Hindi News
›
Video
›
Delhi NCR
›
Noida News
›
Residents protested against the non functioning of STP club house parking and other facilities have not been provided till now
{"_id":"68c6b4bb299d663475027daf","slug":"video-residents-protested-against-the-non-functioning-of-stp-club-house-parking-and-other-facilities-have-not-been-provided-till-now-2025-09-14","type":"video","status":"publish","title_hn":"एसटीपी के काम नहीं करने पर निवासियों ने जताया विरोध, क्लब हाउस, पार्किंग से लेकर अन्य सुविधाएं अब तक नहीं मिली","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
एसटीपी के काम नहीं करने पर निवासियों ने जताया विरोध, क्लब हाउस, पार्किंग से लेकर अन्य सुविधाएं अब तक नहीं मिली
नोएडा ब्यूरो
Updated Sun, 14 Sep 2025 05:57 PM IST
ग्रेटर नोएडा में हाल ही में सोसाइटी के एक टॉवर में आग लग गई। आग लगने पर फायर के कोई भी उपकरणों ने काम नहीं किया। निवासियों ने अपने घरों से पानी लाकर आग पर काबू पाया। इसके साथ ही एसटीपी, कूड़े का निस्तारण, पानी की बर्बादी सहित कई मुद्दों को रविवार को अमर उजाला संवाद के दौरान राधा स्काई गार्डन सोसाइटी के निवासियों ने उठाया। निवासियों का कहना है कि बेसमेंट में लीकेज और सीपेज के कारण सरिया गलने लगी है। कई बार जिम्मेदारों को अवगत कराया गया, लेकिन कोई सुनने को तैयार नहीं है। निवासियों को प्रतिदिन अपने साथ कोई न कोई अनहोनी का खतरा सताता रहता है। निवासियों ने बताया कि बिजली के बिल के नाम पर दोहरी मार पड़ रही है। वीकैम चार्ज एनपीसीएल की ओर से वसूला जा रहा है। जबकि मेंटेंनेस के रुप में भी बिजली का बिल लिया जा रहा है। निवासियों से अवैध रुप से वसूली की जा रही है। उन्होंने बताया कि पानी की बर्बादी सोसाइटी में हो रही है। टंकियों में बाल्व नहीं लगाए गए हैं। पानी भर जाने के बाद कोई बंद करने वाला नहीं है। फोन करने के बाद भी मेंटेनेंस की टीम की ओर से पानी की सप्लाई को बंद नहीं किया जाता है। कुत्ते सोसाइटी में निवासियों के लिए आफत बन गए हैं। हर दिन किसी न किसी को अपना शिकार बना रहे हैं। प्राधिकरण को जल्द से जल्द इनकी कोई व्यवस्था करनी चाहिए।
कूड़े का नहीं हो रहा निस्तारण
निवासियों ने बताया कि सोसाइटी में कूड़े का निस्तारण नहीं किया जा रहा है। पार्किंग में कूड़े की बदबू के कारण कोई जाता ही नहीं है। उनका कहना है कि एसटीपी भी काम नहीं कर रही है। खुले में गंदा पानी बहाया जा रहा है। तीन लाख रुपये पार्किंग के नाम से ले लिए गए,लेकिन अब तक पार्किंग नहीं लोगों को मिल पाई है। गंदा पानी भरे होने के कारण सोसाइटी में डेंगू के मरीज बढ़ते जा रहे हैं।
सोसाइटी में आग बुझाने की कोई व्यवस्था नहीं है। हर टॉवर के उपकरण खराब हैं। - सत्यव्रत गुप्ता
पानी की बर्बादी सोसाइटी में लंबे समय से हो रही है। तत्काल इसे रोका जाना चाहिए। - अर्चना सिंह
वीकैम के नाम पर लोगों को ठगा जा रहा है। एनपीसीएल और बिल्डर दोनों ओर से निवासियों से वसूली की जा रही है। - मनोज कक्कड़
बेसमेंट में लीकेज व सीपेज के कारण सोसाइटी का इंफ्रा कमजोर हो रहा है। किसी भी दिन कोई घटना घट सकती है। - सत्य प्रकाश यादव
क्लब से लेकर कोई भी अन्य सुविधा लोगों को नहीं मिल रही है। - अनिल वार्ष्णेय
एसटीपी व कूड़े निस्तारण की कोई भी व्यवस्था सोसाइटी में नहीं हैं। प्रदीप कुमार सक्सेना
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।