लोकप्रिय और ट्रेंडिंग टॉपिक्स
क्यूबा में नए अध्याय की शुरूआत हो चुकी है। मिगेल डियाज-कैनल को क्यूबा का नया राष्ट्रपति चुना गया है। क्यूबा क्रांति के बाद ये पहला मौका है जब क्यूबा की सत्ता किसी ऐसे शख्स के हाथों में है जो कास्त्रो परिवार का नहीं है। इस रिपोर्ट में आपको बताते हैं कि आखिर कौन हैं क्यूबा के नए राष्ट्रपति मिगेल डियाज-कैनल।