{"_id":"68a6bc9baf9b4963790927a6","slug":"video-lack-of-facilities-in-bakhtawarpur-village-of-noida-people-told-about-the-problems-here-2025-08-21","type":"video","status":"publish","title_hn":"बदहाली से जूझ रहा नोएडा का बख्तावरपुर गांव, अमर उजाला संवाद में लोगों ने बताई समस्याएं","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
बदहाली से जूझ रहा नोएडा का बख्तावरपुर गांव, अमर उजाला संवाद में लोगों ने बताई समस्याएं
नोएडा ब्यूरो
Updated Thu, 21 Aug 2025 11:58 AM IST
नोएडा के बख्तावरपुर गांव बदहाली से जूझ रहा है। यहां पीने के पानी से लेकर जलभराव और गंदगी से जनता परेशान है। यहां पर लंबे समय से यह समस्या बनी हुई है, लेकिन प्राधिकरण कोई सुनवाई नही कर रहा है, यह बात ग्रामीणों ने अमर उजाला संवाद में रखी।
सेक्टर 127 स्थित बख्तावरपुर गांव में मंगलवार को अमर उजाला संवाद का आयोजन किया गया। इस दौरान बड़ी संख्या में ग्रामीण कार्यक्रम में शामिल हुए। जहां उन्होंने अपनी समस्याएं बेबाकी से रखी। जहां उन्होंने बताया, यहां पर सालों पहले पड़ी पानी की पाइपलाईन जगह जगह डैमेज हो चुकी है। ऐसे में अक्सर या तो पानी नहीं आने की समस्या बनी रहती है या फिर गंदा पानी सप्लाई होने की समस्या बनी रहती है। उनका कहना है कि कम से कम साफ पीने का पानी ग्रामीण को मुहैया होना चाहिए। वह मोल का पानी पीने को मजबूर हैं। इसी तरह यहां पर सीवर की लाइन भी जगह जगह डैमेज होने से अक्सर जलभराव की स्थिति बनी रहती है। अन्य ग्रामीणों ने बताया, यहां से नोएडा ग्रेनो एक्सप्रेसवे की सर्विस लाइन से ही गांव का प्रवेश है। यहां पर कोई स्पीड ब्रेकर न होने के कारण अक्सर लोग दुर्घटनाओं के शिकार हो जाते हैं, मांग है कि स्पीड ब्रेकर बनवाए जाएं। इसके अलावा गांव में करीब ढाई हजार लोगों की आबादी है। पूरे गांव में करीब 10 सफाई कर्मचारी नियुक्त हैं, अपनी मनमानी के चलते साफ सफाई नही होती है। वहीं कूड़ा गाड़ी भी बिना एनाउंस किए ही गांव से निकल जाती है, ऐसे में हर घर से कूड़ा भी नही उठ पाता है। इसी तरह यहां बारात घर और ओपन जिम का मेंटेनेंस नही हुआ है। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र न होने से कई किलोमीटर दूर जाकर अस्पतालों का रुख करना पड़ता है।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।