमवड़ा लगता है। सुबह शाम निकलना मुश्किल होता है। सेक्टर 74 स्थित ग्रैंड अजनारा हेरिटेज सोसाइटी में रविवार को अमर उजाला संवाद में सोसाइटी निवासियों ने अपनी समस्याएं बताईं। बताया गया कि सोसाइटी में फायर सिस्टम पूरे नहीं हैं इसके लिए नोएडा प्राधिकरण और अग्निशमन विभाग से बातचीत चल रही है। इसके लिए आईआरपी को निर्देश दिए गए हैं। सोसाइटी निवासियों ने बताया कि यहां पर कुल 1747 फ्लैट हैं लेकिन अभी 420 फ्लैटों की रजिस्ट्री होनी बाकी है।
एओए अध्यक्ष अभिनव सैनी ने बताया कि लिफ्ट अधिनियम के तहत लिफ्ट का पंजीकरण करवाना अनिवार्य है इसके लिए आवेदन कर दिया है। मानक अनुसार लिफ्ट के लिए जो सुविधाएं होनी चाहिए वह सभी उपलब्ध हैं। लिफ्ट में ऑटोमेटिक रेस्क्यू डिवाइस सही करवा दिया है। बिजली जाने पर भी लिफ्ट रुकती है तो कैमरे चलते रहते हैं और लाइट भी जलती रहती है। डीजल जेनरेटर को कन्वर्ट करवाने के लिए भी एक कमेटी का गठन कर दिया गया है।
सोसाइटी की एओए सदस्य मंजू राठी ने बताया कि यहां पर बिल्डर की ओर से सभी फ्लैटों के नाम पर पानी का कनेक्शन लिया गया है। ऐसे में गंगाजल भी मिल रहा है लेकिन गंगाजल में भी टीडीएस बहुत हाई रहता है। इससे स्वास्थ्य संबंधी समस्याएं हो रही हैं। वहीं, अश्वनी नैय्यर और नवजोत सिंह ने बताया कि यहां पर आसपास कोई भी सरकारी या जनरल डिस्पेंसरी नहीं है। कोई समस्या होने पर हमें सेक्टर 82 या सेक्टर 11 जाना पड़ता है। यहां पर सेंट्रल गर्वमेंट हेल्थ स्कीम (सीजीएचएस) के तहत डिस्पेंसरी की सुविधा होनी चाहिए।
गाय और भैंसों का रहता जमावड़ा
अनिल टंडन और एसपी गुप्ता ने बताया कि सुबह और शाम सोसाइटी के गेट नंबर 2 के पास जानवरों का जमावड़ा लगा रहता है। यहां पर लोग अपनी गाय और भैंसों को लेकर आते हैं और यहीं पर दूध निकालकर बेचते हैं। इस दौरान यहां पर गंदगी भी होती है। इस संबंध में लगातार शिकायत की गई लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई। सुबह के समय जब हम अपने बच्चों को स्कूल छोड़ने जाते हैं तो सबसे ज्यादा परेशानी होती है। इस दौरान सोसाइटी के एओए संयुक्त सचिव वरुण तोमर, एसआर डोभाल, बीएम जोशी, सुरेश गंभीर, सुरेश दुआ, अनिल, एसपी गुप्ता समेत अन्य लोग मौजूद रहे।
सोसाइटी निवासियों से बातचीत
सोसाइटी के बाहर बनी नालियां और आसपास की सफाई होना बहुत जरूरी है, लेकिन नोएडा प्राधिकरण की ओर से रोजाना सफाई के लिए कोई नहीं आता है। -अभिनव सैनी, एओए अध्यक्ष
सोसाइटी के बाहर एक डिस्पेंसरी का होना बहुत जरूरी है। यहां पर दवाई लेने के लिए भी कोई सुविधा नहीं है। -पायल खुराना, एओए उपाध्यक्ष
सोसाइटी के बाहर अवैध दुकानें लग रही हैं जो हम सबके लिए परेशानी बन रही हैं। जबकि दुकानों के लिए चिह्नित की गई जमीन खाली पड़ी रहती है। -रोहित शर्मा, सदस्य एओए
सोसाइटी के पास लगा मोबाइल टावर भी हम सबके लिए परेशानी बन रहा है। इससे स्वास्थ्य संबंधी समस्याएं होती हैं। -शोभित जैन, एओए सचिव