{"_id":"68a6bd9c8e17228db809eb51","slug":"video-deprived-employees-will-get-another-chance-pending-cases-will-also-be-resolved-soon-2025-08-21","type":"video","status":"publish","title_hn":"वंचित कर्मचारियों को मिलेगा एक और मौका, लंबित मामलों का भी होगा जल्द समाधान","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
वंचित कर्मचारियों को मिलेगा एक और मौका, लंबित मामलों का भी होगा जल्द समाधान
नोएडा ब्यूरो
Updated Thu, 21 Aug 2025 12:03 PM IST
कर्मचारी राज्य बीमा निगम के उप क्षेत्रीय कार्यालय की ओर से सेक्टर 6 स्थित एनईए सभागार के परिसर में स्प्री और एमेनेस्टी योजनाओं को लेकर जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इसकी अध्यक्षता संयुक्त निदेशक नरेंद्र मोहन ओझा ने की।
दीप प्रज्जवलित कर शुरू हुए इस जागरूकता कार्यक्रम में पूर्वी व उत्तर पूर्वी क्षेत्र के बीमा आयुक्त प्रणय सिन्हा बतौर मुख्य अतिथि शामिल हुए। उन्होंने कर्मचारी राज्य बीमा निगम द्वारा लागू स्प्री (स्कीम ऑफ प्रमोशन ऑफ रजिस्ट्रेशन ऑफ एम्पलॉयर्स एंड एम्पलॉयी) और एमनेस्टी योजनाओं के बारे में जागरूक करते हुए बताया, इन दोनों ही योजनाओं का उद्देश्य अधिक से अधिक नियोक्ताओं और कर्मचारियों को आसानी से सामाजिक सुरक्षा कवरेज में लाना व लंबित विधिक विवादों का सहज समाधान सुनिश्चित करना है। उन्होंने आगे बताया, कर्मचारी राज्य बीमा के द्वारा दिए जाने वाले विभिन्न लाभों में से एक लाभ आश्रित हितलाभ है जिसके अंतर्गत यदि बीमित व्यक्ति की कार्य के दौरान मृत्यु हो जाती है तो उसके आश्रितों को विभाग द्वारा मासिक पेंशन प्रदान की जाती है। सेमिनार के दौरान बीमित स्व सोविन्द्र, स्व सौरभ प्रजापति तथा स्व राम भजन के आश्रितों को पेंशन का स्वीकृति आदेश प्रदान किया गया। उप निदेशक पीयूष जोशी, उप निदेशक मृत्युंजय शर्मा, उप निदेशक पंकज कुमार ने दोनों योजनाओं को विस्तृत तरीके से बताया और सहायक निदेशक आलोक कुमार चौधरी ने अंत में सभी को संबोधित किया।
संयुक्त निदेशक नरेंद्र मोहन के अनुसार स्प्री योजना का उद्देश्य उन कर्मचारियों को बीमा निगम से जोड़कर लाभ दिलाना जो बीमा निगम की योजना से वंचित रह गए या किसी कारणवश वह लाभ उठाने में अक्षम हैं, ऐसे कर्मचारियों को इसी योजना के तहत ही बीमा निगम से जोड़कर लाभ दिलाया जाएगा। इसके अलावा एमेस्टी योजना के तहत जो मामले किसी कारणवश लंबित हैं या फिर उनका भुगतान लंबे समय से रुका हुआ है, उन सभी मामलों का समाधान इस योजना के तहत जल्द से जल्द किया जाएगा।
सेमिनार में शामिल हुए नोएडा एंटप्रेन्योर एसोसिएशन के अध्यक्ष विपिन कुमार मल्हन ने कहा, इन दोनों योजनाओं से कर्मचारियों को राहत मिलने के साथ साथ नए कर्मचारियों को निगम से जुड़ने का मौका मिल सकेगा। एनईए के महासचिव व कारोबारी वीके. सेठ ने कहा, निगम की यह योजनाएं सराहनीय हैं। एनईए के कोषाध्यक्ष शरद जैन योजनाओं का स्वागत करते हुए सभी सदस्यों से इसका लाभ लेने के लिए आह्वान किया गया। इस मौके पर कई कारोबारी, कंपनियों के प्रतिनिधि समेत अन्य लोग मौजूद रहे।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।