Hindi News
›
Video
›
Haryana
›
Fatehabad News
›
Panchayati Raj workers did Shramdaan on the death anniversary of former Prime Minister Rajiv Gandhi in Tohana, Fatehabad
{"_id":"682d992345ba64d06c00bdf8","slug":"video-panchayati-raj-workers-did-shramdaan-on-the-death-anniversary-of-former-prime-minister-rajiv-gandhi-in-tohana-fatehabad-2025-05-21","type":"video","status":"publish","title_hn":"फतेहाबाद के टोहाना में पूर्व प्रधानंत्री राजीव गांधी की पुण्यतिथि पर पंचायती राज कार्यकर्ताओं ने किया श्रमदान","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
फतेहाबाद के टोहाना में पूर्व प्रधानंत्री राजीव गांधी की पुण्यतिथि पर पंचायती राज कार्यकर्ताओं ने किया श्रमदान
पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी की पुण्यतिथि पर टाउन पार्क टोहाना में राजीव गांधी पंचायती राज के प्रदेश सचिव रमेश डांगरा के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं द्वारा पूर्व प्रधानमंत्री को श्रद्धांजलि अर्पित करके श्रद्धापूर्वक नमन किया।
इस दौरान शहर के टाउन पार्क में पूरी टीम ने श्रमदान कर पार्क की सफाई के तहत शहीदों की प्रतिमाओं को साफ किया। रमेश डांगरा ने बताया कि पूर्व प्रधान मंत्री राजीव गांधी ने भारत के विकास के लिए अपनी दूरदर्शी सोच और आधुनिक सोच से देश को नई दिशा दी।
सूचना क्रांति, पंचायती राज सशक्तिकरण और युवाओं को आगे बढ़ाने की उनकी पहल आज भी प्रेरणा का स्रोत है। उनकी सेवा, समर्पण और बलिदान को हम हमेशा याद करते रहेंगे।
राजीव गांधी वह नेता थे जिन्होंने भारत में कंप्यूटर और टेलीकॉम क्रांति की नींव रखी। उन्होंने युवाओं को सिर्फ एक वोट बैंक नहीं बल्कि देश के निर्माणकर्ता के रूप में देखा। उनकी सोच में साफ दिखता है कि उन्हें तकनीक और युवाओं की शक्ति पर कितना भरोसा था।
उन्होंने सूचना क्रांति की शुरुआत करते हुए देश को डिजिटल युग की ओर बढ़ाया। राजीव गांधी के अनुसार शिक्षा सिर्फ किताबों तक सीमित नहीं होनी चाहिए, बल्कि वह एक ऐसा औजार हो जो सोचने की ताकत दे,सवाल उठाने की हिम्मत दे। उनकी इस सोच ने भारत में शिक्षा नीति के ढांचे को आधुनिक बनाने में अहम भूमिका निभाई। राजीव गांधी ने युवाओं को लोकतंत्र में भागीदार बनाने की दिशा में कार्य करते हुए 18 साल की उम्र में मतदान का अधिकार देकर युवाओं को राजनीतिक रूप से सशक्त किया, हम उस महान नेता को श्रद्धांजलि अर्पित करते हैं जिन्होने भारत को 21वीं सदी की ओर अग्रसर किया। इस दौरान भाजपा की तिरंगा यात्रा पर भी कटाक्ष किया। इस अवसर पर मास्टर जगदीश, राजवीर सोनी, कृष्ण भडिया, संजय कुमार, राकेश महरिया, सागर हरिका व अन्य कार्यकर्ता मौजूद रहे।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।