Hindi News
›
Video
›
Delhi NCR
›
Nuh News
›
A 22 year old woman died after drowning in a pond in Sirauli village an eight-month old girl narrowly escaped
{"_id":"68ac586dfd9abdb70705cd8e","slug":"video-a-22-year-old-woman-died-after-drowning-in-a-pond-in-sirauli-village-an-eight-month-old-girl-narrowly-escaped-2025-08-25","type":"video","status":"publish","title_hn":"सिरौली गांव में जोहड़ में डूबने से 22 वर्षीय महिला की मौत, आठ माह की बच्ची बाल-बाल बची","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
सिरौली गांव में जोहड़ में डूबने से 22 वर्षीय महिला की मौत, आठ माह की बच्ची बाल-बाल बची
जिले के सिरौली गांव में मंगलवार सुबह दर्दनाक हादसा हो गया। गांव की 22 वर्षीय महिला चांदनी पत्नी जावेद की जोहड़ में डूबने से मौत हो गई। महिला की गोद में आठ माह की बच्ची थी, लेकिन बच्ची को परिजनों ने सुरक्षित पा लिया। हादसे के बाद गांव में मातम पसरा हुआ है। जानकारी के अनुसार मंगलवार तड़के करीब छह बजे चांदनी अपनी आठ माह की बच्ची को लेकर शौच के लिए घर से बाहर निकली थी। गांव के रास्तों पर इन दिनों भारी जलभराव है। महिला बच्ची को जोहड़ किनारे जमीन पर बैठाकर खुद शौच के लिए जैसे ही आगे बढ़ी, उसका पैर फिसल गया और वह जोहड़ में गिर गई। पानी गहरा होने के कारण वह बाहर नहीं निकल सकी और डूब गई।
परिजनों ने बताया कि करीब एक घंटे तक जब चांदनी घर नहीं लौटी तो उन्हें चिंता हुई। उन्होंने उसकी तलाश शुरू की। इसी दौरान किसी परिजन की नजर जोहड़ किनारे बैठी बच्ची पर पड़ी। शंका होने पर परिजन पानी में झांककर देखने लगे। तभी उन्हें चांदनी का शव पानी में तैरता हुआ दिखाई दिया। परिजनों ने किसी तरह शव को बाहर निकाला और तुरंत पुलिस को सूचना दी। सूचना मिलते ही पुलिस टीम मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए मांडी खेड़ा के अल-आफिया अस्पताल भिजवा दिया। पुलिस ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है। प्रथम दृष्टया यह हादसा प्रतीत होता है। गांव वालों का कहना है कि सिरौली गांव में लंबे समय से जलभराव की समस्या बनी हुई है। चारों तरफ पानी भरा रहने के कारण लोगों को भारी परेशानी उठानी पड़ रही है। कई रास्ते बंद पड़े हैं और आए दिन हादसे का डर बना रहता है। ग्रामीणों ने प्रशासन से मांग की है कि गांव से पानी निकासी की स्थायी व्यवस्था की जाए ताकि इस तरह की दुखद घटनाओं की पुनरावृत्ति न हो।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।